Sacchi dosti shayri| सच्ची दोस्ती शायरी 2 line
Dil me kuch nahi bacha dard ke siwa.
Aankho me aata nahi koi aasu ke siwa.
Dost tum sath mat chorna mera.
Zindagi me kuch bacha nahi teri dosti ke siwa.
--------------------------------------
कुछ लाइन दोस्ती के नाम
Dosti to aj bhi hai bas duriyan thodi badh gayi hai.....!
Baate to ab bhi Hoti hai bas Andaz badal Gaye hai.....!
😊😊😊
--------------------------------------
जिगरी दोस्त शायरी
✨❤️✨
"Dil ke rishton mein gehraiyon ka ehsaas hota hai,
Mohabbat ki aag mein jazbaat hota hai,
Dosti ka rishta anmol hota hai,
Jaise chaand sitaron ka saath hota hai
--------------------------------------
सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
✨"Dosti ka rishta gehra hota hai,
Dil se juda hota hai,
Har pal saath nibhane wale,
Sachhe dost hi hote hai."✨
--------------------------------------
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
इस दुनिया से थोड़ा संभल कर
रहा करो मेरे दोस्त...
यहां लोग खुशियां छीन कर के कहते है
खुश रहो ...।।
--------------------------------------
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन Attitude
एक चाहत होती है,
दोस्तों👬के साथ जीने की जनाब...
वरना पता तो हमें भी है"कि"
मरना अकेले ही हैं...!❤️
--------------------------------------
सच्ची दोस्ती शायरी DP
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नहीं रखते
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते हैं!!😍
--------------------------------------
जिंदगी दोस्ती शायरी
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो यारों,
मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे…!
और हमने अपने नसिब से ज्यादा अपने दोस्तो पर भरोसा किया है,
और नसिब तो बहोत बदले, लैकिन मेरे दोस्त अब भी वहि है.!!!😊😁🔥✅
--------------------------------------
अनमोल दोस्त शायरी
दोस्त को हरा कर जो बाजी जीती गई हो,
उसे मैं हार मानता हु.... 2
और दोस्त चाहे कितना भी पक्का क्यों ना हो दुश्मन के साथ बैठने वाले को मैं गद्दार मानता हु! 😎😎🤘🤘✅
--------------------------------------
सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्ती हो या दुश्मनी हम मन लगाकर निभाते हैं कि दोस्ती हो या दुश्मनी हम मन लगाकर
निभाते हैं.....
और तुम औकात की बात मत करो तुम जैसों की बोली हमारे नौकर लगाते हैं! 🔥😈
--------------------------------------
सच्ची दोस्ती शायरी Girl
जिसकी हर बात दिल को खुश करे दें,
वो दोस्त वो यार कहाँ मिलेगा,
काम छोड़ो, नए साल की पार्टी करते हैं
यह मौक़ा बार-बार कहाँ मिलेगा।
--------------------------------------
जो बदल जाए वो यार कैसा, जो छोड़ जाए वो साथ कैसा
और लोग कहते हैं तुझे प्यार फिर से होगा
के लोग कहते हैं तुझे प्यार फिर से होगा
लेकिन जो फिर से हो जाए वो प्यार कैसा.. 😢💯🥀✅
--------------------------------------
रास्ते बदल जाने से दोस्ती खत्म नहीं होती मेरे दोस्त..!
हम कल भी दोस्त थे आज भी दोस्त है और कल भी दोस्त रहेंगे..!!
🤗❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box