Shayari for crush in Hindi
तेरे नाम को मेरे नाम का सहारा चाहिए,,,
समझ गए हो या कोई और इशारा चाहिए...
----------------------------------
कहाँ तक रोकोगे हमारी मोहब्बत को..
हमारा वजूद दिमाग में नहीं दिलो में राज करने वाला है।
----------------------------------
Shayari for crush boy
इश्क हो अगर तो बेचैन होना जरूरी है..
महोब्बत के मरिजो पर सुकून अच्छा नहीं लगता..
----------------------------------
2 line love Shayari in English
कहा से लाऊ वो लफ्ज़, जो तुझे सुनाई दे..
दुनिया देखे चांद को, मुझे सिर्फ तू दिखाई दे...।।
----------------------------------
2 Line shayari for crush in Hindi for Girl
मेरी मोहब्बत की ना सही मेरे सलीक़े की तो दाद दे,,,
तेरा ज़िक्र रोज करता हूंँ तेरा नाम लिए बग़ैर...
----------------------------------
खामोशी भी समझता नही ....
सवाल भी हजार हैं उसके...
----------------------------------
First crush Shayari in Hindi
आंखों ने कहा देखलूं उसे .....
अरे जाने दो बाते उसकी लाज़वाब हैं 🙈😍
----------------------------------
क्रश इन हिंदी
हमने महबूब की तारीफ कुछ इस तरह की,
रात भर चांद भी नहीं दिखा।
----------------------------------
2 Line Shayari for crush in English
तेरी खूबसूरती की खबर ना दे पाएंगे ये आईने,
कभी मेरी आँखों के पास आकर पूछो तुम कितनी खूबसूरत हो।
----------------------------------
आज भी तेरा इंतज़ार रहेगा ,
हाथ में पतंग और चरखा रहेगा,,
हो सके तो आज सुलझा लेना दिल की डोर ,
प्यार की हवा चली है तेरी ओर तेरी ओर ।।।।🍀🥀
----------------------------------
2 Line Shayari for Crush in Hindi
कैसे कह दूं इश्क़ नहीं है तुझसे,
मेरे लिए तो इश्क़ का मतलब ही "तुम" हो...❤️💐
----------------------------------
हंसना सिखाया हैं तूने.......
तुझे कभी रोने नहीं दूंगा 🫂🥀
----------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में
तुम बताओ कैसे इकरार करू तुम्हे..
बोल देना सब कुछ नही होता क्या ...?
----------------------------------
Crush Shayari in English
कुछ जो अल्फाज है तेरे नाम हैं ..🌺🍁🪻
रातों को जाग के... दिन के उजालों में..
इश्क की पुकार को... दिलो की धार को...
सदाबहार की पुकार को हर शामको....
कितना कुछ कहा एक तेरे प्यार को ......
----------------------------------
शायरी लव रोमांटिक
मैं बस इतना जानता हूं तुम मुनाफिक हो,
मुझसे वादा करके घर किसी और का बसाया तुमने।
----------------------------------
तुम कहो ना मैं खास हु आपका ...
मेरे कान तरस रहे हैं सुने को ....
----------------------------------
लव शायरी हिंदी में
कभी आओ किसी रोज़ हमसे यूँ ही मिलने,
पाबंदियां शहर में है. हमारे ख्वाबों में नहीं
----------------------------------
2 line shayari for crush in Hindi for Boy
बहुत उधारियाँ हैं तुम पर
कभी तो कर्ज़ अदा कर जाओ
यूँ मुफ़्त में रहते हो हमारे दिल में
कभी तो बिल अदा कर जाओ
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box