शायरी लव हिंदी फोटो | shayari love hindi photo

0

शायरी लव हिंदी फोटो | shayari love hindi photo 

शायरी लव हिंदी फोटो | shayari love hindi photo

कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है…
मेरी रग-रग मे तेरी महोब्बत सफ़र करती हैं
----------------------------------------
उसके मीठे होंठ और मुझे शुगर का रोग...
हकीम साहब तुम रहने ही दो हमसे नहीं होता परहेज
----------------------------------------
प्यार भरी शायरी डाउनलोड
कुछ रहम कर जिंदगी ,
थोड़ा संवर जाने दे ,
तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे
पहले वाला तो भर जाने दे....
----------------------------------------
रिश्तों की चाय में शक्कर ज़रा
नाप के ही रखना ए दोस्त......☕️
फीकी हुई तो स्वाद नहीं आएगा
ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा......
----------------------------------------
दर्द शायरी फोटो
है अगर चाहत, तो खुलकर बता दीजिए.....
हे मोहब्बत, तो घर का पता दीजिए.....
फिर मिले या ना मिले जिंदगी के सफर में....
या फिर मिलना हो, तो नंबर बता दीजिए....🤭💜
----------------------------------------
उस मीरा के भजनों में गुम हैं सारे
राणा के छाले न देखे कोए
ज़हर का प्याला भेजा जिसने
उसकी दशा न पूछे कोए
इज्ज़त खो कर पा गई मीरा कृष्ण को
अपने को मीरा बनने दे ना कोए
----------------------------------------
लव शायरी फोटो डाउनलोड
लकीरें हदों की,, बताती हैं कितने शरीफ हैं हम
तुम्हें देख के लकीरें मिटाने का दिल करता है😘
----------------------------------------
कमियाँ सबमें होती हैं ..
.. मुझ’में भी है, ‘बस तुम्हारी’ .. !!
----------------------------------------
सुंदर फोटो शायरी
तुम्हे देखता हूँ तो दिल में उतरने  का जी..... करता हैं,,
ग़ज़ल को इतने खूबसूरत लिबास में पहले नहीं देखा।।❣❣
----------------------------------------
उसकी यादें उसकी बातें
रह रह कर याद आती हैं
कुछ तो था उसमें
वरना थोड़े,, यूं ही कोई सताती है
----------------------------------------
लव शायरी फोटो HD
साँस थम जाती है पर जान नहीं जाती;
दर्द होता है पर आवाज़ नहीं आती;
अजीब लोग हैं इस ज़माने में ऐ दोस्त;
कोई भूल नहीं पाता और किसी को याद नहीं आती।
----------------------------------------
किसी की कमी जब
महसूस होने लगे,🌹🌹
तो समझो ज़िंदगी में उसकी मौजूदगी♥️♥️
बहुत गहरी हो चुकी है  ..!!🌻🌻🌻🌻🌻
----------------------------------------
प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती
बाज आजा ए दिल
क्यों उनकी तरफ बढ़ जाता है।
उनके लिए प्रेम पैरों की बेड़ियां है
और हमारे लिए मुकम्मल आज़ादी।।
----------------------------------------
ना जाने कौन से किस्से में
मिल जाएं जीवन के किस हिस्से में
संपूर्ण होगा या नहीं प्रेम हमारा
तुम में हम और हम में तुम
यही है प्रेम का सार हमारा
----------------------------------------
लव प्यार फोटो
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना..
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो..!!
----------------------------------------
बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगे
देखते हैं कब तुमको याद आएंगें..!!
कोई तो गिनती होगी मेरी भी कहीं सनम
किसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें....!!!!
----------------------------------------
खूबसूरत शायरी डाउनलोड
मिले तो तुम बहुत कम थे,
फ़िर याद क्यूँ इतना आते हो.....??
----------------------------------------
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना..
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो..!!
----------------------------------------
नई शायरी फोटो
मुझे पाना जरूरी नही
मेरा होना काफी हैं।।😊
----------------------------------------
बैठकर ख़ामोश, आजमाएंगे
देखते हैं कब तुमको याद आएंगें..!!
कोई तो गिनती होगी मेरी भी कहीं सनम
किसी के नाम के बाद, हम भी आएंगें....!!!!
----------------------------------------
शायरी फोटो कॉम Attitude
काश फिर मिलने की वजह मिल जाए!
साथ जितना भी बिताया वो पल मिल जाए!
चलो अपनी अपनी आँखें बंद कर लें!
क्या पता ख़्वाबों में गुज़रा हुआ कल मिल जाए!
----------------------------------------
एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना,
सुबह होने को है मौहौल बनाए रखना,
कौन जाने वो किस गली से गुज़रे,
हर गली को फूलो से सजाए रखना!
♥️♥️🌺♥️♥️🌺♥️♥️🌺♥️♥️🌺♥️♥️
----------------------------------------
शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना..
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो..!!
----------------------------------------
तेरे आने जाने में खर्च होता है इंटरनेट बहुत
ना जाने क्यूं जाने का झंझट किया करती है
हमारे घर आ जाओ वाईफाई का पासवर्ड खुद रख लेना😜😘
----------------------------------------
इश्क़ के मायने
तुझी से सीखे हैं मैंने
अब तुझी से बेपनाह
मोहब्बत ना हो तो क्या हो।
----------------------------------------
हद करती हैं देवीजी आप प्रेम करते हैं आपसे
पराकाष्ठा तक नहीं पहुंचे तो क्या,,
प्रेम अत्यंत पावन है हमारा
बिल्कुल आपके समान
----------------------------------------
मुझे नहीं पता कि कितनी मुहब्बत ह तुम से ,
मुझे आज भी लोग तुम्हारी कसम देकर मना लेते h 🖤
----------------------------------------
हम यूं ही नहीं मुस्कुराते किसी के साथ
कुछ तो खास बात होगी तुम में❤️❤️
----------------------------------------
Kal khwab mai dekha,
maine unhe apne,
Ki wo aj fir ayenge
Sochte sochte he subah ho gyi..
----------------------------------------
बड़ी शिद्दत से किया रुसवा उसने दोस्तों,
कि साँस भी ना रुकी और मौत भी आ गई
----------------------------------------
भटकता फिर रहा था गम,लिपट कर मुझसे ये बोला,
कहा जाऊ तुझी को शहर भर में जानता हूं ...🤔🤔😒
----------------------------------------
बस इतनी सी ख्वाहिश है..!
तेरे एहसासो में घर बना लूँ....!!
----------------------------------------
दिल से करू या दिमाग से ....
लफ़्ज़ों से करू या इशारों से...
अब तू ही बता इजहार करूं
या समझ जाओगे....
----------------------------------------
रिश्ते काँच सरीख़े हैं,
टूट कर बिखर ही जाते हैं...
समेटने की ज़हमत कौन करे,
लोग काँच ही नया ले आते हैं...
----------------------------------------
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।
----------------------------------------
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
----------------------------------------
तेरा ज़िक्र भर होने से
चेहरे पर मुकुराहट आ जाती है
और तुम कहती हो
इश्क को ज़रा छुपा कर रखो
----------------------------------------
दिल में खुशी है तेरा होने की
तेरे हर एहसास में मेरा ज़िक्र होने की
तुझसे दूर ही सही
फिर भी सिर्फ तुझे हक देने की❤️

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !