shayari photo | लव शायरी फोटो

0

 shayari photo | लव शायरी फोटो 

shayari photo | लव शायरी फोटो

जख्म दिल के दवा से नही भरते साहब 

मोहब्बत का इलाज भी मोहब्बत ही है..!!

--------------------------------------

तेरी हसरत थी कि मैं हमेशा तेरा रहूं,

अब तूने ही छोड़ा है ये बात किससे कहूं!💔😥

--------------------------------------
नई शायरी फोटो
कुछ लोग समझदार तो बहुत होते हैं ,

मगर सामने वाले को समझते नहीं!😭

--------------------------------------

वो मुझे अपनी मजबूरियां बताकर 

किसी और के लिये आनलाईन रहती है ।।

--------------------------------------
अपनी फोटो पर शायरी Love
दिखाने से बेहतर छुपा कर रखो,

दर्द गुस्सा प्यार रिश्ता और जज्बात

--------------------------------------

ये...मोहब्बत भी आग जैसी है...

लग जाये तो बुझती नहीं और बुझ जाए तो जलन होती है..!!💔

--------------------------------------
दर्द शायरी फोटो
किसी और का होके दोबारा ना आना मेरी तरफ..!

जो सबके हो जाए, हम देखते नहीं उनकी तरफ..!! 😒

--------------------------------------

तमाशा ज़िन्दगीं का हुआ,

कलाकार सब अपने निकलें..!! 💔😒

--------------------------------------
अपनी फोटो पर शायरी Attitude
अपने राज अपने तक ही रखा करो.

यहां दोस्तों के भी दोस्त हुआ करते हैं..!! 🙏

--------------------------------------

मंज़िल मौत है... 

सफ़र के मज़े लो......🙏

--------------------------------------
सुंदर फोटो शायरी
उसे बयाँ करूँगा ज़ायके में

लिखूँगा की वो चरस जैसी थी

--------------------------------------

मेरी हजार उलझनों के बीच, 

तेरा इंतज़ार करना इश्क़ है !

--------------------------------------
Dp shayari pic
बदल दिया है मुझे मेरे चाहने वालो ने

वरना मुझ जैसे शख्श में इतनी खामोशी कहा थी..😔

--------------------------------------

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब.

लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है.🥀

--------------------------------------
फेसबुक पर फोटो पर शायरी
चीख़ कर दर्द बताऊँ और मज़ाक बन जाऊं,

बेहतर है रो लूँ ख़ुद ही मैं और राख़ बन जाऊं….!! ✍️

--------------------------------------

वो जिन्हें मिल गई मन चाही मोहब्बत ।

 उनसे कहना दुआएं हमारे लिए भी कर दें।। 🙏

--------------------------------------
Shayari Photo, Hindi
जिनका मिलना किस्मत में नही होता,

उनसे मोहब्बत कसम से कमाल की होती है 💔

--------------------------------------

कई बार और कोई विकल्प ही नहीं होता

सिवाय चुपचाप बैठे रहने के 🥺

--------------------------------------
शायरी वॉलपेपर
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते

पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ 💔

--------------------------------------

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,

ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !! 😒

--------------------------------------
Shayari photo Love
तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,

हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा 😕

--------------------------------------

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे 

खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया 💔🥺

--------------------------------------
New Shayari image
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि 

लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।

--------------------------------------

वो मुरीद है मेरी मोहब्बत के,

ये बात अलग कि वो बयां नहीं करते।

--------------------------------------
Shayari image Hindi
जिसपे मरती है उसे मुड़कर नहीं देखती वो..

और जिसे मारना हो उसे यार बना लेती है .!!😣

--------------------------------------

दिल भर सा गया है इस मतलबी दुनिया से जनाब.

लगता है जिंदगी का आखिरी मोड़ आ गया है.🥀

--------------------------------------
शायरी वॉलपेपर
खुद को होशियार समझता हूं मगर! 

इंसान पहचानने में हमेशा गलती कर देता हूं

--------------------------------------

बहुत समझदार हो गए हैं लोग,

रिश्ता वहीं रखते हैं जहां मतलब होता है.

--------------------------------------
Shayari image Best
वो तस्वीरें जो तुम्हारी ख़ातिर खींची गई थी,

उन तस्वीरों में भी कमबख़्त गज़ब का नूर था ... !!

--------------------------------------

रोज़ इक ताज़ा शेऱ कहां तक लिखूं तेरे लिए, 

तुझमें तो रोज़ ही एक नयी बात हुआ करती है !

--------------------------------------
shayari photo
ऊब चुका हूं,मैं इस प्यार-व्यार से,

अब बेहतरीन नफ़रत वाली चाहिए  !!

--------------------------------------

कपड़ो सा इश्क हैं,

हर रोज जमाने को नया चहिये।

--------------------------------------

उसकी मोहब्बत का हर रंग मेरी रूह में उतर गया,

उसे सोचना उसे चाहना मेरी आदत में बदल गया..

--------------------------------------

नाम कमाना पड़ता है,

खैरात में तो बदनामी मिलतीं है ..🍁

--------------------------------------

क्या कहें किस कदर किसे खोने से डरते हैं,

यही बात है,के अब किसी के होने से डरते हैं...!!

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !