लव शायरी फोटो डाउनलोड | love shayri photo download
मेरी किस्मत में तूँ है और तूँ ही रहेगी
दूँगा प्यार इतना ख़ुदा से भी शुक्रिया कहेगी
-------------------------------------
तेरे नाम से मेरे आँसु रुक जाते है
तुझे देखने से नख्से-ए-क़दम सब झुक जाते है
-------------------------------------
ए जाने वाले सुन ज़रा
हमें क्यों बीच सफर में अकेला छोड़ गया
पहले बना दिया ख्वाबों के महल दिल में
फिर एक झटके में सब तोड़ गया
-------------------------------------
प्यार भरी शायरी डाउनलोड
ए ज़िंदगी मुझे अब तेरी जरूरत नही
जा तुझे जहाँ जाना है
मुझे तो अब मौत को गले लगाना है
-------------------------------------
ठोकर इसलिए नही लगती की इंसान गिर जाए...
बल्कि इसलिए लगती है की इंसान संभल जाये...😔
-------------------------------------
छोड़कर जो तुम जाओगी
बड़ा पछताओगी बड़ा पछताओगी
-------------------------------------
शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड
मुस्कान मुस्कान करता चला गया वो
पर कभी हँस ना पाया
दुनिया में बहुत से लोगों को बसाया
पर ख़ुद उजड़कर कभी बस ना पाया
-------------------------------------
कोई किसी का कुछ नही करता
सब कुछ खुद को ही करना पड़ता है
तभी ये जमाना हमसे डरता है
-------------------------------------
आपको अपना बताये भी तो किस हक से
आपने तो एक पल में ही पराया कर दिया था
दिल कहता है कि आपका हो जाऊं सब छोड़कर
पर क़िस्मत ने मुझको बेसहारा कर दिया था
-------------------------------------
खूबसूरत शायरी डाउनलोड
ख़ुद से ज्यादा प्यार किया है पगली तुमको तुम क्या समझोगी
एक वक़्त आएगा जब तुम इस वक़्त के लिए तड़फोगी
-------------------------------------
आज पता लगा की तुम मेरी मुझसे ज्यादा फ़िक्र करती हो
पर पता नही तुम इस ज़माने से क्यों डरती हो
-------------------------------------
तुझे अपना बनाने का इंतज़ार भी गज़ब है
मेरी जान भी निकाल लेता है और आँसू भी
-------------------------------------
याद शायरी फोटो डाउनलोड
तेरे आने के इंतज़ार में कितने दिन गुजारें
सब से जीत गये हम बस तेरे ही आगे हारे
-------------------------------------
मेरी शायरी में आज भी आपका ज़िक्र होता है
मुँह से चाहे कुछ भी बोलूं पर दिल से आपका फ़िक्र होता है
-------------------------------------
कितनी हसरतें
करती होगी रातें अकेले अकेले
रोयेंगे तो तारे जो एक अरसा तेरे साथ खेले
-------------------------------------
लव शायरी फोटो HD
कुछ रिश्ते सिर्फ़ कहने को अच्छे लगते है
जब निभाने की बारी आती है तो सब पीछे हटते है
-------------------------------------
यहाँ ऊजड़ गयी यहाँ मेरे घर की तक़दीर
और वो बनकर दुल्हन किसी के घर की खिंचवा रही है तस्वीर
एक बाप के लब्ज़
बेटी🏃♀
-------------------------------------
बादल बरस रहे है और जमीन भीग रही है
तेरी मोहब्बत को मेरी रुह तरस रही है
-------------------------------------
असली हक़दार कौन है तेरी मोहब्बत का
ये उस दिन पता लगा जिस दिन तूँ छोड़कर गई
बहुत ही गहरा रिश्ता एक पल में तोड़कर गई
-------------------------------------
दोस्ती शायरी डाउनलोड
मजबूर नही करेंगे वादे जो किये है वो निभाने के लिए
बस एक बार लौट कर वापिस आ जा अपनी यादें ले जाने के लिए ...
-------------------------------------
जाने किस बदले की फ़िराक में है जालिम
पीठ पीछे भी मेरा नाम अदब से लेता है
-------------------------------------
तुमसे इतना दूर रह नही सकता
तेरे बिना किसी को कुछ कह नही सकता
-------------------------------------
कैसे रह लेती होगी वो अकेली
जो हमेशा मेरी बाहों में खेली
अब तो बन गयी किसी की
बहु और दुल्हन नई नवेली
-------------------------------------
प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती
कल भी हम तेरे थे आज भी हम तेरे है
बस फर्क इतना है पहले अपनापन था अब अकेलापन है
-------------------------------------
मत पुछ कितनी मोहब्बत है तुमसे...
बारिश की बूंद भी अगर तुम्हे छू ले तो दिल में आग लग जाती हैं
-------------------------------------
बेकरारी के इन पलो का इजहार मैं तुमसे क्या करूँ
करता हूँ हर वक्त इंतजार तेरा इसके सिवा और करूँ भी तो क्या करूँ
-------------------------------------
इतनी पीता हूँ कि मदहोश रहता हूँ,
सब कुछ समझता हूँ पर खामोश रहता हूँ
जो लोग करते हैं मुझे गिराने की कोशिश
मैं अक्सर उन्ही के साथ रहता हूँ
-------------------------------------
लव प्यार फोटो
जी वो अपनापन भी किस काम का
जो ख़ुद से ही अलग कर जाए
वो दूरी भी किस काम की
जो पल पल में वो ही याद आये
-------------------------------------
सोच लिया है जब मैदान में
कूद ही गये है तो फिर पहलवान से क्या डरना
जब छत ही है टूटी हुई
तो झर्झर मकान से क्या डरना
-------------------------------------
कहाँ से लाऊँ वो लफ्ज़ जो सिर्फ तुझे सुनाई दे....
दुनियाँ देखे अपने चाँद को मुझे बस तू ही दिखाई दे...
-------------------------------------
तुम्हें ख़ुद में छुपा पाना,
अब तकरीबन नामुमकिन है...!!
छलक पड़ते हो,
मेरे हर एहसास में तुम...!!
-------------------------------------
सुंदर फोटो शायरी
कर लेता हूँ बर्दाश्त हर दर्द इसी आस के साथ
की खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद
-------------------------------------
आज फ़िर से पुराने जज़्बात लिखने है
बहुत दिनों से दिल में ये मचले है
-------------------------------------
हसरतें भी की जमीं ने पर आसमाँ चुप था
बहुत रोये वो पर मैं तो गुमसुम सा था
-------------------------------------
ना हम रहे दिल लगाने काबिल
ना दिल रहा ग़म उठाने काबिल
लगे उसकी यादों के जो ज़ख्म दिल पर
-------------------------------------
प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD
पगली आ जाओ ना मेरी बाहों में
आप आओ तो पलके बिछा दूँ राहों में
-------------------------------------
आज तो दीवाली थी आज तो मुझसे खफ़ा ना होता
तुझको दिल से अपना माना था तूँ तो बेवफ़ा ना होता
-------------------------------------
आखिर किस कदर खत्म कर सकते हैं उनसे रिश्ता........
जिनको सिर्फ महसूस करने से हम दुनिया भूल जाते हैं........
-------------------------------------
लव शायरी वॉलपेपर
कैसे ख़ैर मना लूँ ख़ुद की जब तूँ परेशान है
कैसे समझाऊँ इश्क़ तुमको तूँ तो अभी नादान है
-------------------------------------
किसी को प्यार करो तो इतना करो की..
बयां करने से पहले उसे भी तुमसे प्यार हो जाए।
-------------------------------------
मेरे लबों पर तुम एक गज़ल बन के चले आओ
सातों जन्म दिल की धड़कनें तेरे नाम लिख दूं
-------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box