Shayri in Hindi | shayari, hindi love

0

Shayri in Hindi | shayari, hindi love 

Shayri in Hindi | shayari, hindi love

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, 
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, 
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
--------------------------------------------------------------------
बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी, 
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं। 
--------------------------------------------------------------------
लाइफ शायरी हिंदी
बहुत लोगों ने दिल तोड़ा है
एक पत्थर ऐ राज तेरे नाम का सही।
अब तक तो दुनिया ही कहती थी
आज आपने भी कह दिया मेरे काम का नही।।
--------------------------------------------------------------------
गहरी थी रात लेकिन हम खोये नही,
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोये नही,
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे,
जाग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोये नही.
--------------------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन

Shayri in Hindi | shayari, hindi love

अब आ गए हो आप तो आता नहीं कुछ याद,
वरना कुछ हमको आप से कहना ज़रूर था।
--------------------------------------------------------------------
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।
--------------------------------------------------------------------
hindi (shayari attitude)

Shayri in Hindi | shayari, hindi love
ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी
--------------------------------------------------------------------
इश्क़ बला टलती नही है धागो से,
पीर कितने  सर  पटक के मर गए.!!!
--------------------------------------------------------------------
बेहद सादगी और इज्ज़त से इश्क़ करते हैं वो 
आसमां भर की रिहाई देकर मुझे कैद किया गया है।। 
--------------------------------------------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में
कुछ आत्माएँ शाश्वत प्रेम से बंधी होती हैं,
यह तब भी बना रहता है जब वे अलग होते हैं,
वे जीवन को सुंदर बनाने का सपना देखते हैं,
उसके साथ जो उनका दिल रखता है.❤✍️
--------------------------------------------------------------------
रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,
के दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े।
--------------------------------------------------------------------
बेस्ट शायरी हिंदी में 2 लाइन

Shayri in Hindi | shayari, hindi love

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे, 
ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ, 
काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे। 😍
--------------------------------------------------------------------
मेरी फितरत में खामोशी नहीं है..,
मैं एक हंगामा हूँ, जो बोल पड़ता है..!!!
--------------------------------------------------------------------
दोस्ती शायरी
लफ्ज़ो पर बंदिशे है तो तू ये इलाज कर, 
आचार संहिता लगी है तो ईशारो में बात कर!,,,🥀
--------------------------------------------------------------------
चलो हम गलत थे ये मान लेते है.. ऎ जिंदगी..
पर एक बात बता.. क्या वो शख्स सही था
जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद.😢 💔 😒
--------------------------------------------------------------------
दर्द शायरी हिंदी

Shayri in Hindi | shayari, hindi love

ठहरी हुई ख़्वाहिशों की बंद किताब हूँ मैं...!
ज्यादा तो नहीं मगर खुद में ही, बेहिसाब हूँ मैं...!!
--------------------------------------------------------------------
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है।
--------------------------------------------------------------------
love shayari😍
तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया, 
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए। 💔
--------------------------------------------------------------------
लोगों को शोर में नींद नहीं आती,
मुझे एक इंसान की खामोशी सोने नहीं देती...
--------------------------------------------------------------------
पुराना जहर नयें नाम से, यूँ पिला रहा है
ये सिरफिरा इश्क मुझे फिर से, आजमा रहा है....
--------------------------------------------------------------------
शानदार शायरी हिंदी
अकेला था तो कलम बस दर्द लिखती थी,
तुम्हारे आने से कलम अब तुम्हे ही लिखती है...
--------------------------------------------------------------------
जोरू का गुलाम कहना हो तो कह देना,
मैं तो उसे सर पर बिठा के रखूँगा 
जो मेरे लिए अपना घर छोड़ कर आएगी 
--------------------------------------------------------------------
दिलों पर तो लोग बेवजह इल्जाम लगाते है,
इल्जाम तो उनपे लगाओ जो आधे में ही छोड़ जाते।।
--------------------------------------------------------------------
जब भी मिलता है एक नया अफसाना लिखता है।
हर खत में मुझकों वो अपना दीवाना लिखता है।
मुझकों ही वो अपनी जागीर समझता है ऐ राज।
छोड़कर मुझकों जाना मत ये बन अनजाना लिखता है।।
--------------------------------------------------------------------
मौत का रास्ता भी नजर नहीं आता है अब
कसम जो खाई थी कभी साथ जीना और मरना है
--------------------------------------------------------------------
हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं
--------------------------------------------------------------------
जरूरत ही नहीं उस जीत की जिसमे तुम न हो, 
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते हैं..!!
--------------------------------------------------------------------
बहुत हौसले वाला लड़का था वो 
पर उसे भी मैंने देखा है किसी की याद में रोते हुए...
--------------------------------------------------------------------
डिग्रीया तो बस तालीम के खर्चे की रसीदें है,
ज्ञान तो वही हैं जो किरदार में झलके..!!
--------------------------------------------------------------------
कुछ लोग ज़रा देर में खुलते हैं किसी से... 
पहली ही मुलाक़ात से मायूस न होना...

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !