एक लाइन शायरी | 1 line shayri

0

एक लाइन शायरी | 1 line shayri

एक लाइन शायरी | 1 line shayri

मोहब्बत के सफर की तभी थकान निकलेगी
जब तेरी आशिकी में ही मेरी जान निकलेगी
-------------------------------------
आंखों का पानी भी तुम बेवजह मुस्कान भी तुम
मुझसे अंजान भी तुम पुरानी पहचान भी तुम
-------------------------------------
एक लाइन का स्टेटस
मेरी जवानी बीती ही है बस एक तेरी ही आरजू में
हम कल भी तेरे दीवाने थे आज भी तेरे दीवाने है
-------------------------------------
शायद मरने के बाद ही जी को करार होगा
आसमां के उस पार भी तेरा इंतजार होगा
-------------------------------------
एक लाइन शायरी life
देखो जब कभी मैं मरूं तो सिर्फ मैं ही मरना चाहता हूं
कोई पूछे आखिरी ख्वाहिश तो गुरूर में हंसना चाहता हूं
-------------------------------------
झूठे थे ख्वाब जो, सुनहरे कितने थे,
चेहरे में छुपे हुए तेरे चेहरे कितने थे।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Attitude
अपनों से बढ़के, उसे गैरों से रिश्ता निभाते देखा
मुझे दर्द देने वालों से, उसे हमदर्दी जताते देखा।
-------------------------------------
तू वफादार है, इस झूठ से बहलाया है खुद को
देखें कब तलक यकीन करता है ये बहाना मेरा
-------------------------------------
1 लाइन का सुविचार
वो जो अपने नही बन पाते सब कुछ करने के बाद
ऐसे लोगों से उम्मीद ना जीते जी ना मरने के बाद।
-------------------------------------
तुम अगर देखते तो यकीन होता तुमको
कितनी हसरत से तुमको, हम देखते है।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी love
सब जानते हुए भी, इतने धोखे खाऊं कैसे?
पर तुम अपने हो, इल्जाम भी लगाऊं कैसे?
-------------------------------------
वो शख्स मुझसे बहुत आगे निकल गया
जिसके साथ आंख मूंद कर चला था मैं।
-------------------------------------
सुंदर लाइन स्टेटस
जरूरी नहीं हर नाकाम मोहब्बत रो पाए
हां कुछ बंद कमरों में सुबकती जरूर है।
-------------------------------------
आज भी उसे याद कर के मुस्कुरा देता हूं मैं
उसके गम पर अभी तक रो नही पाया हूं मैं।
-------------------------------------
1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Motivational
दर्द लिखते लिखते पाऊंगा तभी राहत मैं,
लिखूंगा जब अपनी खुदकुशी का खत मैं।
-------------------------------------
मेरे पास लफ्ज़ भी थे, हिम्मत भी और शिकायतें भी,
सोचो खुद से कितना लड़ा था खामोश रहने के लिए
-------------------------------------
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad
तुम नहीं हो मगर थोड़ा मलाल है,
तेरे जाने का सवाल भी सवाल है।
-------------------------------------
हंसी आ जाती है कभी कभी रोते रोते,
क्या क्या हो गया कुछ कुछ होते होते।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Dosti
जिन्दगी जिसको दरबदर करदे
मौत ही उसकी पनाह होती है।
-------------------------------------
मेरी तकदीर हंसती है हर बार मुझ पर,
मैं बड़ी उम्मीद से उम्मीद लगा लेता हूं।
-------------------------------------
एक लाइन शायरी Sad
भरोसा तो सांसों का भी नही है..
तो ये लोगों पर क्यों हो जाता है?
-------------------------------------
अभी यार मैं ठीक से मुड़ा भी नही हूं,
और तेरे जी में भूलने की बात आ गई।
-------------------------------------
बात से मुकरना शायरी
पहले झूठे ख्वाबों में बार बार डालेगा तुम्हें,
फिर आखिरत में ये इश्क मार डालेगा तुम्हें
-------------------------------------
उम्मीद थी एक दिन तो नसीब जागेगा,
क्या पता था मर जायेगा यूं सोते सोते।
-------------------------------------
Best one line shayari ever
माना वो बातें, महज बातें थी, तेरे मेरे बीच मगर..
बातों बातों में किए उन वादों को उम्र भर निभायेंगे
-------------------------------------
जुर्म यही हर बार मैं रोजाना करता हूं
टूटे सपनों को नया पुराना करता हूं।
-------------------------------------
बहुत कुछ खोया मैने जिंदगी गुजरी खोने में
चोटें बहुत सी लगी है मुझको ऐसा होने में ।
-------------------------------------
मुझे जिंदगी भर साथ चाहिए किसी का
मुझे मेरे साथ ही अकेला छोड़ दो सब।
Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !