2 line shayari for love in hindi
हमको भूल जाना नामुमकिन है तेरे लिए यारा..
इतना भरोसा तो है ही, खुद के किरदार पर हमे..!!
==========================
2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram
फर्ज निभा देता हूँ अपने छोटे होने का,
अहमियत कौन कितना देता है वो हम ही जानते है
==========================
Shayri in Hindi
तुमने मेरी कोई बात नहीं मानी . .
हमने तेरे बताये गाने भी हज़ार बार सुने
==========================
मुझे पसंद नहीं सरकना दुपट्टा तुम्हारा,
मैं नया सा लड़का हूँ पुराने ख्यालों का!.!
==========================
love shayari 😍 💞 😍😘 hindi
मत पूछो मेरा कारोबार क्या है..
मुस्कुराहट की एक छोटी सी दुकान है और नफरतों का बाजार है !!
==========================
2 line Emotional shayari in Hindi on life
तकलीफ अकेलेपन की नही,
अंदर उपज रहे शोर से होती है
==========================
कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती
रोज़ मिलते हैं मगर बात नहीं होती.. !!
==========================
खूबसूरत दो लाइन शायरी Love
रात उतरने लगी है खिड़की पर,
बेसबर आँखों को चाँद का इंतजार है..
==========================
love shayari,2 line english
तुम महज़ मिलने का बहाना ढूंढ लेना..
हम दुनिया में इसे इत्तेफ़ाक़ साबित कर देंगे..!!
==========================
तुम्हारी सादगी ही कत्ल करती है मेरा,
क्या होगा जब तुम सवर कर आओगी..
==========================
दो लाइन शायरी लव रोमांटिक
दिल कह रहा है तुजसे मोहब्बत का इज़हार कर लूं,
मन कह रहा है थोड़ा इंतज़ार और कर लूं !!
==========================
love shayari😭 life 2 line
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम !!
==========================
love shayari,2 line english
”मोहब्बत तो एक छोटा सा लफ्ज़ हैं ,
तुम पर तो मैं ज़िंदगी वार दूं....
==========================
जो कहता है मैं उसकी याद से बे-ख़बर हूँ
मेरी आंखो से पूछ ले कोई मेरी शाम कैसे गुज़रती है !!
==========================
2 line shayari, life
ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है...
बेहतर यही है कि हम जरूरतों की गली में मुड़ जाए !!
==========================
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
तुमने कहा था हर शाम तुम्हारा हाल पूछेंगे,
तुम बदल गए हो या तुम्हारे शहर में अब शाम नहीं होती !
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box