beautiful shayari for love
दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया, कोई ख्वाब बन गया....
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में...
ज़िस्म अलग है पर रूह है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में...
बस तू है तू है और सिर्फ तू है मुझमे।
प्यार भरी शायरी😍 2 लाइन
कह दूंगा,हुई थी मोहब्बत,
और जिस से हुई थी वो,
मोहब्बत के काबिल नही थी.
हमे खबर है , तुम्हारे बेखबर होने की
फिर भी तुमसे खबर पूछते है ।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
तेरा नाराज़ होना भी ठीक ही हैं
मैं अब खुद से भी कहा खुश हू "
पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे;
तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे;
Shayri in Hindi
होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर;
तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे।
रेत की तरह सरकता हुआ वक्त भी संभाल लेंगे,
जब हाथ उनका अपने हाथों में थाम लेंगे...!!
ना करो जुर्रत किसी के वक़्त पे हँसने की कभी..
ये वक़्त है ज़नाब हर चेहरा याद रखता है...
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
मतलबी दुनियां में महादेव, तुम ही हमारे हो,
हमारी डूबती नैया के महादेव, तुम ही सहारे हो
तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज़...सुलगते-सुलगते।।
love shayari😍
काया काशी हो गयी ,मन बद्री केदार...
ढाई आखर ने किया,रोम-रोम हरिद्वार।।
गुनाहगार न बन उसको बद्दुआ देकर!
ग़ुरूर उसका उसे खुद ही मार डालेगा!!
वो किसी और के होकर बोलती है.
तुम्हारी जगह कोई और नही ले सकता.
Sayari
एक झूठ सौ झूठ बुलवाएगा,
परंतु तुम सच बोलना क्योंकि
समझने वाला समझ ही जाएगा...
ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझ पर...या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है!!
तुम्हारे लिए तुमसे ही लड़ रहे थे,
ना जाने कैसी मोहब्बत कर रहे थे...
लव शायरी नई
लगा दिया है ताला अपने दिल मे मेरी जान,
अब जो इसके लायक होगा वही खोलेगा.
दिल तोड़ के जाने वाले सुन
मुझे तुझ से मोहब्बत आज भी है
तुझे मेरी जरूरत नही तो क्या
मुझे तेरी जरूरत आज भी हैं
कितना मुश्किल है उस इंसान को मनाना ,
जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..!!
love shayari 😍 💞 😍😘 hindi
तन को सौ-सौ बंदिशें,मन को लगी न रोक
तन की दो गज़ कोठरि, मन के तीनों लोक..
मेरा यूँ टुटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्फाक नहीं
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में."
उदास हूं लेकिन
तुझसे नाराज नहीं ...
अफसोस ये है की तेरे दिल में हूं
लेकिन तेरे साथ नहीं...
love shayari 😍 💞 😍😘 english
मुमकिन ही नहीं कि दर-दर पर झुक जाऊँ मैं,
मेरा रब भी एक है मेरा सर भी एक है..!!
अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब।
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
टॉप लव शायरी
लोग वाकिफ़ है मेरी आदतो से .....
रुतबा कम पर लाजवाब रखता हु ....
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box