beautiful shayari in hindi for love

0

 beautiful shayari in hindi for love 

beautiful shayari in hindi for love

तलब कहा कहते हैं बड़े लोग इश्क को...
अकेले रह जाते हैं मगर ताउम्र इश्क को...
जो समझने में लगे थे वो कुछ नहीं समझे...
जो निभाने में व्यस्त थे वो जी गए इश्क को...!!
==============================
किसी की इबादत का असर मालूम हुआ पड़ता है...
कुछ हवाओं में बगावत का हुनर मालूम पड़ता है...
ये बेवफाओं की आदत मुझे छोड़ती नहीं है लेकिन...
मेरा मुकद्दर भी गज़ब का जादूगर मालूम पड़ता है...!!
==============================
love shayari😍
बड़ी मतलबी है ये दुनिया यारों।
यहां लोगों के जुबान पर कुछ है और दिलों में कुछ है।।
==============================
सब समझते हैं हमें फर्क़ नहीं पड़ता...
हक़ीक़त है कि हमें फ़ालतू लड़ाइयाँ नहीं लड़नी...!!
==============================
Shayri in Hindi
मैं ख़ुद को उससे कमतर पाता हूँ इश्क़ निभा पानें में...
पर ये सच है कि उससे ज्यादा इश्क़ किसी से है भी नहीं...!!
==============================
मैं कुसूरवार हूँ बहुतों के दिल तोड़नें का...
मग़र क्या करूँ मैं अब पहले जैसा रहा ही नहीं...!!
==============================
मेरे हर सवाल का जवाब कुछ यूँ है...
मेरा हर जवाब उसी के नाम से ख़त्म होगा...!!
==============================
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
मेरे कमरे की किताबें बताती हैं हाल मेरा...
हर एक शख़्स रो के ही निकलता है वहाँ से...!!
==============================
पहली दफ़ा हाथ पकड़ने तक की जब हिम्मत नहीं थी...
उन्हीं नें हाथ थामकर गले लगाया था ख़ुद से ...!!
==============================
बेग़ैरत वो नहीं मगर ऐ दोस्त...
बस मुझे ना कहना नहीं आया...!!
==============================
love shayari 😍 💞 😍😘 hindi
आईना भी जलता है उनकी खिलखिलाहट से...
दुनियाँ में खूबसूरती की सब तारीफ़ नहीं करते...!!
==============================
मैनें जब जब पीना चाहा ज़रा भी...
नशा जिंदगी का ही डुबाता गया मुझे...!!
==============================
अपनीं क़िस्मत में नहीं थी मगर हुआ इश्क़...
अब इससे आगे क्या कहें... कहा नहीं जाता...!!
==============================
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
कब आख़िरी ज़ख्म मिला अभी वक़्त भूला भी न था...
और ये देखिए हथियार लिए सब तैयार बैठे हैं...!!
==============================
अंदर से टूटा हुआ वो शख़्स हँस देता है ज़रूर...
मग़र उससे ये उम्मीद फ़िज़ूल है कि वो सलीक़े से रहे...!!
==============================
देर कितनीं करेगा खुदाई में ऐ ख़ुदा...
सुना है मौत के बाद दौलत की ज़रूरत नहीं पड़ती...!!
==============================
मत करो मोहब्ब्त इस क़दर साक़ी...
आख़िर में इल्ज़ाम नहीं चाहिए हमको...!!
==============================
शायरी लव स्टोरी एसएमएस
क़ातिल तरह की सर्द है हवा जो आज़कल...
मुझे आजमाना पड़ेगा उनकी बाहों का कम्बल...!!
==============================
दुआ कीजिए कि कभी इश्क़ ना हो...
और अगर हो तो मुक़म्मल हो... !!
==============================
बाद में आग लगानें की वज़ह पूछी सब नें लेकिन...
जब लगी थी आग तो बुझानें कोई नज़र नहीं आया था...!!
==============================
उनका दावा है कि उन्होंने बस मज़ाक किया था...
मज़ाक मज़ाक में हम जंग-ए-इश्क़ में लहूलुहान पड़े बैठे हैं...!!
==============================
शायरी लव रोमांटिक 2 line
जब रुके तब पता चला कौन साथ साथ था...
चलते वक़्त हर शख़्स जैसे साथ दिखाई पड़ा...!!
==============================
जब से पहले की आदत से निकला हूँ मैं...
तब से पहले सा मैं अब रहा भी नहीं...!!
==============================
नसीहत बड़ी सस्ती है आज़कल...
बाटनें में सबको मज़ा आता है...!!
==============================
ख़याल आता भी हो अगर तो क्या खाक फर्क़ है...
कोई मोहब्बत में एक दफ़ा याद कर ले... तो इतनीं बड़ी बात नहीं...!!
==============================
लव शायरी नई
मनाई होगी सबनें खुशियाँ बहुत लेक़िन...
मैं मर गया हूँ अंदर से अब जश्न किस बात का हो...!!
==============================
बेचैन रातों में अक्सर मैं उठकर रोनें लगता हूँ...
ये मेरा सच आजतक... एक गहरा... राज़ था...!!
==============================
हमनें तो मोहब्बत तक छोड़ दी करके...
तुम कमबख्त कहते हो शराब नहीं छूटेगी...!!
==============================
ये हमारी लत है की नशा है अकेले रहना...
ये चमक ये महफिलें हमें नागवार हैं अब...!!
==============================
रोमांटिक लव शायरी
उस किताब का एक पन्ना अभी भी रखा है हमनें...
पहली बार उनसे बात करनें का ईनाम समझकर...!!
==============================
अंधेरे बंद कमरों में घोंट दी जाती हैं खुद से खाहिशें अपनी ही...
जब सुननें वाले नहीं मिलते तो गला, फंदा और एक आखिरी खत...!!
==============================
ज़ख्म दिखाई न दे तो घबराना कैसा...
हार गए फिर से तो पछताना कैसा...
मजिलें ज़िद्दी हैं खेलती हैं हमसे अक्सर...
गर दौड़ में शामिल हो तो लौट जाना कैसा...!!
==============================
love shayari 😍 💞 😍😘 english
हमसे पूछा न करो कि कैसा है हाल चाल...
इस बार के लिए मान लो कि अच्छा तो नहीं है...!!
==============================
क्या सितम था कि वो खुश था, मैं नहीं,
उसे मिला कोई, वो सब भूल गया होगा, मैं नहीं,
किसी शिकायत का तो सवाल ही नहीं उठता है,
और लोग होंगे जो शिकायत करते होंगे, मैं नहीं...!!
==============================
इतना भटके हैं इस शहर में एक एक तिनके के लिए...
लोग कहते हैं मगर हमको की घूमना पसंद रहे हैं...!!
==============================
कीमती हो गया है हर एक क़तरा आँसू...
उन्होंने कहा है कि तुम रोया न करो...!!
==============================
मैं जानता हूँ मैं सही हूँ मग़र मगर मगर...
ये जानना भी तो काफी नहीं होता...!!
==============================
शराब में शराब मिलनें से नशा कम तो नहीं हो जाता... 
अफ़सोस... हम ये सोचते थे कि एक दफ़ा मिलनें से तड़प कम हो जाएगी...!!
==============================
कुछ तो अब भी किस्सा बाक़ी है ज़िन्दगी का...
यूँ तो बेवज़ह कोई शख़्स ज़िंदा नहीं रहता...!!
==============================
मैं बुरा तो नहीं हूं, फिर मैं क्यों...
इस सवाल का जवाब काश कि मिल जाए...!!
==============================
कैसी गुज़र रही है जिंदगी क्या बतलाएं...
मगर ये ज़रूर है कि गुज़र तो जाएगी...!!
==============================
बीमारी कह लीजिए गर अच्छा लगे आपको...
हमें तो इश्क कहना ही ज्यादा पसंद है...
हम किसी को चाहकर अगर इतने सुकू से हैं...
तो हमें ताउम्र चाहते रहना ही ज्यादा पसंद है...!!
==============================

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !