best hindi lines for girlfriend
आखिर कैसे बताएं हम तुम्हें कि तुम में क्या क्या बात है
तुमसे ही दिल में शायरी है तुमसे ही इश्क़ की सौगात है…
==================================
कोई नहीं पढ़ता बेवजह की शायरियों को,
हर कोई इनमें अपना इश्क़...या..अपना दर्द ढूंढता है!
==================================
love shayari😍
आरज़ू तेरी ऐसी रही,कि इबादत बन गई..!
जुनून तेरा ऐसा चढा,कि आदत बन गई..!
==================================
इक उमर तक मैं उसको बड़ा क़ीमती रहा,
मैं अहम था,ये वहम था,बड़ी देर तक रहा…
==================================
Feeling love quotes
बिना मिले ही जीने के सहारे ढूंढ लेती हैं ,
ये इश्क़ की कश्ती है साहब किनारे ढूंढ लेती है।
==================================
खाली अल्फाज़ों में मुहब्बत नहीं बसा करती ,
एक रुह चाहिए एक रूह को समझने के लिए ।
==================================तुझसे
Love Quotes in Hindi English
बेइंतहा मुहब्बत है,बस इतना कुबूल कर पाऊ,
बता कौन सी राह से आऊ ,कि तुम तक पहुँच जाऊ।
==================================
कभी फ़ुरसत मिले तो बतलाना छेड़ेंगे तेरे नाम का भी तराना..
तेरे नाम पे उठायेंगे कलम फिर से, ढूढ़ेंगे मिलने का नया बहाना
==================================
Heart Touching Love sms in Hindi
भूल जाना भुला देना फक्त वहम ही तो है ,
दिलों से कब निकलते है दिल में बस ने वाले ।।
==================================
इश्क वो शायरी है ,जिसे हर कोई
अपनी किस्मत में लिख नहीं सकता ।
==================================
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
छोड़ कर जाने वाले हमारा हाल ना पूछो,
हम कल भी कमाल के थे और आज भी बेमिसाल हैं।
==================================
उम्र भर को ठहर गए है तुझमे,
सास ठहरने तक अब हम तेरे है।
==================================
Shayri in Hindi
मेरी हर नज्म में बस, जिक्र ऐ मोहब्बत होगा,
मेरे महबूब ने दी है, शायरी की तालीम मुझको....
==================================
तेरा होके तुझमें ही समाना है, मैंने तुझे ही सबकुछ माना है,
चाहत नहीं कुछ और की मेरी,मेरी ख्वाहिश बस तुझे पाना है ।
==================================
लव मैसेज हिंदी मै
लफ़्ज़ों के कारवाँ में चमकता सा तेरा नाम...
जब भी लिखा उँगलियों में ख़ुशबू सिमट गई..!!
==================================
महकता रहेगा हमेशा मेरा खयाल तुम्हारे मन में,
तेरे न चाहने पर भी हम तूझे याद आया करेगें।
==================================
Very short love quotes for him
कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
अब ख़्वाबों की मुलाक़ातों से तसल्ली नहीं होती...
==================================
मुहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ।
==================================
Romantic Love Quotes in Hindi
कभी इन अदाओं का ज़ुल्म, कभी इन निगाहों का ज़ुल्म,
वफाओं की क़सम तेरे आशिक़ ना होते तो तेरे क़ातिल होते
==================================
उसे कहना ये तुम थे जिससे मोहब्बत हो गई वरना ,
हम ख़ुद गुलाब हैं किसी ख़ुशबू की तमन्ना नहीं करते ।।
==================================
Romantic love Quotes
मिरी हर बात में, हर लफ़्ज़ में तुम हो,
जुदा ना मुझसे, मेरे अक्स में तुम हो।
तिरी खुश्बू से मेरी, साँसें है चलती,
मिरे दिल तक हैं जो, हर नब्ज़ में तुम हो।
==================================
यूं तो तेरी काफी सारी तस्वीरें हैं मेरे पास लेकिन,
मेरी जान ये दिल फिर भी तेरा दीदार चाहता है...!
==================================
इश्क़ की योजनाओं का लाभ लेने के लिए,
महबूब के सारे नखरे भी उठाने पड़ते है..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box