बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी | boyfriend ke liye love shayri

0

 बॉयफ्रेंड के लिए लव शायरी | boyfriend ke liye love shayri 

दिल आने की बात है यारो अपने बस की बात कहां...
प्यार अगर हो पत्थर से फिर हीरे की औकात कहाँ...

खुदा ने पूछा विरासत में क्या चाहिए,
मैने कहा, उसकी हर धड़कन पर हक़ हो मेरा ......!!
 
Gf के लिए रोमांटिक शायरी

अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है, 
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है, 
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा, 
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।

हम जिसे प्रेम करते हैं वह नहीं मिलता
कहीं ऐसा तो नहीं
जो नहीं मिलता हम सिर्फ उसी को प्रेम करते हैं?

बीएफ के लिए शायरी in English

ये रात हमसे बहुत प्यार करती है,
सबको सुलाकर हमसे अकेले में बात करती है !!

इनकार और इक़रार की कशमकश में फ़ना हो गई ज़िंदगी 
हाँ सुनने को हम तरस गए ना उन्होंने की नहीं ...

बॉयफ्रेंड के लिए शायरी

दर्द मेरे बड़े बेदर्द निकले...!
हम भी कम नहीं हम भी बुरे ही निकले...!! 
तेरा तो मैं कभी बन ही नहीं पाया...!!!
पराया ही समझ कर दिल में  रख ले...!!!!

कह दो ना इस "दर्द" को...."तुम्हारी" तरह बन जाये....
ना मुझे "याद" करें...और ना मेरे "करीब" आये....

बीएफ स्टेटस इन हिंदी

सुकूँ में है अगर वो... बगैर मेरे 
सुकूँ पर उसके .... मैं हर खुशी लुटा दूँ..

तकदिर का लिखा कुछ फेर बदल करना है 
जो तुने सोचा है बस वही नही करना है

Bf के लिए शायरी 2 लाइन

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है !

ठुकराया हमने भी बहुतों को है, तेरी खातिर...,,
तुझसे फासला शायद उनकी बददुआओं का असर है।...!!

बीएफ स्टेटस इन इंग्लिश

खर्च कर दिया खुद को तेरे उपर 
तुझे फर्क भी ना पड़ा हमसे दूर होकर ।

सूनी पडीं है मेरी कलाई 
अपने हाथों से तुम चूडियां पहनाना
मिलने के वादे अब बहुत हुए
अबकी सावन तुम मिलने भी आना 

सच्चा प्यार करने वाली शायरी

इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,
इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों को समेटने के लिए...

तेरे बाद कब रहा फिर मुझे होश अपना....
बिखरने के बाद मुझे फिर संवरना नहीं आया...

पति को मनाने वाली शायरी

कौन कहता है तेरी याद से बेख़बर हूँ मै ,
मेरी आँखों से पूछ मेरी रात कैसे गुज़रती है ।

वो करीब बहुत है...मगर कुछ दूरियों के साथ
हम दोनों जी तो रहे है...पर बहुत सी मजबूरीयों के साथ...।

दिल से चाहने वाली शायरी Sms

तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे,
खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो,
तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !