दिल शायरी फोटो डाउनलोड | dil shayari photo download
मैंने उससे पूछा कैसे निकलती है एक पल में जान...
फिर उसने चलते चलते मेरा हाथ छोड़ दिया...
दिल में छुपा रखी है तुम्हारी मुहब्बत काले धन की तरह
खुलासा नहीं करते की कहीं हंगामा न हो जाए..
प्यार भरी शायरी डाउनलोड
साँसो ने गुजारिश की है, तुम मेरे पास आ जाओ,
हर एहसास के जर्रे में, लम्हे में तुम समा जाओ,
बेजान सी धड़कनें है, तेरी बाहों के सुकून के बिना,
आकर इस दिल को अपनी धड़कनों से मिला जाओ।
झूठी हैं इश्क़ की किताबें और शायर सभी,,,
किसी ने रोते हुए लड़को के बारे मे नहीं लिखा..
सुंदर फोटो शायरी
एक आसूं गिरा तो हस पड़ा मैं,
मेरी कोशिश थी दूसरा ना गिरे...
तू मुझे डांट ये हक़ है सिर्फ तेरा।।
पर तू मेरे पास रहा कर...ये गुजारिश है मेरी।।
खूबसूरत शायरी डाउनलोड
राख से भी आएगी ख़ुशबू मोहब्बत की...
मेरे ख़त तुम सरेआम जलाया ना करो...
सिर्फ नजरो का खेल था साहब ,
वो चुरा ना सके और हम हटा ना सके ..!!
लव शायरी फोटो HD
हमारी कहानी हमी को पता है,
बर्बाद जवानी हम ही को पता है,
सबको पता है हम ज़िंदा है मग़र
कैसे है ज़िंदा हम ही को पता है......
शहर भर में नमी रहती है तो क्या हुआ!!
किसी भीगे हुए शख्स का भी सावन सूख जाता है।।
धोखा शायरी फोटो डाउनलोड
किसी के लिए मामूली रहा वजूद मेरा,
कोई आज तक दुआओं में माँगता है मुझे ।
कुछ कश्तियाँ डूबी है, अपने ही सूराखों की वजह से भी,
यूँ हर बार इल्ज़ाम, तूफानों पर न लगाया करो।
प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती
इबादत में बहुत ताकत है जनाब
फकत धागा भी तावीज बन जाता है.....
बेनाम मोहब्बत,दिल में दबा रखी है,
तेरी चाहत, सपनों में सजा रखी है...!!
ये दुनियाँ बदले,पर तुम ना बदलना,
ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है!!
शेयर चैट लव शायरी डाउनलोड
जिस्म छूने से मोहब्बत नहीं होती
इश्क़ वो जज़्बा है जिसे ईमान कहते हैं..
Ye maan hi kaafi hai tere khaas rahe hum..!!
Kuch din to zindagi mein bahut paas rahe hum..!!
दर्द शायरी फोटो
बस दिल करता है कोई समझ ले,
सम्भाल ले, समेट ले..
ठोकर किसी पत्थर से अगर खाई हे मैने,
मंज़िल का नीशां भी उसी पत्थर से मिला हे ....
लव शायरी वॉलपेपर
मोहब्बत के बाज़ार में नीलाम हैं नींदे मेरी ,
उनकी यादों को भुला कर सोना आसान कहां ..!!
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box