I Love You शेर शायरी | sher shayari
किसी ने कहा आपकी शायरी अधूरी है.....
हमने कहा जिसका इश्क़ ही अधुरा हो
उसकी शायरी पूरी कैसे हो सकती है....
हमने न रखी तेरे सिवा......
किसी और से मोहब्बत की आस.....
एक तू ही बहुत है मुझे....
जिंदगी भर तड़फ़ाने के लिए...
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
इत्मीनान से देख लूं उसको तो मेरी ग़ज़ल हो पूरी,,,
कोई गली में उसकी चाय की दुकान खुलवाओ यार
मत पूछ कि किस कदर...
आता है प्यार तुझपर दिल करता है
होठो पर होठ रखकर पी जाँऊ साँसे तेरी..
चले आओ एक और मोहब्ब्त करनी है...
इस बार भी, तुमसे ही करनी है !
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ hindi
बिना छुए ही तुम्हें आ कर छू लेना,
यही एक हुनर होता है शायरियों में!
तड़प के देखो किसी की चाहत में
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे
तो कैसे पता चले के.. प्यार क्या होता है
सनम की खातिर हार जानी पड़ती है जान भी,
कह देने भर से किस्से कभी मोहब्बत नहीं होती!
शायरी लव रोमांटिक
मरना किसी पर,,,,तो बस इतना ही मरना,,,,
कि ज़िंदगी को जीने की,,,,ख्वाहिश तो रहे...!!
एक तुम्हारे ख्याल में हमनें...
न जाने कितने ख्याल छोड़ें हैं...
बह जाऊँ तुझमें मेरा समंदर तुम बन जाओ,
सज़ा-ए-इश्क़ ले लूँ तुम मेरा गवाह बन जाओ,
फ़ना कर दूँ मैं ख़ुद को तुझमें होकर शामिल,
मैं तेरा साहिब तुम मेरी धड़कन साहिबा बन जाओ।
love shayari😍
तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्ब्तों का समंदर ले आएंगे......
तुम थोड़ी सी हलचल मचाओ
हम चाहतों का बवंडर ले आएंगे....!!!
खूबसूरत हो तुम तुम्हे देखने की क्या जरूरत है
हसीन हो तुम तुम्हे श्रृंगार करने की क्या जरूरत है
सच्चाई हो तुम तुम्हे किसी को मनाने की क्या जरूरत है
मोहब्बत खुद हो तुम तुम्हे इश्क ज़ाहिर करने की क्या जरूरत है
Shayri in Hindi
गम रहेगा कि हम मिल ना सके,
पर सुकून है कि मुलाक़ातें हुई थी !
तुम दिल पर मेरे अपना नाम लिख देना
हिस्से मेरे सुरमई एक शाम लिख देना
रूठना नहीं वाज़िब, आगाज़े मोहब्ब्त में
चाहो तो सर मेरे सारे इल्ज़ाम लिख देना
चाहत के बदले चाहत, ख़्वाहिश ये नहीं
रूहानी सा बस एक कलाम लिख देना ..!!
Romantic shayari urdu in Hindi
मुझे तमाम जमाने की आरजू क्यों हो...??
बहुत है मेरे लिये एक आरजू तेरी...!!!!
तुमने मेरी लिखी हुई शायरी को छू कर देखा है कभी,
मेरा एक दिल वहां भी धडकता है तुम्हारे लिए।
शेरो शायरी लव स्टोरी
मैं अपने अंजाम से वाकिफ हूं पर क्या करूं,
मुझे एक शक्श ने दीवाना बना रखा है।।....
ये इश्क का वहम भी ना जाने क्या~क्या करवाता है,
सनम तू सामने नहीं है पर हर जगह नज़र आता है।
बिछे थे राहों में ना जाने फूल कितने,
दिल को जो भा गया वो गुलाब हो तुम ...!!
shayari, hindi love
एक कतरा तुम्हारी मोहब्बत का...
कभी लाज़िमी कभी खामख्वाह है,,
एक कतरा तुम्हारी मौहब्बत का,,
कभी भोर कभी खूबसूरत सांझ है,,
एक कतरा तुम्हारी मौहब्बत का,,
कभी बेला कभी महकता गुलाब है
इश्क़ जब हुआ तो मोहब्बत से बताया सबको,
जुदा हुए तो जुदाई का सबब छुपा रहा हूं में..!
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
उसको आदत थी मेरी, इसलिए ख़त्म हो गई..
हमें मुहब्बत है उनसे, इसलिए बरक़रार है...!!
न किसी चीज़ की उम्मीद है तुमसे,
न कोई वादा करना तुम,
जब भी बुरे दिनों से गुजरू,
हो सके तोह इश्क़ थोड़ा ज्यादा करना तुम।।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box