Love shayri photo | लव शायरी फोटो HD
बिछड़ ही जाते हैं इस दुनिया में चाहने वाले..
चलो जो हुआ सो हुआ पर नींद क्यों नही आती ..
============================
लोग बस अंदाजा लगा सकते हैं.....
जो सह रहा है बस वही जानता है कि वो कितने दर्द में है....!
============================
शायरी फोटो कॉम Attitude
मैने पहले ही कहा था, मुझसे प्यार मत करना....
देख लो अब न सो पाते हैं, न रो पाते हैं हम.......!!
============================
किसी ने खूब लिखा है....
संभल कर चल नादान, ये इंसानों की बस्ती है...
ये तो रब को भी आजमा लेते हैं, तेरी क्या हस्ती है..!!
============================
लव शायरी फोटो डाउनलोड
जो मेरे लफ्ज़ न समझ पाए, ना खामोशी....
वो मेरा दर्द भला कैसे जान पाएंगे..
जो लोग अपनी ग़लती कभी मान ही नहीं पाते,
वो किसी और को, अपना क्या मान पाएंगे..??
============================
माना कि किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए,
लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नहीं,
तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब नहीं...!!
============================
दर्द शायरी फोटो
मेरा यूँ टूटना और टूटकर बिखर जाना कोई इत्तेफ़ाक़ नहीं,
किसी ने बहुत कोशिश की है मुझे इस हाल तक पहुँचाने में...!!
============================
कितनी बेचैनियां है..जहन में तुझे लेकर..
पर तुझसा सुकून भी तो.. और कहीं नही....!!!!!!!!
============================
नई शायरी फोटो
अगर हो हमसफर तुम्हारे जैसा,,
फिर मंजिल की परवाह कौन करे,
अगर मिल जाये जगह तुम्हारे दिल में,,
फिर जन्नत की चाहत कौन करे.
============================
किसको क्या मिले इसका कोई हिसाब नहीं,
तेरे पास रूह नहीं मेरे पास लिबास नहीं...
============================
सुंदर फोटो शायरी
नौकरी न मिलने पर ब्याह दी गई,
और वो नौकरी न मिलने तक ब्याहा नहीं गया,
बस इतना ही अंतर रखा है समाज ने,
एक बेरोजगार स्त्री और पुरुष में!
============================
तुझको गए हुए तो बहुत देर हो चुकी,
अब तक तुझे गले से लगाये हुए हैं हम!!
============================
प्यार भरी शायरी
अगर मैं नाराज होना छोड़ कर बस सुनने लग जाऊं..!!
तो समझ लेना खो दिया तुमने मुझे..!!
============================
ख़ुद चिराग बन के जलो वक़्त के अंधेरे में..!
मांगी हुई रोशनी से कभी उजाले नहीं होते..!
============================
शायरी लव रोमांटिक 2 Line
पल पल रंग बदलती है दुनियां और
लोग पूछते है होली कब है...!!
============================
दिल को छू जाती है ये रात की आवाज,
चौंक उठते हैं कहीं तूने पुकारा तो नहीं ..!!
============================
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
वो छीन ही लेते हैं मुस्कुराहट चेहरे की ...
ज़िन्हे बता दिया जाए कि तुम ज़रूरी हो..!!
============================
बेहतरीन होता है वो रिश्ता जो तकरार होने के बाद भी ,
सिर्फ एक मुस्कुराहट से पहले जैसा हो जाएं
============================
टॉप लव शायरी
अजनबी बन कर रहने में असली सुकून मिलता है
यह जान पहचान बढ़ाने वाले अक्सर
नजर अंदाज किया करते हैं।
============================
चाहे दर्द मिला या सुकुन पाया,,
पर सुनो आपका शुक्रिया जो आपने इश्क से मिलवाया ।
============================
अपनी फोटो पर शायरी Attitude
जिंदगी को तन्हा विरानो में रहने दो.
ये वफाओ की बाते खयालों में रहने दो
हकिकत में आजमाने से दिल टूट जाता है अक्सर..
ये इश्क़ , मोहब्बत , दोस्ती किताबो में रहने दो..!
============================
यूं कीजिए ज़हर दीजिए हमें
मोहब्बत तो आपसे दी नहीं जाती..!
============================
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
खुदा करे हसीनाओं के बाप मर जाए..
मरने के बहाने हम उनके घर से जाए
============================
कुछ इस तरह नाराज है वो हमसे,
जैसे उसे किसी और ने मना लिया हो..
============================
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line
जरा पता कीजिए
इस बार बजट में इश्क महंगा हुआ या सस्ता..!
============================
उसकी जो तस्वीर खींची थी मैने,
अब वो तस्वीर खींचती है मुझे...!
============================
बस एक बार शादी हो जाए...
फिर बीबी के साथ मै भी Reels बनाऊंगा..!
============================
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते,,,,,
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते......
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box