मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम शायरी | Meri zindagi ka pehla pyar ho tum shayri
आ गये वापस तेरी दहलीज़ पर,
और हम जैसे भी आख़िर क्या करें…?
हर वो शख़्स अकेला है,
जिसने सच्ची मोहब्बत की है....
दिल में हो तुम शायरी
चाय पर एक मुलाकात ऐसी भी हो....
वो बैठी रहें मेरे रूबरू और मैं बस उसे निहारता रहूं
आँखों से ही होती है हर बात मोहब्बत में,
कह दे तेरी आँखों से कुछ बात करे हमसे...
तुम सिर्फ मेरी हो शायरी
बहुत शोर करतीं हैं पकड़ने पर कलाई...
तेरी चूड़ियां किसी दिन मरवाएंगी मुझे...!!
चलती रहती है गज़ल …कोई उन निगाहों में,
मुशायरे सा है कुछ…देखना उनका...
पहला प्यार sad शायरी
ऐतराज़ है हमें उनकी एक आदत पर...
जब वो किसी और कि बात करते हैं हमको जलन होती है...!!
तुम सामने भी हो क़रीब भी हो,
तुम को देखें कि तुम से बात करें...
पहला प्यार भुलाया नहीं जाता शायरी
उसने पूछा कितना हक़ है मेरा,
मैंने कहा जब भी मिलूँ बिना पूछे गले लगा लेना.
भरोसा मत तोड़ना बस बाकी,
हर बात हस कर सह लेंगे..
पहले प्यार का पहला एहसास
मोहब्बत! अरे नहीं मेरी जान..!!
आप तो कुल कायनात हो मेरी..!!
जानते हो क्या हो तुम
मुद्दतों की तलाश में एक विराम हो तुम..!!
प्यार शुरू करने की शायरी
सारे फरिश्ते मुझे ही मिले है ज़िंदगी में,
कोई गलती करता ही नही मेरे सिवा..!!
एक अदा से शुरू एक अंदाज पे खत्म होती है ,
नज़र से शुरू हुई मोहब्बत नजरअंदाज पे खत्म होती है..!!
बहुत खास हो तुम शायरी
किताबों में धूल जम जाने से,
कहानी खत्म नहीं हुआ करती..!!
चाहने वाले कम हो जाए कोई बात नहीं,
लेकिन जलने वालों की संख्या बढ़ती रहनी चहिये।
तुम मेरी जिंदगी हो शायरी
बहानों में ही उलझ कर रह गये तुम,
वरना इतना भी मुश्किल नहीं था साथ निभाना !
हद'उनके लिए पार
करों जो तुम्हारें लिए' बेहद'हो..!!
मेरी जिंदगी शायरी 2 Line
सबको मैं ही समझू क्या,
कोई मुझे भी तो समझो यार....!
अक्सर लोग पूछते हैं कोई तो होगा,
अक्सर दिल कहता है काश कोई होता...
पहला प्यार शायरी English
आधा ख़्वाब, आधा इश्क़, अधूरी सी है बंदगी..!
मेरे हो.. पर मेरे नहीं.. कैसी है ए ज़िंदगी...!!
Pyaar का पता नहीं,
Nafrat बहुत लोग करते है मुझसे !
मेरी जान हो तुम शायरी 2 Line
कई ख्वाइशों को मारा है मैंने,
मैं भी किसी कातिल से कम नही..
तुम्हें सजने की जरूरत नहीं,
तुम सादगी में कमाल लगती है..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box