प्यार भरी शायरी डाउनलोड | pyar bhari shayri download
बात सिर्फ मोहब्बत की नहीं है,
मेरा जेहन आदी है उसके ख्याल का.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
खराब से खराब मौसम भी, सुहाना हो जाता है,
तुमको देखते ही, दिल शायराना हो जाता है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
मेरे हर्फ़ उसकी मोहब्बत के बड़े महंगे बिक रहे है,
शायरी उसके नाम पे करते है अहमियत मेरी बढ़ती जा रही है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
जिंदगी की दर्द भरी शायरी फोटो
मैं जिन्दगी के सभी ग़म भुलाये बैठा हूं,
तुम्हारे इश्क़ से कितनी मुझे सहूलत है.!!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
तेरी मौजूदगी महसूस वो करे जो जुदा हो तुम्से,
मैंने तो खुद में तुझे बसाया है एक धड़कन की तरह.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
ज़रा सी दस्तक से, दिल का दरवाज़ा खोल सकता है,
इश्क़ ऐसी बोली है ,जिसे गुंगा भी बोल सकता है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
प्यार के मैसेज फोटो गैलरी डाउनलोड शायरी दोस्ती
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत फिर से
वरना मैं बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे .!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
गुस्से में जो छोड़ जाए वो वापस आ सकते है लेकिन
मुस्कुरा कर जो छोड़ जाए वो कभी वापस नहीं आते.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
लव प्यार फोटो
छाई रहे युं ही इश्क की खुमारीयां,
मेरी रूह पर तेरी रूह की दावेदारियां.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
लफ़्ज़ों के कारवाँ में चमकता सा तेरा नाम,
जब भी लिखा उँगलियों में खुशबू सिमट गई..!!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
कहा उसने कैसी है आबो-हवा तेरे शहर की,
कहा मैंने तेरे ख़्याल का मौसम राज करता है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
प्यार के फोटो डाउनलोड
वो शौक ए मोहब्बत से मेरे लिखे अल्फाज पढ़ा करते हैं,
और हम एहसास ए मोहब्बत उन्हे देख के लिखा करते हैं.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
पागल हो गई हूँ मैं आपके प्यार मैं
मुझे अपने दिल मैं एडमिट कर लीजिये.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
प्यार भरी शायरी फोटो डाउनलोड HD
उसे जब देखते हैं तो बदल जाता है ये लहज़ा,
जुबां पे आ ही जाती है अदाएं शायरों जैसी....!!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
दुनिया वाले कहते हैं की तू हर किसी का दिल जीत लेता है.
पर उन्हें क्या पता मै तो अपना भी हार बैठा हूँ.🥀
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
ख़बर नहीं मुझको ये कौन सा दर्जा_ए_इश्क़ है,
कि लफ़्ज़ सब मेरे हैं और ज़िक्र बस उसका है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
याद शायरी फोटो डाउनलोड
कुछ नज़र नहीं आता उस के तसव्वुर के सिवा,
हसरत-ए-दीदार ने आँखों को अंधा कर रक्खा है...!!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
यू ना किया करो शायरी में मुझे इशारे,
लोग शातिर हैं, इशारे भी समझ जाते हैं.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
क़दर नहीं होती जब मिल जाता है सब आसानी से,
बहुत जरूरी है ज़िंदगी में इंतिज़ार होना.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
खतरनाक प्यार भरी शायरी
यूँ तो मशहूर हैं अधूरी मोहब्बत के किस्से बहुत से,
मैने अपनी मोहब्बत पूरी करके,नई कहानी लिखी है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
हम पे भी मेहरबाँ हर एक रात हुआ करती है,
आँख लगते ही आपसे मुलाका़त हुआ करती है.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
तुम साथ नहीं हो तो कुछ अच्छा नहीं लगता,
इस शहर में क्या है जो अधूरा नहीं लगता.!
===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===°°°°°°°°°===
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box