दो प्यार करने वालों की शायरी | pyar krne walo ki shayri

0

दो प्यार करने वालों की शायरी | pyar krne walo ki shayri 

दो प्यार करने वालों की शायरी | pyar krne walo ki shayri

"मोहब्बत में मशवरा मांगते हैं लोग मुजसे 
खैर तेरे इश्क़ ने इस काबिल तो बनाया..

मुझे कहा फुर्सत की मै मौसम सुहाना देखू.
तेरी यादों से नीकलू तब न जमाना देखू..!
दर्द सच्चे प्यार की शायरी
मेरी आंखे खुले और तुम सामने हो
 मुझे ऐसे सपने आ रहे आजकल..!

सोचो आप बिलकुल अकेले हो 
और ठीक से सोचो तो यही सत्य  हैं..!
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
प्रेम में हारे हुए लड़के, 
फ़िर  प्रेमिका नहीं अर्धांगिनी चाहते हैं...!

लोग नही उनसे की गई
expectations तकलीफ़ देती है..!
प्रेमिका को खुश करने वाली शायरी
रुला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ और हम भी मुस्कुरा दिए
क्यूंकि सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था।।

ख़त्म कर दी थी जिंदगी की सारी खुशियाँ तुम पर,
कभी फुरसत मिले तो सोचना की मोहब्बत किसने की थी 
बहुत प्यार करने वाली शायरी
तुझे देखने के बहाने आते है तेरी गली में
वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है☠️

मुझे मनाओ मत मेरी बात समझो ,
मैं नाराज नही हु - मैं परेशान हु इन दिनों !
जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी
मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।।

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे,
बात तो जरा सी थी,पर दिल ने बुरा मान लिया।
Love Shayari
चुपके से भेजा था हमने गुलाब उसे मगर,
खुशबू ने शहर भर में तमाशा बना डाला।

सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से, 
उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
एक दूसरे से बिछड़ कर हम , कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गये।

फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना…. 
तुम भी मेरे अपने हो… या सिर्फ हम ही तुम्हारे हैं 

मेरी उदासियाँ तुम्हें कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते हैं।

एकतर्फी मोहब्बत मे खुश थे हम l
आपने हमारा हाल पूछकर गलती कर दी l

हमेशा याद रहेगा ये दोर हमको…
किसी एक सख़्स को पाने के लिए क्या-खूब तरसे हम

किसी को मुफ़्त में मिल गया यारों वो.
जो मुझे हर हालत में चाहिए था

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !