रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो | romantic shayari for girlfriend

0

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी फोटो | romantic shayari for girlfriend 

❝मोहब्बत को भी भूख होती है इज्जत की,
इज्जत ना मिले तो मोहब्बत मर जाती है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝वक्त नूर को बेनूर कर देता है,
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
कौन चाहता है अपने से दूर होना,
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
Shayri in Hindi
❝दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝जब प्यार नही है तो भुला क्यों नही देते,
ख़त किस लिए रखे है जला क्यों नही देते।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से, 
उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
❝तुम्हें देखकर मैं खुद को भूल जाता हूँ,
तन्हाई में अक्सर ग़ज़ल गुनगुनाता हूँ,
इश्क़ हो गया है या कोई और बला है,
बेवजह यूँ हर घड़ी अब मुस्कुराता हूँ।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
लड़कियों को खुश करने के लिए शायरी
❝इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝एक दूसरे से बिछड़ कर हम , कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गये।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था,
खुदा जाने वो क्या लिख रहा था,
मोहब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद, 
इसलिए हर शख्स को बेवफा लिख रहा था।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
Gf के लिए रोमांटिक शायरी
❝साथ तेरा है तो मुझे दुनिया का गम नहीं है,
तू मेरा आशिक़ ही सही पर ख़ुदा से कम नहीं है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, 
ये सोच लेना भुलाने से पहले, 
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
लड़कियों को इंप्रेस करने वाली शायरी
❝दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा, 
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा, 
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे, 
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये, 
जुल्म भी सहा हमने और जालिम भी कहलाये गये।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
Shayri in Hindi
❝सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝माना कि दो किनारो का कभी संगम नही होता,
मगर साथ चलना भी तो मौहब्बत से कम नहीं होता।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝आज की महोंबत जिस्मानी हो चली है,
कभी रूहानी हुआ करती थी अब बेईमानी हो चली है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝जिनसे कभी लंबी लंबी बाते हुआ करती थी ,
अब उनसे कहा कोई बात होती है।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦
❝जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता,
तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने कि,
तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता।❜❜
✦▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬✦

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !