Love Shayari for bf in English

0

Love Shayari for bf in English 

Love Shayari for bf in English

कभी तो मुकम्मल हमको ये जहाँ लगे,
कभी तो तेरी आगोश में सुबह-शाम हो..!!
-------------------------------------
छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी मगर,
किसी की साँसें चलती है लफ़्ज़ों से मेरे ।
-------------------------------------

Short Shayari for boyfriend in English

प्यार में यूँ लफ्जों का इस्तेमाल न कर...
मैं आँखों से भी सुन लूँगा तू नज़रों से बयान तो कर।
-------------------------------------
अब तक वहां उतरते हैं खुशबुओं के काफिले,
भूले से लिख दिया था तेरा नाम जिस जगह। 
-------------------------------------

stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english 2 line
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ,
जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ।
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
-------------------------------------
मुहब्बत हम कुछ इस तरह निभाएंगे,
उम्र के हर पड़ाव में बस तुझसे  ही इश्क़ लड़ाएंगे।
-------------------------------------

2 line shayari to impress a boy
बड़ी तफ्तीश से उन्होंने रपट लिखाई मेरी गुमशुदगी की,
मैं कतरा कतरा बरामद हुआ उनकी आंखों के कैदखाने से ।
-------------------------------------
ना गुलज़ार की तरह इश्क़ लिख पाता हूँ,
ना मीर सी गज़ल लिख पाता हूँ,
मै तूझे जितना चाहता हूँ बस उतना इश्क़ लिख पाता हूँ।
-------------------------------------

Heart touching love Shayari in English for boyfriend
पलटकर देखा तो हर जगह तुम थे ,
नज़र घुमाई तो मेरे रूबरू तुम थे ,
मैंने कदम बढ़ाए थे रास्ते की ओर,
कुछ दूर चलकर देखा मंज़िल तुम थे ...
-------------------------------------
तुझे अल्फाजों में, लिखते--लिखते,
यूँ ही, ज़िंदगी की शाम हो जाये...!!         
बस रहे तू ही,आबाद मेरे लफ्ज़ो में
चाहे ये, जिंदगी नीलाम हो जाये...
-------------------------------------

2 line love Shayari in English for boyfriend
लफ़्ज हल्के एहसास भारी रखो,
महफ़िल में आये हो मुस्कान ढेर सारी रखो ,
सब दिल जले है दर्द छुपा के बैठे हैं,
तुम बोलो आंखों से दिल से यारी रखो   ।।
-------------------------------------
बहुत नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,
चलो तुमको इजाजत हैं कि तुम अनमोल हो जाओ..
-------------------------------------

Romantic Shayari for bf
सब एक मशवरा तो दो..
एहतियात से इश्क़ करूं
या इश्क़ से एहतियात??
-------------------------------------
जब से मिला हूँ उस से मैं इश्क़ लिख रहा हूँ
भूले न वो भुलाये मैं इश्क़ लिख रहा हूँ
आँखें सनम की यारो जैसे किताब-ए-उल्फ़त
आँखें सनम की पढ़ के मैं इश्क़ लिख रहा हूँ
इक दास्तान-ए-उल्फ़त मुझ में तुम्हें मिलेगी
अपने किताब-ए-दिल पे मैं इश्क़ लिख रहा हूँ ।
-------------------------------------

2 line Shayari for Boyfriend
तेरे ही किस्से तेरी कहानियाँ मिलेंगी मुझ में,
न जाने किस-किस अदा से तू आबाद है मुझ में...
-------------------------------------
शुरुआत में ख़ामोशी को समझने वाले,
अंत में चीखें भी अनसुनी कर देते हैं..!!
-------------------------------------

Cute Shayari for Bf in English
तेरे इश्क़ की कहानी का पहला किरदार हूँ मैं,
तेरी कश्ती को पार लगाऊँगा ऐसी पतवार हूँ मैं,
मुझे समझने में तुम कोई जल्दीबाजी ना करना,
फ़ुर्सत में तुम्हें सुकून दूँगा ऐसा इतवार हूँ मैं।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !