Sad Love Shayari In Hindi | सैड लव शायरी
सैड लव शायरी (Sad Love Shayari) वह शायरी होती है जो दिल के दर्द, उदासी और टूटे हुए रिश्तों की भावना को बखूबी बयां करती है। हमें अक्सर love sad shayari की तलाश तब होती है, जब हमारा कोई खास इंसान हमें धोखा देता है, हमसे दूर हो जाता है या फिर हमें बहुत तकलीफ पहुंचाता है। ऐसे वक्त में, हम अपने दिल की गहरी उदासी और प्यार के दर्द को बाहर लाने के लिए sad shayari का सहारा लेते हैं।
कभी-कभी ऐसे मौके आते हैं, जब ये दिल टूटने के दर्द और उदासी हमें ही शायर बना जाते है, और हमारी भावनाएँ खुद-ब-खुद शायरी के शब्दों में बदल जाती हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसी ही 50+ Sad Love Shayari Hindi Mein लेकर आए हैं, जो आपको और आपके दिल को तब तब बहुत पसंद आएगी, जब जब आपके दिल पर गमों को घटा छाएगी ।
ये सैड लव शायरी आपके अंदर की उदासी को व्यक्त करने का एक बेहतरीन तरीका हो सकती है। अगर आपके दिल में दर्द है और आप उसे शब्दों में ढालना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके लिए है।
love shayari😍 2 line
अब तो मिल जाओ हमें तुम कि तुम्हारी ख़ातिर👬😀
इतनी दूर आ गए दुनिया से किनारा करते
👬😀
❥➠ Ⓜαï ïรнq usкα ↝ νɷ Aαรнïqบï 卄αï რεяï 😊 ↬ *νɷ ❣ Lα∂кï Иαнï zïท∂αgï 卄αï რεяï* ❦😉❦
दिल नहीं लगता आपको देखे बिना ;
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे बिना;
आँखें भर आती हैं यह सोच कर;
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना❤️।
ये तो तुम्हारे महोब्बत❤️का नतीजा है,
वर्ना हम इतनी आसानी से सुधरने वाले नहीं थे।
निगाह 👀 उठे ☝ #तो सुबह 🌅 हो #झुके 😌 तो शाम 🏙 #हो_जाये 😉
वो 👉👩 एक #बार 😊 मुस्कुरा 😋 #भी🙄 दे तो💘 #कत्ले_आम 🔪हो #जाये😘
सैड शायरी हिंदी 2 line
बिछड़ के तुमसे ज़िन्दगी सज़ा लगती है
ये सांस भी जैसे मुझसे ख़फ़ा लगती है
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किससे करूँ
मुझको तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफा लगती है.
😢 💔 😒
छोङो ना यार, क्या रखा है सुनने और सुनाने मेँ,
किसी ने कसर नहीँ छोङी दिल दुखाने मेँ..😢 😭
जो आपकी ख़ुशी छीन ले
उसके पीछे रोने 😭 का कोई फायदा नहीं 😢 😢
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया,
जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…
Kal halki halki barish thi,
Kal sard hawa ka raqs bhi tha.
.
Kal phool bhi nikhre nikhre the
Kal un pe aap ka aks bhi tha..
.
Kal badal kaley gehre the,
Kal chand pay lakhon pahre the
.
Kuch tukray aap ki yaad ke,
Bari der se dil me thehre the..
.
Kal yaadein uljhi uljhi thi,
Aur kal tak yeh na suljhi thi..
.
Kal yaad bohut tum aye the,
Kal yaad bohut tum aye the..
Shayri in Hindi
👉सोते 😴हुए 👫को जगाएंगे 👫हम,👉👩🏻
👉👫आप की नींदे😴 चुराएंगे 💓हम👉👩🏻
👉हर ⏰वक्त 📝SMS📝 करके 📱सताएंगे📱 हम👉👩🏻
आप को 👫आएगा गुस्सा😳 लेकीन,
❌👉उस गुस्से 😳मे ही याद 😭तो आएंगे 💓हम👉👩🏻
🌙🌟Good Night🌟🌙
गमों में भी मुस्कुराना चाहता हूँ मैं,
तुम्हें भूलकर नयी दुनिया बसाना चाहता हूँ मैं,
मगर ना जाने क्यूँ निकाल आते है आँसू
जब भी तुम्हें भुलाना चाहता हूँ मैं !!
कई लड़कियाँ तो अपने आशिक का फ़ोन सिर्फ इसलिए बार बार काटती है....
ताकि वो अपनी सहेली से कह सके देख ये कमीना फिर से फोन करेगा ! इतना प्यार करता है मुझे...!!😂😂
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला।
Teri Har Aada Mohabbat Si Lagati Hain,
Ek Pal Ki Judayi Muddat Si Lagati Hain,
Pahle Nahi Ab Sochne Lage Hain Ham Ki,
Zindagi Ke Har Lamhe Me Teri Jarurat Si Lagti Hain..❗
Sad Shayari
वो तो दिल जख्मी है
वरना शायरी कौन पढ़ता है
बिखर गए मेरे लफ़्ज़ पतझड़ की बरसात में,याद में जिनकी मेरी नींदें उड़ी आधी रात में...उनकी नज़र की शोखियां भी कमाल कर गई,ये दिल भी फिसल गया एक ही मुलाक़ात में...♥️
ऐसे तो खोने को… .कुछ था ही नही मेरे पास… .पर शायद तुम्हे खोकर… .मैने बहोत कुछ खो दिया… .
किसी से दूरी बनाई, किसी के पास रहेहजार कोशिशें करके देख लीं मगर, उदास थे, उदास ही रहे
इज़हार किया, फिर खामोशी मिली,ठोकर खा के भी मुस्कान निभाई।
कभी तुमसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हमन तेरी फिक्र करते हैं ,न तुझको याद करते हैं।।
बड़ी मुश्किल से मिलते है हमख्याल लोगखुदा करे तेरे चाहने वालों की सदा खैर हो
love shayari😍
हमारी क़ुर्बतों से यूँ किनारा कर लिया तुमनेंज़मीं करके हमें, ख़ुद को सितारा कर लिया तुमनेंतुम्हें कब एक पल भी चैन आता था हमारे बिनबहुत हैरान हूँ कैसे गुज़ारा कर लिया तुमने
तुम याद तब करते होजब करने को ना हो कुछ भीऔर कहते हो तुम्हे इश्क हैमतलब कुछ भी।।
साथ मेरे बैठा था,मगर किसी और के करीब थावो अपना सा लगने वाला शक़्स,किसी और का नसीब था..।
वो जो रिश्ता था
बडी चालाकियों से निभाया गया
कुछ हम पागल बन रहे थे ,
कुछ हमें पागल बनाया गया।।
उनकी सोहबत में गए, सँभले, दोबारा टूटे
हम किसी शख़्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है बिल्कुल न समझ आई हमें
प्यार भी हम ही करें ,दिल भी हमारा टूटे
माना के मोहब्बत का छुपाना है मोहब्बत
चुपके से किसी रोज़ जताने के लिए आ
खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिस की तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है
सच बोलने के तौर-तरीक़े नहीं रहे
पत्थर बहुत हैं शहर में शीशे नहीं रहे
वैसे तो हम वही हैं जो पहले थे दोस्तो
हालात जैसे पहले थे वैसे नहीं रहे
कभी तुमसे मिलेंगे तो कहेंगे झूठ तुझसे हम
न तेरी फिक्र करते हैं ,न तुझको याद करते हैं।।
sad shayari😭 life in hindi
तेरे शहर में आजकल_ तन्हाई बहुत है...
हर कोई खफ़ा-खफ़ा सा है- रूसवाई बहुत है...
यहां गुज़र रहा हर इक लम्हा कश्मकश में_
दिल बिक रहें सस्ते बहोत वफ़ाओं में महंगाई बहुत है...!!!
वो जिससे दिल लरज़ता था अभी तकवो घड़ी पास आती जा रही हैसुना था बेवफ़ा है ज़िन्दगी भीमगर ये कमबख्त तो निभाती ही जा रही है
इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस-किस सेमोहब्बत कर के देखो ना, मोहब्बत क्यों नहीं करते
क़यामत देखने के शौक़ में हम मर मिटे तुम परक़यामत करने वालो अब क़यामत क्यों नहीं करते
इतना सब कुछ सहने के बादप्यार से तो नफरत हो गईपर ना जानें क्यूं उस शख्स सेआजतक भी नफरत नहीं हो पाई।।
Neend churane Wale puchte h sote kyu nahiEtni hi fikr h to hamare hote kyu nahi
love shayari😭 life 2 line
हँसना और हंसाना कोशिशहैं मेरी,हर कोई खुश रहें यह चाहतहै मेरी,भले ही मुझे कोई याद करेया ना करे,लेकिन हर अपने को यादकरना आदत है मेरी....!!!!
Zindagi भर अफसोस रहेगाMaine भी एक ऐसे insan ke liye आशु बहाए हैजिसको mere hone ना hone se कोई फ़र्क़ ही नहीं पड़ता है
मैं तो बुझ गया, तेरे हिस्से झिलमिल है कि नहीं
मेरा टूटे दिल के साथ जीना मुश्किल है कि नहीं
मेरे आंसू नहीं रुकते और तू सब भूल ही गया है
कितना बेदर्द है तू, तेरे सीने में दिल है कि नहीं?
तो क्या अब सही वक्त का इंतजार छोड़ दिया तुमने
जो खुदा पर था तुम्हें इतना एतबार छोड़ दिया तुमने
जिंदगी के चुनिंदा हादसों से ही इतना बदल गए तुम
अपना ही बना बनाया वो किरदार छोड़ दिया तुमने
हंस कर सब कुछ टालने वाले,
रोकर पहले समझ चुके होते है
खोकर उस शख्स को जो मुझे अपनी जान से ज्यादा प्यारा हैमैंने अपने हाथों को कई बार दीवारों पे मारा हैं
न्यू सैड शायरी
देखकर उसे गैर की बाहों में सोते हुएमैने देखा है अपने दिल को चीखते चिल्लाते और रोते हुए
सैड शायरी हिंदी 2 Line
तन्हा रहते है वो लोग जो टूट जाते है प्यार मेंऔर ऐसे लोगो को सिर्फ अकेलापन रास आता है इतने बड़े संसार में
बहुत ही सैड शायरी हिंदी
मैं ही क्यों दूं खबर उसे क्या उसे मालूम नही हैमेरे दिल में एक घर है उसका जिसमे किसी और के लिए किराए पर भी रूम नही है
sad shayari😭 life 2 line
पता नहीं यार....ऐसा क्या बुरा हुआ है हाथो से मेरेपसंद जो भी शख्स आता है खेल जाता है जज्बातों से मेरे
लव सैड शायरी
जिसमें इश्क पूरी तरह से खराब कर देता है ब्रेन कोजाना...... हमने भी फील किया है तेरे इश्क में उस पैन को
सैड शायरी इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
मुझे फरक नही पड़ता किसी ने रुलाया है मुझेमैं इसलिए खफा हूं खुद से किसी ने भुलाया है मुझे
जहां पर बोलने का हक था मेरावहां पर भी चुप्पी साधी है मैंनेकिसी और पर इल्जाम क्या लगाऊंअपनी जान खुद ली आधी है मैनेJahan par bolne ka haq tha meraWahan par bhi chuppi Saadhi hai maineKisi aur par iljaam kya lagauApni jaan khud li aadhi hai maine
Waqeel Nahi Hai Koi Haq Mein Mere Aur Hoon Kaccha Bohot Main Waqalat Mein
Gawah Bhi Mere Saare Khareed Liye Usne Ab Gawahi Meri Mohabbat Ki Dega Kon Adalat Mein
वक़ील नहीं है कोई हक़ में मेरे और हूँ कच्चा बोहोत मैं वकालत में
गवाह भी मेरे सारे खरीद लिए उसने अब गवाही मेरी मोहब्बत की देगा कौन अदालत में
Note — तो ये थी हमारी एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाली Sad Love Hindi Shayari की एक शानदार ब्लॉग पोस्ट । आप इन्हें अपने फ्रेंड्स, और अपने खास लोगों के साथ जरूर शेयर करे जिन्हें आप प्यार करते है ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box