Best Hindi Love Shayari for Instagram Captions | दिल छू लेने वाली मोहब्बत शायरी

0

आज की दुनिया में इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने दिल की बात hindi love shayari for instagram caption  के जरिए शेयर करते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते है और अपने प्यार को शब्दों में उस शख्स के सामने या फिर पूरी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो हमारी इस "hindi love shayari for instagram caption" की पोस्ट से बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं हो सकता। इस पोस्ट में जो Love Shayari है, Mohabbat Shayari है, Hindi Shayari है, ये शायरियां आपके कैप्शन्स को Romantic और Heart Touching बना देंगी। तो फिर देरी किस बात की अभी चुनिए अपनी पसंदीदा Instagram Shayari Caption in Hindi और शेयर कीजिए अपने दिल की बात।

हिंदी लव शायरी क्यों है खास इंस्टाग्राम के लिए?

हिंदी लव शायरी अपने छोटे और गहरे शब्दों के साथ इंस्टाग्राम कैप्शन्स के लिए परफेक्ट होती है। ये शायरियां ना सिर्फ आपके प्यार को बयां करती हैं, बल्कि आपके फॉलोअर्स के दिल को भी छूती हैं। चाहे आप अपने खास के साथ फोटो डाल रहे हों या एक रोमांटिक वाइब क्रिएट करना चाहते हों, ये शायरियां काम आती हैं।

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude

जिस्म की भूख होती तो तुझे बरबाद कर देते
तुझसे मोहब्बत थी इसलिए खुद को बरबाद किया है..!!🩶😢
किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मेरी ज़िंदगी की आदत हो
दास्ताँ  ख़त्म  होने  वाली है
तुम मेरी आख़री मुहब्बत हो

सोचता हूँ कुछ "किस्से" कहूं.... 

पर फ़िर सोचता हूँ "किससे" कहूं..!😌

अगर दिल पर पत्थर ना रखो तो...

लोग फिर पांव रखते हैं !!

परवरिश अगर अच्छी हो तो, दिल किसी
को जलील करने की इजाज़त नहीं देता....

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love 2 Line

जरूरी नहीं तू हमेशा मेरे साथ हो

मेरा तेरे दिल में घर होना भी बड़ी बात है

मैंने कहा था आख़री बार तुमपे भरोसा किया है.
बेवज़ह मुद्दतों नज़रअंदाज़ किया तुमने मुझे.
सुनो....🙈
अपनी कलाई की साइज़ तो बता दो
चूड़िया गिफ्ट करनी है....😍😍
दर्द के मंजर आंखों से उठा लेते हैं हम
दौर कैसा भी हो थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं हम
बर्दाश्त नही तुम्हे किसी और के साथ देखना,,
बात शक़ की नही.........हक़ की है...!!
मैं अपनी कहानी में तुम्हें ,
ज़िंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा....?

Hindi love shayari for instagram captions for girlfriend

उस ताल्लुक को क्या कहोगे तुम,,
जो नहीं था....मगर निभाया है...!!
वो तेरा शहर, तेरे लोग, रिवायत तेरी।
तुम अगर गांव में होते तो हमारे होते ।।
कोई मेरे लिए खुद को बर्बाद क्यों करेगा..!!
दौलत खूबसूरती कुछ भी नहीं मुझ में कोई मुझसे प्यार क्यों करेगा..!!
🥀खेल तो सारे दिमाग के थे..💔
😔हम बेवक़ूफ़ खा-म-खा दिल लगा बैठे.🥀

दिल में है दर्द, तो इस दिल की दवा तुम हो",,
और अगर ना होता कयामत का डर तो कह देता,
खुदा तुम हो...!¡!😔📎🚬

Hindi love shayari for instagram captions for boy

करके  काजल  से  दोस्ती  एक  दिन.
मैं  भी  उतरूंगा  तेरी  आँखों  में❤️ 🖤 ❤️
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
तेरा देखना और देखते ही जाना....
इरादा ऐ क़त्ल में शुमार होता है....

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, 

जो ख़त्म होने के बाद भी दिल में ज़िंदा रहते हैं। ❤️🌼

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी
अब चाहे वो दिल जा दर्द हो या आँखों का पानी..!!🩶😢

Hindi love shayari for instagram captions for girl

चंद रिश्ते जो मेरी उम्रभर की पुंजी है....
उन्ही रिश्तो में शामिल तुम्हारा नाम भी है...!
तैयारी तुम भी करो ' रोने की ,
मेरे सहने का ' ये अंतिम दौर था,
मायूस जिंदगी से तुझे दर किनार कर ::::::::::::
बैठी हुई हूं अपने  मुकद्दर  से हार कर ::::::::::::
पुरुषों ने अब भी ह्रदय मे प्रेम को जीवित कर रखा है,
अपनी पसंदीदा स्त्री पर सर्वत्र निछावर कर रखा हैं..❤️🌻
तेरे खतों को बनाकर अपना वजूद,
.तुझ पर हाथ रखा .. और मैं चल पड़ा।

hindi love shayari for instagram caption

hindi love shayari for instagram caption

यादो कि कीमत वो क्या जाने 
जो किसी को यूँही भुला देते है...💖💖
याद का मतलब तो उनसे पूछो जो 
यादो के सहारे ज़िन्दगी जिया करते है....✍️💞

******************************************

🎃🔴🎃तेरे इश्क से ही मुकम्मल थे हम,,,,🎃🔴🎃
💞💞💞♠️❤‍🔥💲💞💞💞
🎃🔴🎃पहले जिंदा थे अब जी रहे हैं हम,..🎃🔴🎃

******************************************

Instagram post Shayari Love in English

💖💖आपके नाम ये खुला पैगाम लिखते हैं,
 आपकी याद में गुजरी वो शाम लिखते हैं,
 वो कलम भी आपकी दीवानी हो जाती है,
 जिससे हम आपका नाम लिखते हैं।💖💖

******************************************

तेरी यादें… तेरी बातें… बस तेरे ही फसाने है….
हाँ कबूल करते है……. कि हम तेरे दीवाने है 😍 😍

******************************************

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love attitude

🌹इश्क़ तो तुमसे ही था , सदियों तलक तुमसे ही रहेगा....
फर्क बस इतना है , पहले तेरी बातों मे खोये रहते थे , 
अब तेरी यादों में डूबे रहते हैं...🧝‍♀️....
✍🏻🧡💛💖💕💚💙💝🖤💜💗✨🌹💃

******************************************

तुमसे जुड़े हर अहसास मेरे लिये बहुत खास होते हे
क्योकि उन अहसासो मे हम बिल्कुल तेरे पास होते हे
❤️🥰❤️😘❤️🤝😎

******************************************

Instagram Shayari in Hindi

"�चल एक ☝ शर्त 💪लगाते है… 
में तुझे 👸 तेरे पापा 👱 से भी ज्यादा प्यार 😍 करूँगा…लेकिन तू ☝मुझे😎 मेरी माँ 👩🏼 से ज्यादा प्यार कर 😍के दिखा…

******************************************

तेरी_आँखों 👩 में इश्क 😘 भी है और मौहबब्त भी है, 😍 तभी ☝ तो हम 👦 कभी महकते भी 😉 हैं और कभी_बहकते भी है ।। 😍😎 
🤗😴😴😏🤩😅

******************************************

🍀🌺🥀🌻🌴🌹🌹
ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे.
एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे.
कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला,
ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे.
🌺🥀🌻🌴🌹🌷🍀🌻

******************************************

Instagram Post Shayari

🎍 🎋 🍃 🍂 🍁 🍄 🌾 💐 🌷 🌹 🥀
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए………..
🌷☘🌮🌺🌹✌️☄🏜🌼

******************************************

🌹🌹💚😍❤️️💖😍🌺🌹🌷
कभी कभी , ऐसा होता है
प्यार का असर देर से होता है।
आपको क्या लगता हम आपके बारे कुछ नही सोचते
पर हमारी हर बात में आपका जिक्र होता है।
🌹🌹😥😰😕😐😳😞🌹🌷

******************************************

Instagram shayari love attitude

💞धडकनो मे डूबकर खुद को चाहत बना दिया!!
वो कौनसी वजह हैं💞जिसने हमे आपके करीब ला दिया!!

******************************************

यार मत पूछ उसकी याद कैसी है 
बस एक खुदा की फरियाद जैसी है

अब वो नहीं है मेरी जान आकर देख
ये जिंदगी तेरे yr बगैर बर्बाद कैसी हैं

चल मेरी छोड़ अपनी बता यार तु इस 
आशिक को😔 छोड़ने के बाद कैसी है

******************************************

Instagram post Shayari Love

_अभी नादान हूँ मैं ...... _ईश्क़ जताऊँ कैसे 🙈_😘👈
_प्यार कितना तुमसे है .... _ये बताऊँ कैसे🙊_💲®️

******************************************

लडका हूँ ☺कोई ✏️पेंसिल❌ नहीं जो👭
सभी पर 😘लाइन ➖मरूँगा
मे सिर्फ ✌दो लोगों से 👨‍❤️‍💋‍👨piyar करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे🙇जन्म दिया हैं
और दूसरी👩🏻‍🦰वो pagli 👩‍🦳जिसने मेरे लिए😉जन्म लिया है??
💞💞💞💞💞

******************************************

Instagram Shayari sad

मेरे #दिल ❤ के ❤️ #हसरतों की  #आवाज हो तुम!💕 
💕 मेरे हर हसीन लम्हों❤️ का हिसाब हो तुम!! 💕
❤️ #जिस के नाम से #हलचल ❤️सी मच जाती  है मेरे दिल मे 💕 💕  मेरी #जिंदगी❤ का ❤️ #वो  खूबसुरत सा❤️ 💕 #ख़्वाब हो तुम!!.. 💞

******************************************

वापस आना चाहते हो। पर रहोगे कहा।
दिल तो तोड़ दिया था,तुमने।
........🌹🌹✨💃🕊

******************************************

Love Shayari Instagram Bio

*मौहब्बत यूँ ही हर किसी से हुआ नहीं करती...!!*💔👈🤟
*कोई ऐसा शख्स होता है, जो रूह को छू जाता है...!!*

******************************************

💛🌿💛🌿💛🌿💛
     ****
💛🌿बहुत गहरी होती जा रही है 
  💛🌿हमारी रूह में 
     💛🌿मौजूदगी तुम्हारी. 
        💛🌿लगता है तुम बिन जीना 
      💛🌿नामुमकिन सा हो गया है.
   💛🌿क्योंकि इश्क 
💛🌿समंदर सा हो गया है ..!! 
       *****
     
      💛🌿💛🌿💛🌿💛

******************************************

इंस्टाग्राम हिंदी शायरी attitude

मुझे किसी से “मोहब्बत नही__ सिवा तेरे
मुझे किसी की जरुरत___☆नही सिवा तेरे___
मेरी नजर को थी तलाश__जिसकी बरसो से__
किसी के पास वो_सूरत नहीं सिवा तेरे.!
जो मेरे दिल और मेरी जिंदगी से_खेल सके_
किसी को  इतनी इज़ाज़त नहीं सिवा तेरे._✨🍃🤣💘

******************************************

रंग जो लगा है तेरे प्रेम का रंग वो कभी ना छूटे....
हर रंग छूटे जिंदगी का लेकिन तूझसे मेरी प्रीत कभी ना छूटे..!!🧡💛💚💙💗💫❤✨💃🕊☝

निष्कर्ष
Best Hindi Love Shayari for Instagram Captions" आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स को आपके फॉलोवर्स के दिल में एक खास मुकाम दे सकती है । इस Instagram Shayari Caption की पोस्ट में आपको ऐसी Love Feeling Shayari मिलेगी जो ना सिर्फ आपके प्यार को बयां करेगी, बल्कि आपके फॉलोअर्स के दिल को भी छुएगी। तो जल्द ही अपनी पसंदीदा शायरी चुनकर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को और भी खूबसूरत बनाएं। आपको ये शायरियां कैसी लगीं? अपनी पसंदीदा शायरी हमें कमेंट्स में जरूर बताएं!











Tags

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !