आज की दुनिया में इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने दिल की बात hindi love shayari for instagram caption के जरिए शेयर करते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते है और अपने प्यार को शब्दों में उस शख्स के सामने या फिर पूरी दुनिया के सामने लाना चाहते हैं, तो हमारी इस "hindi love shayari for instagram caption" की पोस्ट से बेहतर आपके लिए कुछ और हो ही नहीं हो सकता। इस पोस्ट में जो Love Shayari है, Mohabbat Shayari है, Hindi Shayari है, ये शायरियां आपके कैप्शन्स को Romantic और Heart Touching बना देंगी। तो फिर देरी किस बात की अभी चुनिए अपनी पसंदीदा Instagram Shayari Caption in Hindi और शेयर कीजिए अपने दिल की बात।
हिंदी लव शायरी क्यों है खास इंस्टाग्राम के लिए?
हिंदी लव शायरी अपने छोटे और गहरे शब्दों के साथ इंस्टाग्राम कैप्शन्स के लिए परफेक्ट होती है। ये शायरियां ना सिर्फ आपके प्यार को बयां करती हैं, बल्कि आपके फॉलोअर्स के दिल को भी छूती हैं। चाहे आप अपने खास के साथ फोटो डाल रहे हों या एक रोमांटिक वाइब क्रिएट करना चाहते हों, ये शायरियां काम आती हैं।
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love Attitude
जिस्म की भूख होती तो तुझे बरबाद कर देते
तुझसे मोहब्बत थी इसलिए खुद को बरबाद किया है..!!🩶😢
किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मेरी ज़िंदगी की आदत हो
दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मेरी आख़री मुहब्बत हो
सोचता हूँ कुछ "किस्से" कहूं....
पर फ़िर सोचता हूँ "किससे" कहूं..!😌
अगर दिल पर पत्थर ना रखो तो...
लोग फिर पांव रखते हैं !!
परवरिश अगर अच्छी हो तो, दिल किसी
को जलील करने की इजाज़त नहीं देता....
इंस्टाग्राम हिंदी शायरी Love 2 Line
जरूरी नहीं तू हमेशा मेरे साथ हो
मेरा तेरे दिल में घर होना भी बड़ी बात है
मैंने कहा था आख़री बार तुमपे भरोसा किया है.
बेवज़ह मुद्दतों नज़रअंदाज़ किया तुमने मुझे.
सुनो....🙈
अपनी कलाई की साइज़ तो बता दो
चूड़िया गिफ्ट करनी है....😍😍
दर्द के मंजर आंखों से उठा लेते हैं हम
दौर कैसा भी हो थोड़ा मुस्कुरा लेते हैं हम
बर्दाश्त नही तुम्हे किसी और के साथ देखना,,
बात शक़ की नही.........हक़ की है...!!
मैं अपनी कहानी में तुम्हें ,
ज़िंदगी की आखिरी खुशी लिखूंगा....?
Hindi love shayari for instagram captions for girlfriend
उस ताल्लुक को क्या कहोगे तुम,,
जो नहीं था....मगर निभाया है...!!
वो तेरा शहर, तेरे लोग, रिवायत तेरी।
तुम अगर गांव में होते तो हमारे होते ।।
कोई मेरे लिए खुद को बर्बाद क्यों करेगा..!!
दौलत खूबसूरती कुछ भी नहीं मुझ में कोई मुझसे प्यार क्यों करेगा..!!
🥀खेल तो सारे दिमाग के थे..💔
😔हम बेवक़ूफ़ खा-म-खा दिल लगा बैठे.🥀
दिल में है दर्द, तो इस दिल की दवा तुम हो",,
और अगर ना होता कयामत का डर तो कह देता,
खुदा तुम हो...!¡!😔📎🚬
Hindi love shayari for instagram captions for boy
करके काजल से दोस्ती एक दिन.
मैं भी उतरूंगा तेरी आँखों में❤️ 🖤 ❤️
एक सुकून की तलाश मे जाने कितनी बेचैनियां पाल ली,
और लोग कहते है हम बडे हो गए हमने जिंदगी संभाल ली.
तेरा देखना और देखते ही जाना....
इरादा ऐ क़त्ल में शुमार होता है....
कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जो ख़त्म होने के बाद भी दिल में ज़िंदा रहते हैं। ❤️🌼
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी
अब चाहे वो दिल जा दर्द हो या आँखों का पानी..!!🩶😢
Hindi love shayari for instagram captions for girl
चंद रिश्ते जो मेरी उम्रभर की पुंजी है....
उन्ही रिश्तो में शामिल तुम्हारा नाम भी है...!
तैयारी तुम भी करो ' रोने की ,
मेरे सहने का ' ये अंतिम दौर था,
मायूस जिंदगी से तुझे दर किनार कर ::::::::::::
बैठी हुई हूं अपने मुकद्दर से हार कर ::::::::::::
पुरुषों ने अब भी ह्रदय मे प्रेम को जीवित कर रखा है,
अपनी पसंदीदा स्त्री पर सर्वत्र निछावर कर रखा हैं..❤️🌻
तेरे खतों को बनाकर अपना वजूद,
.तुझ पर हाथ रखा .. और मैं चल पड़ा।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box