sad love shayri in hindi || Mohabbat shayri || hindi me shayari

0

sad love Shayari in Hindi || Mohabbat Shayari || Hindi me Shayari

sad love shayri in hindi || Mohabbat shayri || hindi me shayari

लायेंगे कहां से हम जुदाई का हौसला..
क्यूं इस कदर मेरे करीब आ रहे हैं आप..

════════════════════════

मेरे दिल की हर धड़कन पर तेरी ही हुकूमत हो,
मेरे इश्क की सारी राहें तुम से तुम तक हो।।

════════════════════════

मसरुफियत में आती है बे-हद याद तुम्हारी
और फिर फुर्सत मे तुम्हारी याद से फुर्सत नही मिलती...

════════════════════════

खूबसूरत मोहब्बत शायरी

नहीं है शिकवा किसी कि बेरूखी से  !!
शायद हमें ही नही आता किसी के दिल मे घर बनाना !

════════════════════════

बादलों की ओट से सूरज निकलने वाला है..
सफर जारी रखो, वक्त बदलने वाला है।

════════════════════════

किसी की बद्दुआ की गिरफ्त में हूँ मैं,
मुझे मेरे नसीब की मोहब्बत नहीं मिली!!

════════════════════════

शायरी लव स्टोरी Sad

जोरू का गुलाम कहना हो तो कह देना, 
मैं तो उसे सर पर बिठा के रखूँगा 
जो मेरे लिए अपना घर छोड़ कर आएगी 

════════════════════════

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी gif

ये समय इक अनूठा उपन्यास है
जिसमें अपना भी होना अनायास है।

════════════════════════

प्यास का ये सफ़र है बड़ी दूर का,
जबकि घर तो नदी के बहुत पास है।

════════════════════════

sad shayari😭 life

आपके "इश्क़" का ऐलान बने बैठे हैं,
हम फ़क़ीरी में भी सुल्तान बने बैठे हैं,
मैं अपनी पहचान बताऊँ तो बताऊँ कैसे,
जबकि हम ख़ुद तेरी पहचान बने बैठे हैं।

════════════════════════

ऐटिटूड 😔 सैड शायरी

❛तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❣️

════════════════════════

रस्मे उल्फ़त ही इज़ाज़त नहीं देता वरना...
हम भी ऐसा तुम्हें भूलें के सदा याद करो...

════════════════════════

शायरी लव स्टोरी SMS

न जाने कितने चराग़ों को मिल गई शोहरत
इक आफ़्ताब के बे-वक़्त डूब जाने से

════════════════════════

न चाहो इतना हमें चाहतों से डर लगता है 

न हो इतना क़रीब जुदाई से डर लगता है

════════════════════════

बहुत सैड शायरी

तेरी ख़ामोशी देखकर लगता है
तेरा भी कोई अपना था
इतनी बेदर्दी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता

════════════════════════

तेरी मोहब्बत शायरी

हम ना पा सके तुझे मुद्दतों चाहने के बाद
और किसी ने अपना बना लिया चंद रस्में निभाने के बाद

════════════════════════

गजब लव शायरी

मेरा हमसफर जो अजीब है 
तो अजीब हूं मैं भी 
मुझे मंज़िलों की खबर नहीं, उसे रास्तों का पता नहीं

════════════════════════

पहली मोहब्बत की शायरी

जहां रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा 
किसी चिराग का अपना मकां नहीं होता

════════════════════════

न्यू लव स्टोरी शायरी

तोड़ कर जोड़ ले चाहे हर चीज़ दुनिया की 
सब काबिल-ए-मरम्मत है ऐतबार के सिवा

════════════════════════

इश्क मोहब्बत शायरी

बादलों के दरमियां कुछ ऐसी साज़िश हुई
जहां मेरा मिट्टी का घर था वहीं बारिश हुई
 
════════════════════════

बेस्ट मोहब्बत शायरी

रोज़ ढलता हुआ सूरज कहता है मुझसे
आज उसे बेवफ़ा हुए एक दिन और बीत गया

════════════════════════

sad shayari😭 life 2 line

जिंदगी सुंदर है, पर जीना नहीं आता
हर चीज़ में नशा है, पर पीना नहीं आता
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !