Motivational quotes in hindi
तो पहले सूरज की तरह जलो
परिवर्तन कभी भी पीड़ादायक नहीं होता
केवल परिवर्तन का विरोध पीड़ादायक होता है।
खुद पर विजय प्राप्त करना
लाखों शत्रुओं पर विजय पाने से बेहतर है।
जो व्यक्ति निरन्तर शोक करते रहते है
उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है , लेकिन घोसले में नहीं।
अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
दोस्तों नशा करना है तो मेहनत का करो न ,
फिर बीमारी भी आपको कामयाबी की लगेगी।
अकेले ही लड़नी होती हैं ज़िन्दगी की लड़ाई
क्योकि लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नही।
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी
ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर कभी सुखा नहीं होता
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं
आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते
जब तक आप में असफल होने का साहस न हो…!!
त्याग के बिना कुछ भी पाना
संभव नहीं है क्योंकि
एक सांस लेने के लिए भी पहली सांस
छोड़नी पड़ती है।
लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें…!!
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें .
अगर ना हो संघर्ष और ना हो तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में ,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है
अगर आग लगी हो सीने में।
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं..!
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं
अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है ,
बल्कि अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
सफलता हमारा परिचय ,
दुनिया को करवाती है |
और असफलता हमें दुनिया का परिचय, करवाती है |
यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते हो
दोस्तों नियत अच्छी हो और मेहनत सच्ची हो
तो कामयाबी जरूर मिलती हैं।
इंतजार करना बंद करो
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box