खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी sms | good morning shayari

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी sms | good morning shayari 

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी sms | good morning shayari

चारों तरफ पानी होने से जहाज नहीं डूबता,
जहाज तब डूबता है जब उसके अंदर पानी चला जाता है ।
इसी प्रकार अपने अंदर नकारत्मक विचार को ना आने दे, अगर आपके अंदर नकारत्मक विचार चला गया तो ये आपको भी डुबो देगा ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

════════════❥❥════════════

दिल मेरा उज्जैन तो धड़कन केदारनाथ हो जाये...
बस यूं ही पूरी जिंदगी महादेव के नाम हो जाये ... !!

🌺🌸 हर हर महादेव 🌸🌺

════════════❥❥════════════

खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज

टेंशन उतनी ही लो जितने में काम हो जाएं, उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं ...।।

🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺

════════════❥❥════════════

दुनिया के लाखों पेड़ गिलहरी की देन है, वह खुराक के लिए बीज जमीन में छुपा देती है और फिर जगह भूल जाती है,
 इसी तरह आप भी अच्छे कर्म करें और भूल जाइए समय आने पर फल जरूर देंगे ।।

🌺🌸 जय श्री महांकाल 🌸🌺

════════════❥❥════════════

गुड मॉर्निंग की शायरी

जहां प्यास बुझ जाए,
वहां ठहर जाओ । 
अनुभव के इतने 
पिपासु मत रहो ।
जिंदगी इतनी बड़ी नहीं है 
कि हजार मौके देगी ।।

🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺

════════════❥❥════════════

अहसास सच्चे हों 
वही काफी है
यकीन तो लोग
सच पर भी नहीं करते है ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

════════════❥❥════════════

शेयर चैट गुड मॉर्निंग शायरी

सुबह की हर्षित बेला पर
खुशियां मुले अपार,
यश कीर्ति सम्मान मिले,
और बढ़े सत्कार ।।

🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺

════════════❥❥════════════

दरिया ने झरने से पूछा 
तुझे समंदर नही बनना है क्या ?

झरने ने बड़ी नम्रता से कहा
बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है ,

छोटा रहकर मीठा ही रहूं ।।

🌺🌸 नमस्कार , सुप्रभात ।। 🌸🌺

════════════❥❥════════════

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी English

रहे सलामत जिंदगी उनकी
 जो मेरी खुशी की 
फरियाद करते हैं ।
हे भगवान उनकी जिंदगी 
खुशियों से भर दे 
जो मुझे याद करने में 
अपना एक पल बर्बाद करते हैं 

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

अच्छे रिश्तो को वादे 
और शर्तों की 
जरूरत नहीं होती 
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए 
एक निभा सके 
और दूसरा उसको समझ सके 

🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

गुड मॉर्निंग शायरी फोटो 2022

जब शब्दों में बताने पर भी कोई
तुम्हारे कष्ट को महसूस न करें;
तो समझ लेना कि तुमने अपना
कष्ट गलत जगह और गलत व्यक्ति के सामने व्यक्त कर दिया ...

🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺

════════════❥❥════════════

आप कितनी ही कोशिश कर लें,
लोगों की धारणा आपके प्रति
नहीं बदलेगी,
इसलिए हमेशा खुशी और सुकून से
अपनी जिंदगी जिये और खुश रहें ।।

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

दोस्त के लिए गुड मॉर्निंग

जज्बा रखो सच और 
झूठ को परखने का
 कानों में जहर घोलना 
तो जमाने का काम है ।।

🌺🌸 सुबह का नमस्कार 🌸🌺

════════════❥❥════════════

गलत व्यक्ति जितना भी मीठा बोले 
आपके लिए बीमारी बन जाएगा और
 सच्चा व्यक्ति कितना भी कड़वा लगे एक दिन औषधि बनकर काम आएगा 

🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺

════════════❥❥════════════

दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी

जिन के परमात्मा से 
रिश्तें गहरे होते है,
उनके आज और कल
दोनों सुनहरे होते है ।।

🌺🌸 शुभ प्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड

मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है ,

शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है ,

और दोनों का ही होना एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं 

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी मोटिवेशनल

जिंदगी में कैसा भी मौड़ आये
कभी हिम्मत मत हारना, क्योंकि
तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें हर
कठिनाई से बाहर निकालेगी ।।

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

जहां दूसरों को समझाना 
मुश्किल हो जाये
वहाँ खुद को समझा लेना
ही बेहतर होता है ।।

🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺

════════════❥❥════════════

बेहतरीन गुड मॉर्निंग शायरी Do Line

दुनिया का सबसे
खूबसूरत पौधा
विश्वास का होता है
जो जमीन पर नहीं,
दिलों में उगता है ।।

🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺

════════════❥❥════════════

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी Love

अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए 
यह जरूरी नहीं कि 
आप दूसरों को छोटा दिखाएं 
क्योंकि यहां सब के अपने रास्ते हैं 
सबकी अपनी मंजिल है,
जिसे पाने के लिए हर कोई
जी तोड़ मेहनत कर रहा है ।।

🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ