Best Urdu shayari in Hindi 2022
एक उनकी कमी ने मुझको फिर भी तन्हा रखा है ।
- नाहीरा
❥════════════════════════════❥
दिल पहले ही आहत है, और आघात करें ये मुश्किल है,
तुम याद बहुत आते हो पर, हम बात करें ये मुश्किल है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
sad shayri in urdu
सितम ये है कि वो कहर ढा के मिलता है,
वो जब भी मिलता है मुस्कुरा के मिलता है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
कहाँ मैं कभी खुद से लिखती हूँ साहेब,
ये तो वो जज़्बात हैं,
जो मचलकर कागज़ पे कहर ढाते हैं ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
urdu love shayari in hindi
उनके ख्यालो मे कुछ इस कदर हम मशरूफ हो गये
कि आयने मे भी अब उनकी सूरत नज़र आती है
Arshad
❥════════════════════════════❥
कोई तो आस-पास रहता है,
जाने क्यों दिल उदास रहता है ।
हम हुए गैर ये मुनासिब है,
हर घड़ी कौन ख़ास रहता है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
best shayri urdu
कुछ किताबें कुछ कहानी कुछ ग़ज़ल ओ गीत में,
बाद मेरे 'अंजुम' मिलेगी हर्फ़ बनके देखना ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
अश्क, जफ़ा, तन्हाई, यादें, ग़म ही ग़म,
इस शेर के हिस्से जाने क्या-क्या आएंगे ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
👋👋👋
❥════════════════════════════❥
urdu shayari in hindi
तुम्हारे अक़्स से भी मैं तुम्हे पहचान जाऊँगा
तुम्हारे खामोश लफ्ज़ो की बाते भी मैं जान जाऊँगा
अगर हो तुमको बेवफाई का डर तो बता दो मुझको
तुम्हारे वास्ते मैं ज़माने कों भी भूल जाऊँगा
Arshad ✍
अक़्स = परछाई, साया
❥════════════════════════════❥
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बशीर बद्र
❥════════════════════════════❥
urdu shayari in hindi 2 lines
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
फैज अहमद फ़ैज़
❥════════════════════════════❥
मत कर इतना यकीन की ऐतबार टूट जाये,
ज़िंदगी में हर वादे वक़्त पे निभाए नही जाते ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
urdu alfaz shayari in hindi
एक वक्त आएगा जब तुम्हें मेरी कमी का एहसास हो जाएगी,
उस वक़्त बेशक मुझे ख़ूब चाहोगे, पर मैं बहुत दूर चली जाउंगी ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
मैं तुम्हारी पसन्द बन जाऊं,
मोहब्बत में बेशक ये सही है ।
समझते हो...!
लड़की हूँ तुम्हारी पसन्द को अपना लूं,
ये मेरी पसन्द को नागवारा है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
2 line urdu shayari in hindi
बाद तुम्हारे इश्क़ की बातें हमने करना छोड़ दिया है,
हमने अपनी मंज़िल बदली अपना रस्ता मोड़ दिया है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
तुम देखो इस नासमझी का उपहार मैं कैसी पाई हूँ,
रातों की नींदें बेची है और दिन का चैन गंवाई हूँ ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
sad urdu shayari in hindi
ज़िंदगी कैसे तन्हाई में बसर होगी कहो,
भीड़ की बुनियाद पर भी कितना सूनापन है यहां ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
तुम्हें बहना था मेरी सांस बनकर,
मगर तूफ़ान जैसे क्यों बहे तुम ।
मुझे जब आशियाना चाहिए था,
ज़मीं भी छीन मुझसे ले गए तुम ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
urdu mohabbat shayari in hindi
छुपकर मेरे दिल के आंगन,
कैसा अंधेरा बैठा है ।
सांसें की जान पे आन पड़ी,
लगता है धड़कन रूठा है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
चंदा माथे की है बिंदिया,
तारे है गले के हार बने ।
श्रृंगार के है ये भाग्य प्रिये,
जो तुम्हारे ये श्रृंगार बने ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
romantic shayari urdu in hindi
सही को मैं गलत कह दूं मेरी आदत नही साहब,
गलत को तुम सही कह दो अभी गद्दी तुम्हारी है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
भुलाना है उन्हें आसां, खटकती बात इतनी है,
जब बातें इश्क़ की होंगी, उनकी याद बहुत आएगी ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
urdu shayari hindi mein
भरोसा उठ गया मेरा मोहब्बत नाम से ऐसे,
कही जब इश्क़ सुनती हूँ, मुझे गाली सी लगती है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
मोहब्बत में अगर धोखा ना हो तो फिर मोहब्बत क्या,
जो लोहा आग में तपता है वही औज़ार बनता है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
urdu lines in hindi
हिज़्र के सांचे में ख़ुद को मैं ढाल रही हूं,
मैं तुम बिन जीने की आदत डाल रही हूं ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
हुस्न में नाज़ था, नज़ाकत थी ,
इश्क़ में एहसास था, शराफ़त थी.......
वो ज़माने भी क्या ज़माने थे ,
जब प्यार करना इक इबादत थी........
:-ख्वाइश
❥════════════════════════════❥
urdu quotes in hindi text
कोई भी ख्वाब ख्वाब ना रहे,
कोई भी ख्वाब अधूरा ना रहे ।
रह जाए कुछ भी बाकी मगर,
उनका-मेरा साथ अधूरा ना रहे ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
कोई सुबूत नहीं होता मोहब्बत का,
नाम लेने पर धड़कने बढ़ जाये तो
समझो मोहब्बत बेइंतेहा है ।
- नाहीरा शम्स अंजुम
❥════════════════════════════❥
shayri urdu in hindi
दुरियां भी क्या क्या करा देती हैं,
कोई याद बन गया, कोई ख्वाब बन गया....
❥════════════════════════════❥
बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं..
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं..!!
❥════════════════════════════❥
एक शब ज़ब ख्यालो की बज़्म में उनसे मुलाक़ात हो गई
हयात -ए - ज़मी पर जैसे मसर्रतो की बरसात हो गई
जमाने में सब तलाश करते है वज़्ह - ए - हसीन
हमको उनके अंदाज़ -ए - गुफ्तगू से मोहब्बत हो गई
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box