mirza galib poetry - mirza galib shayri

0

mirza galib poetry - mirza galib shayri

mirza galib poetry - mirza galib shayri

कि जब भी उनका ज़िक्र होता है,

मैं अपनी मुस्कान छुपा लेती हूं ।

और ना चाहते हुए भी ये बात,

कि वो कितने ख़ास हैं,

मैं ये दुनिया को बता देती हूं !

❥════════════════════════════❥

galib poetry

गर मोहब्बत होती तुम्हें यू किरदार में बेइमानी न मिलती,

जाओ तुम्हें भी आजादी है अपने किरदार को बेचने की ।

❥════════════════════════════❥

बूंदों की लकीर में तिश्नगी है इश्क़,

सब रूप में हसीं ज़िंदगी है इश्क़ ।

दुआ की दवा आजमाइये जनाब,

दिल मे दर्द की दीवानगी है इश्क़ ।

❥════════════════════════════❥

sad shayari mirza ghalib

बूंदों की लकीर में तिश्नगी है इश्क़,

सब रूप में हसीं ज़िंदगी है इश्क़ ।

दुआ की दवा आजमाइये जनाब,

दिल मे दर्द की दीवानगी है इश्क़ ।

❥════════════════════════════❥

mirza galib shairi

इस नज़र को उनका चेहरा ही नज़र आता है,

देखी हूँ मैं ख़ुद को आईने में,

उसमे भी उनका ही चेहरा नज़र आता है ।

❥════════════════════════════❥

mirza ghalib shayari on love in hindi

दिल की दास्ताँ औरों को सुनाई नही जाती,. 

ग़ज़ल कहकर भी अब ये तन्हाई नही जाती ।

इस क़दर खो चुकी हूं प्यार के जंगल में कि,

तआल्लुक की गिरहें भी सुलझाई नही जाती ।

❥════════════════════════════❥

mirza ghalib shayari hindi status

ये सबक अक्लमंदी के सीखे हैं शपा ने,

हों जब जवाब सारे सवालात कम करें ।

ये कुर्बत ही सारी मुसीबत का हैं सबब,

ऐसा करें कि गुफ्तगी ज़रा कम ही करें !

❥════════════════════════════❥

mirza ghalib ki poetry

कुछ रिश्ते बचाने के लिए उसूल तोड़े हमने,

जहाँ गलती नहीं थी वहां भी हाथ जोड़े हमने…!!!

❥════════════════════════════❥

मैंने ताले से सीखा है, साथ निभाने का हुनर,

वो टूट गया लेकिन कभी चाभी नहीं बदली…!!!

❥════════════════════════════❥

sad mirza ghalib shayari

वक़्त मोहताज कर गया ग़ालिब,

वरना माँ के आँचल तले नवाब थे हम…!!!

❥════════════════════════════❥

हमें तो रिश्ते निभाने है, वरना वक़्त का बहाना बनाकर,

नज़र अंदाज करना हमें भी आता है…!!!

❥════════════════════════════❥

galib shairi

मोह ख़त्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है

चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ते हो, या जिंदगी…!!!

❥════════════════════════════❥

देख जिंदगी इस तरह ना रुला मुझको,

हम खफा हुए तो छोड़ जायेंगे तुझे…!!!

❥════════════════════════════❥

mirza galib ghazal

कभी फुर्सत हो तो इतना जरूर बताना,

वो कौन सी मोहब्बत थी, जो हम तुम्हे ना दे सके…!!!

❥════════════════════════════❥

हिम्मत ना खोना अभी बहुत आगे जाना है

जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं उनको भी कर दिखाना है…!!!

❥════════════════════════════❥

galib best poetry

झूठ कहते है लोग की संगत का असर हो जाता है

कांटो को तो आज तक महकने का सलीका नहीं आया…!!!

❥════════════════════════════❥

ये रात आखिरी हुयी तो क्या करोगे,

हम ही ना रहे तो ये नाराजगी का क्या करोगे…!!!

❥════════════════════════════❥

रिस्तो की क़द्र वक़्त रहते कर लेनी चाहिए,

क्यूंकि सूखे पेड़ को पानी देने से कभी हरियाली नहीं होती…!!!

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !