romantic shayari by gulzar
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई
जैसे एहसान उतारता है कोई
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Gulzar Shayari In English
कभी तो चौक के देखे वो हमारी तरफ़,
किसी की आँखों में हमको भी वो इंतजार दिखे
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तन्हाई की दीवारों पर
घुटन का पर्दा झूल रहा हैं,
बेबसी की छत के नीचे,
कोई किसी को भूल रहा हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
शोर की तो उम्र होती हैं
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Gulzar Shayari on ishq
कैसे करें हम ख़ुद को
तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं,
तो तुम शर्ते बदल देते हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,
आदत इसकी भी इंसान जैसी हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हें नहीं तोडा करते
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल अगर हैं तो दर्द भी होंगा,
इसका शायद कोई हल नहीं हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुलज़ार शायरी इन हिंदी Sad
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तू वही है ना,
जिसने पहले फसाया, फिर हंसाया,
और फिर अपना बनाकर बहुत रुलाया ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बार बार रफू करता रहता हूँ,
जिन्दगी की जेब, कम्बखत फिर भी,
निकल जाते हैं, खुशियों के कुछ लम्हें !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कभी तानों में कटेगी, कभी तारीफों में;
ये जिंदगी है यारो, पल पल घटेगी !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
राते सिर्फ सर्दियों में लंबी नहीं होती जनाब,
किसी को शक है तो इश्क करके देख लो ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुलज़ार शायरी इन हिंदी लिरिक्स
वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,
हम भूल गए हैं रख के कहीं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही...
ख़्वाहिशों का है !!
ना तो किसी को गम चाहिए,
ना ही किसी को कम चाहिए !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
-खटखटाते रहिए दरवाजा...,
एक दूसरे के मन का;
मुलाकातें ना सही,
आहटें आती रहनी चाहिए !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कितना अजीब सबूत मांगा है
उसने मेरी मोहब्बत का,
मुझे भूल जाओ तो मैं मानूं कि,
तुम्हें मुझ से मोहब्बत है ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुलजार शायरी स्टेटस डाउनलोड
लोग इंतजार करते रह गए,
कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे की सहते सहते,
पत्थर बन गए ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मौसम भी कुछ तुम जैसा हो गया है,
इशारों में कुछ और, अदाएं कुछ और पहन रखी है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।
"और कितना वक़्त लगेगा"
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मतलब कि दुनिया थी छोड़ दिया सब से मिलना,
वर्ना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल ना थी!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Gulzar love Shayari in hindi
मोहब्बत के बाद मोहब्बत मुमकिन है,
लेकिन टूट कर चाहना एक बार होता है ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अगर कोई लड़की तुमसे सच्चा प्यार करेगी तो,
वह आपसे सिर्फ और सिर्फ एक ही चीज मांगेगी,
और वह है आपका वक्त ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
डर लगता है कि कहीं खो ना दूँ तुम्हें,
सच ये भी है कि कभी पाया ही नहीं तुम्हें
हो नसीब में तुम पता नही हमे
बस एक उम्मीद पे जीता हुँ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आने वाले जाने वाले हर ज़माने के लिए
आदमी मज़दूर है राहें बनाने के लिए
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Gulzar Shayari on Life in Hindi
एक हसरत थी कि कभी हमे भी मनाये वो,
पर ये दिल कम्बख्त कभी उनसे रूठा ही नहीं!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरा पूरा दिन सुस्ती में ही बीत जाता है,
पर जब तुम से मिलता हूँ तो ये दिल स्वस्थ हो जाता है
शायद ये ही इश्क़ है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बेरोज़गार" सी हो गई है ज़िन्दगी अपनी
मोहब्बत की नौकरी पर रख लो मुझे
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बेपनाह चाहने से लेकर बेपरवाह
हो जाने तक का सफर इश्क होता है!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कुछ बात बिगड़ती सी, कुछ बात सुलझती सी।
कुछ अपनी सी,
कुछ पराई सी
जिंदगी है जनाब,!!!
ये हर रोज साज़ बदलती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Gulzar Love Shayari in Hindi 2 Lines
पानी आंखों में हो या दरिया में,
गहराई और राज दोनों में होते हैं ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जिंदगी उस मुकाम पर आकर ठहरी है,
अगर मैं हंसना भी चाहूं तो भी रोना आता है ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गम मौत का नहीं है
गम यह है की आखिरी वक्त भी,
तू मेरे घर नहीं है ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box