Aankhen shayari | आंखे शायरी
#नसीब बनकर कोई जिंदगी में आता है#,
फिर ख्वाब बनकर आँखों# में समा जाता है,
यकीन# दिलाता है कि वो हमारा ही है,
फिर न जाने क्यूँ वक़्त के साथ #बदल जाता है।
---------------------------------------------------------
इश्क में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग।
---------------------------------------------------------
दिल अमीर था मगर मुकद्दर गरीब था,
मिलकर बिछड़ना तो हमारा नसीब था,
हम चाह कर भी कुछ कर न सके,
घर जलता रहा और समंदर करीब था।
---------------------------------------------------------
Khoobsurat Aankhen Shayari
इस कदर खामोशी से बिताई है ज़िंदगी मैंने,
धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
---------------------------------------------------------
#मुझे तुझसे कोई शिकवा #या शिकायत नहीं,
शायद मेरे #नसीब में तेरी चाहत नहीं है,
#मेरी तकदीर लिखकर# खुदा भी मुकर गया,
मैंने #पूछा तो बोला ये मेरी लिखावट नहीं है।
---------------------------------------------------------
Funny Shayari on Eyes in Hindi
लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं
दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रक्खा है
तूने जो दिल के अंधेरे में जलाया था कभी
वो दिया आज भी सीने में जला रक्खा है।
---------------------------------------------------------
रात भर मुझको ग़म-ए-यार ने सोने न दिया,
सुबह को खौफ़-ए-शब-ए-तार ने सोने न दिया,
शमा की तरह मेरी रात कटी सूली पर,
चैन से याद-ए-कद-ए-यार ने सोने न दिया।
---------------------------------------------------------
2 line Shayari on Eyes in Hindi
कभी चुप में कभी मेरी बात-बात में था,
तुम्हारा अक्स मेरी सारी कायनात में था,
हम अहल-ए-इश्क़ बहुत बद-गुमां होते हैं,
इसी तरह का कोई वस्फ़ तेरी जात में था।
---------------------------------------------------------
अगर यकीन# होता कि कहने से रुक जायेंगे#,
तो हम भी हंसकर# उनको पुकार लेते,
#मगर नसीब# को मेरे ये मंजूर नहीं था,
कि #हम भी दो पल ख़ुशी# के गुजार लेते।
---------------------------------------------------------
Shayari on beautiful eyes in English
उन गलियों से जब गुज़रे तो मंज़र अजीब था,
दर्द था मगर वो दिल के बहुत करीब था,
जिसे हम ढूँढ़ते थे अपनी हाथों की लकीरों में,
वो किसी दूसरे की किस्मत किसी और का नसीब था।
---------------------------------------------------------
मुद्दत से कोई शख्स रुलाने नहीं आया,
जलती हुई आँखों को बुझाने नहीं आया,
जो कहता था कि रहेंगे उम्र भर साथ तेरे,
अब रूठे हैं तो कोई मनाने नहीं आया।
---------------------------------------------------------
Aankhen Shayari Gulzar
Parchayee Aapki Humare Dil Mein Hai,
Yaade Aapki Humari Aankhon Mein Hai,
Kaise Bhulaye Hum Aapko,
Pyar Aapka Humari Saanson Mein Hai.
परछाई आपकी हमारे दिल में है,
यादे आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है।
---------------------------------------------------------
Shayari on Beautiful Eyes in Hindi
Samne Na Ho To Tarasti Hain Aankhein,
Yaad Me Teri Barsti Hain Aankhein,
Mere Liye Nahin Inke Liye Hi Aa Jaao,
Apka Bepanah Intezar Karti Hain Aankhein.
सामने ना हो तो तरसती हैं आँखें,
याद में तेरी बरसती हैं आँखें,
मेरे लिए नहीं इनके लिए ही आ जाओ,
आपका बेपनाह इंतज़ार करती हैं आँखें।
---------------------------------------------------------
Eyes Shayari
Kuchh Alfaaz The Dil Mein Jo Bata Na Sake,
Vishwas Tha In Nigahon Par Jo Ishare Karne Mein Bhi Mahir Thi.
कुछ अल्फ़ाज़ थे दिल में जो बता ना सके,
विश्वास था इन निगाहों पर जो इशारे करने में भी माहिर थी।
---------------------------------------------------------
1 line Shayari on Eyes in Hindi
Najar Ne Najar Se Mulaqaat Kar Li,
Rahe Khamosh Dono Aur Baat Kar Li,
Mohabbat Ki Fiza Ko Jab Khush Paya,
In Aankho Ne Ro Ro Ke Barsat Kar Li.
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली,
रहे दोनों खामोश पर बात कर ली,
मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया,
इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली।
---------------------------------------------------------
Shayari On Eyes Rekhta
Usne Aankhon Se Aankhein Jab Mila Di,
Humari Zindagi Jhoom Kar Muskura Di,
Jubaan Se To Hum Kuchh Na Kah Sake,
Par Aankhon Ne Dil Ki Kahani Suna Di.
उसने आँखों से आँखें जब मिला दी,
हमारी ज़िन्दगी झूम कर मुस्कुरा दी,
जुबान से तो हम कुछ न कह सके,
पर आँखों ने दिल की कहानी सुना दी।
---------------------------------------------------------
2 Line Shayari on Eyes in Hindi
Jaane Kyun Doob Jata Hun Har Bar Inhein Dekh Kar,
Ek Dariya Hain Ya Poora Samandar Hain Teri Aankhein.
जाने क्यों डूब जाता हूँ हर बार इन्हें देख कर,
इक दरिया हैं या पूरा समंदर हैं तेरी आँखें।
---------------------------------------------------------
Shayari on eyes by Ghalib
Mere Honthhon Ne Har Baat Chhupa Rakhi Thi,
Aankhon Ko Ye Hunar Kabhi Aaaya Hi Nahin.
मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
---------------------------------------------------------
Doob Kar Teri Jheel Si Aankhon Me,
Ek Maykash Bhi Shayad Peena Bhool Jaaye.
डूब कर तेरी झील सी गहरी आँखों में,
एक मयकश भी शायद पीना भूल जाए।
---------------------------------------------------------
Romantic Shayari on Eyes in Hindi
Shor Na Kar Dhadkan Jara, Tham Ja Kuch Pal Ke Liye,
Badi Mushkil Se Meri Aankhon Me Uska Khwab Aaya Hai.
शोर न कर धड़कन ज़रा, थम जा कुछ पल के लिए,
बड़ी मुश्किल से मेरी आखों में उसका ख्वाब आया है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box