rahat indori best shayari | राहत इंदौरी बेस्ट शायरी
रिश्ता रखना हो तो
झूठी तारीफों के पुल बाधते चलिए..!!
और खत्म करना हो
सच्चाई बयां कर दीजिए....!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत पर शायरी
ऐ समंदर मैं तुझसे वाकिफ हूँ मगर इतना बताता हूँ,
वो ऑंखें तुझसे गहरी हैं जिनका मैं आशिक हूँ
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक तेरा ही ख्याल तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले अकेले मुस्कुराता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुहब्बत न सही मुकद्दमा ही कर दो मुझ पर
तारीख़ दर तारीख़ तेरा दीदार तो होगा...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दिल की तकलीफ़ कम नहीं करते
अब कोई शिकवा हम नहीं करते
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गीतकार राहत इंदौरी
नफ़रतों के शहर में,चालाकियों के डेरे हैं..
यहां वो लोग रहते हैं जो तेरे मुँह पर तेरे है,
मेरे मुँह पर मेरे हैं....!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो कट रही है तेरे बगैर मेरी, मेरे बगैर तेरी
वो ज़िंदगी तो नहीं ... उम्र हो शायद ! !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत इंदौरी की ग़ज़ल
कुछ कहा कुछ अनकहा सा रह जाता है
अक्सर तुम्हें देखने के बाद ☺️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी बातों मै इश्क़ मिला देते हो,
हकीम भी परेशान हैं, कौन सी दवा देते हो
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
क्यों अकेले चलती है तु
मुझे पसंद तो है तेरा साथ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो तौर है दुनिया का राहत इंदौरी
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है? 😌
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कोई रूह का तलब गार मिले तो हम भी मोहब्बत करें,
वरना दिल तो बहुत मिलते है कोई दिल से नहीं मिलता
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बुरा नही हूँ मैं अपनी भी कुछ कहानी है,
ये जो बदला-बदला सा हूँ बस अपनो की ही मेहरबानी है...!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपनी तकदीर में तो कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,
किसी ने वक़्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
तो किसी ने अपना बनाकर 'वक़्त' गुजार लिया!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत इंदौरी मोटिवेशनल शायरी
बिख़री-बिख़री सी है हम दोनों की ये ज़िन्दगी,
तुझे सुकून की चाहत है और मुझे तेरी !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लेकर हाथों में हाथ उम्र भर का सौदा कर लें
थोड़ी मोहब्बत तुम करलो थोड़ी मोहब्बत हम कर लें
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
"उतना ही प्रेम करो जितने को निभाने के लिए
अपने शब्दों से पलायन न करना पड़े..."
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 1 लाइन
रात उतरने लगी है खिड़की पर,
बेसबर आँखों को चाँद का इंतजार है..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अनपढ आंखें पूछती हैं , पढ़े लिखे बच्चों से.,
किन किताबों में लिखा है , मां बाप को तन्हा छोड़ देना..।।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इतना भी मैं आम नहीं था तुम्हारी जिंदगी में...
दिल मेरा टूटा है तो रोना तुम्हे भी आएगा...!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
rahat indori best shayari
पकड़ कर हाथ मेरा, तुम सफर आसान कर देना,
मेरे गम से मेरे साथी, मुझे अंजान कर देना,
छुड़ाए साँस भी मुझसे कभी पीछा जो ऐ हमदम,
लगाना तुम गले मुझको कि ये एक एहसान कर देना...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम महज़ मिलने का बहाना ढूंढ लेना..
हम दुनिया में इसे इत्तेफ़ाक़ साबित कर देंगे..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत इंदौरी शायरी हिंदी २ लाइन
मुकम्मल भूल चुके हैं हम उसे.
अब हमारी चाय ठंडी नहीं होती,
अब ये रोग शायद मुझमें और न फैले,
मैं तुझको ना सोचूँ तू मुझको न याद आए...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुझसे फुरसत में मिल कर,
मुझे अब तसल्ली से बिछड़ना है ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राहत इंदौरी शायरी हिंदी 4 लाइन
क्यों नहीं महसूस होती उन्हें मेरी तकलीफ जो..
कभी कहा करते थे तुम्हें अच्छे से जानते हैं..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इस जहान में कौन किसका है, हमने सबकी ईमानदारी देखी है,
हमको भी इश्क़ करती थी कोई, हाँ हमने एक लड़की खानदानी देखी है!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box