hurt status in hindi | हर्ट स्टेटस इन हिंदी

0

hurt status in hindi | हर्ट स्टेटस इन हिंदी

hurt status in hindi | हर्ट स्टेटस इन हिंदी

हजारों ख्वाहशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले 

बहुत निकले मेरे अरमां, लेकिन फिर भी कम निकले।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

हुई मुद्दत के गालिब मर गया

पर याद आती, जो हर बात पर कहना 

की यू होता तो क्या होता।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Sad Status for Facebook in Hindi

इश्क़ पर जोर नहीं ये तो वो माचिस है

गालिब 

के लगाए ना लगे और बुझाए ना बुझे।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

उम्र भर हम भी गलती करते रहे गालिब 

धूप चेहरे पर थी और हम 

आईना साफ करते रहे।मिर्ज़ा गालिब की मशहूर शायरी

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

FB Sad Status in Hindi

हाथो की लकीर पर मत जा गालिब 

नसीब तो उसके भी होते है

जिनके हाथ नहीं होते। 

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

ग़ैर ले महफ़िल में बोसे जाम के

हम रहे यू तन्हा ए लब पैगाम के

खत लिखे गर्चे मतलब कुछ ना हो

हम तो आशिक़ है तुम्हारे नाम के 

इश्क़ ने गालिब निकम्मा कर दिया 

वरना हम भी आदमी थे काम के।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Hurt quotes

चंद तस्वीरें ये बुता चंद हसीनो के खातूत

बाद मारने से मेरे घर से ये सामान निकला।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

किसी ने गालिब से पूछा कैसे हो

गालिब ने हसकर कहा 

"ज़िन्दगी में गम है

गम में दर्द है 

दर्द में मज़ा है

और मज़े में हम है"

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

गुजर जायेंगे ये दौर भी गालिब 

जरा इत्मीनान तो रख

जब खुशी ना ठहरी तो हम की क्या औकात।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

मशरूफ रहने का अंदाज़ 

तुम्हे तहना ना करदे गालिब

रिश्ते फुरसत के नहीं 

तवज़जो के मोहताज होते हैं।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स

माना कि ओरो के मुताबिक कुछ पाया नहीं हमने

पर खुद गिरता संभलता रहा किसी को गिराया नहीं हमने।

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

 यूं तो हम में भी दीवारों दर को देखते है

कभी सबा को कभी नाम बर को देखते है

वो आए घर में हमारे खुदा की कुदरत है

कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Latest Sad Status for Life in Hindi

आज फिर इस दिल में बेकरारी है

सीन रोए जख्म ऎ कारी है

फिर हुए नहीं गवाह ऎ इश्क़ तलब

अक्श बारी का हुक्म जारी है

बे खुदा, बे सबब नहीं गालिब

कुछ तो है जिससे पर्दादरी है।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Love Sad Status in Hindi

दुख दे कर सवाल करते हो

तुम भी गालिब कमाल करते हो

देख कर पूछ लिया हाल मेरा

चलो कुछ तो ख्याल करते हो

शहर ए दिल में उदासियां कैसी

यह भी मुझसे सवाल करते करते है

मारना चाहते हो मार नहीं सकते

तुम भी जिन मुहाल करते हो

अब किस किस की मिसाल दू तुमको

हर सितम बे मिसाल करते हो।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Heart Touching Sad Status in Hindi

तू तो वो जालिम है

जो दिल में रह कर भी

मेरा न बन सका , गालिब

और दिल वो काफिर है जो मुझ में रह कर भी

तेरा हो गया।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

उल्फत पैदा हुई

कहते है हर दर्द की दवा

यूं ही हो तो चहरा ए उल्फत 

ही क्यों ना हो।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

Very Sad Status in Hindi 2022

नादान है जो कहते है क्यों जीते है गालिब

किस्मत में है मारने की तम्मना कोई और दिन।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

गम -ऐ -हस्ती का असद 

किस से हो जूझ मर्ज इलाज 

शमा हर रंग मैं जलती है 

सहर होने तक।

‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵

ख्वाहिशों का काफिला भी अजीब ही है गालिब

अक्सर वहीं से गुजरता है जहां रास्ता नहीं होता।


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !