Gf bf download shayari in Hindi for love
❛❛हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛ढाई अक्षर की बात कहने में
कितनी तकलीफ उठा रखी है,
तूने आँखों में छिपा रखी है
मैंने होंठो पे दबा रखी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛कंगन का कारोबार करना पड़ा यारो,
तब जा कर उसका हाथ मेरे हाथो में आया।❜❜
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
❛❛एक वक्त था जो तेरे साथ ठहरता नहीं था,
एक वक्त है जो तेरे बिना गुजरता नहीं है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛क्यू बार बार ताकते हो शीशे को,
नज़र लगाओगे क्या मेरी इकलौती मुहब्बत को।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛जिन्दगी के बारे मे इतना ही लिख सका हुँ मै,
कि कुछ गहरे रिश्ते थे कमजोर लोगो से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛वो इस अंदाज से मुझसे मोहब्बत चाहता है,
मेरे हर ख्वाब पर अपनी हुकूमत चाहता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
❛❛दोनों ही मजबूर रहे अपने अपने दायरे में,
एक इश्क़ कर ना सका औऱ एक इश्क़ भुला ना सका।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛तेरी महफिल से उठे तो किसी को खबर तक ना थी,
तेरा मुड़ मुड़ कर देखना हमे बदनाम कर गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛गहरे एहसास में जब, लफ़्ज़-ए-मुहब्बत घोलते हो,
सुकून मिलता है सुनकर, जब तुम बोलते हो।❞
----------------------------------------------------------------
❛❛इसी कशमकश का नाम मोहब्बत है,
बाहों में समुंदर हो फिर भी प्यास रहती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari for gf in Hindi
❛❛लोगों ने रोज़ ही नया कुछ मांगा खुदा से,
एक हम ही है जो तेरे ख्याल से आगे न गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛उसे मेरे सिवा, सारा जहाँ दिखता है,
और मुझे उसी में सारा जहाँ दिखता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend
❛❛तुमने देखी ही नहीं हमारी फूलों जैसी वफा,
हम जिस पर खिलते है उसी पर मुरझा जाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛क्यूं लिए बैठे हुए हो तुम दर्द ए दिल लेकर,
मुरझाए हुए फूलों को खिलते हुए देखा है कभी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Romantic Shayari for gf in Hindi
❛❛मिल जाते है गुल भी आजकल जिसमें खूश्बू की कमी है,
जुदाई से ज़्यादा जान-लेवा मुहब्बत में मुहब्बत की कमी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛जो चाहो वो हर बार मिल जाए तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛ना दिल के जज़्बात अलग ना मोहब्बत के अंदाज़ अलग,
थी बात तो बस लकीरों की तेरे हाथ अलग मेरे हाथ अलग।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛आखिरकार वो किसी और की हो ही गयी,
हर बात पे कहती थी छोड़ के चली जाउंगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
Romantic lines for gf in Hindi
❛❛तबीब यूँ ना कोशिश कर तुझे क्या ख़बर मेरे मर्ज़ की,
तू इश्क़ कर फ़िर चोट खा ,फ़िर लिख दवा मेरे दर्द की।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛उसकी आँखें भी कमाल करती हैं,
ख़ामोश रहती हैं और सवाल करती हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box