heart touching true love love shayari image
❝अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
यानी बेघर हो गए हैं हम अपना मकान होते हुए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो मुझसे बिछड़ना चाहती थी,
मैंने कहा दुआ कर मेरी मौत की।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी सागर कभी झील , तो कभी जाम रखा है,
इश्क करने वालो ने भी आँखों का ना जाने क्या क्या नाम रखा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching true Love Miss you Love Shayari
❝एक चेहरा मेरी आंखों में आबाद हो गया,
उसे इतना पढ़ा कि वो मुझे याद हो गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मिल जाए तो इज्जत करना उनकी,
ना मिले तो उन्हे बदनाम मत करना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत,
हम भी किसी की अघुरी मोहब्बत रहे होंगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर किसी के हाथ बिक जाने को तैयार नहीं,
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखबार नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Girlfriend
❝कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने,
कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरा और उसका कुछ ऐसा किस्सा है,
मेरी छोटी सी दुनिया का वो खुबसूरत हिस्सा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मर चुका है दिल मगर जिंदा हु मै
जहर जैसी कुछ दवाएं चाहिए
पुछते है आप आप अच्छे तो है
जी अच्छा हुं बस दुवाएं चाहिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart touching Shayari on Life
❝उसने मांगी भी तो जुदाई मांगी हमसे
और हम है की इन्कार ही ना कर सके।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कभी कभी की मुलाकात ही अच्छी है,
कदर खो देता है रोज का मिलना।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Love Shayari
❝दिल की जिद हो तुम वरना,
इन आंखो ने बहुत लोग देखे है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सब कुछ तो हैं बस सुकून की कमी हैं,
सफर तो जारी हैं बस हमसफ़र की कमी हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
First Love Shayari for Girlfriend in Hindi
❝महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अच्छे सभी होते हैं ,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बार बार आईना पोंछा मगर, हर तसवीर धुंधली थी,
न जाने आईने पर औस थी या, हमारी आँखें गीली थीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कल किसने देखा है तो आज भी खोंए क्यों,
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं, उन घड़ियों में रोए क्यों।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari
❝सिर्फ समंदर की ये बात नही,
यहाँ हर शख्स की गहराई में एक खारापन हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जिसकी याद मे हमने खर्च की जिन्दगी अपनी,
वो शख्श आज मुझको गरीब कह के चला गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दर्द तो अपने ही देते हैं पराये तो गलती से,
धक्का लगने पर भी सॉरी बोल देते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बराबर खफा हो बराबर मनाये,
ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये।❜❜
----------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari 2 Line
❝तड़प है, कसक है, खलिश है और सजा है,
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल का खेल था ,
तुम दिल से ही खेल गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अंधे निकालते हैं नुक्स मेरे किरदार में,
बेहरो को शिकायत है कि मैं गलत बोलता हूं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box