दबंग रोमांटिक लव स्टेटस इन हिंदी | dabang romantic love status
❝कितना महफूज था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता पत्ता बिखर गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं,
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
दिलवाले लव स्टेटस
❝तुम्हारे बाद खुदा जाने क्या हुआ दिल को,
किसी से रिश्ता बनाने का हौंसला ही ना हुआ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है,
एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पर है कितना बोझ कोई देखता नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝लफ़्ज़ों की कमी हो गई है पास हमारे,
वरना काबिले तारीफ तो बहोत कुछ है आप में।❜❜
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक फेसबुक स्टेटस
❝ना आँखो मे ख्वाब है ना दिल मे तमन्ना कोई,
अपनी बनाई हुई राहो से ही अनजान हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इश्क़ पाने की तमन्ना में कभी कभी,
ज़िंदगी खिलौना बनकर रह जाती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिश्ता ये हमारा दर्द का नहीं, मुहब्बत का है,
और मुहब्बत का दूसरा नाम दर्द भी तो है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ख़्वाब ज़िन्दगी के कुछ अधूरे भी होना चाहिए,
उदास दिल और तन्हा शामों का मज़ा ही कुछ और है।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव स्टेटस इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
❝बहुत ही शरारती हैं ये तेरी आवारा जुल्फें,
हवा का बहाना बनाकर तेरे गालो को चूम लेती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝फितरत किसी की ना आजमाया कर ऐ जिंदगी,
हर शख्स अपनी हद में बेहद लाजवाब होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जो लोग दर्द को समझते है,
वो लोग कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सुना है कि मौत से पहले एक और मौत होती है,
और उसे प्यार से लोग मोहब्बत कहते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
दबंग स्टेटस इन हिंदी
❝यहाँ मज़दूर को मरने की जल्दी यूँ भी है,
कि ज़िंदगी की कश्मकश में कफ़न महंगा ना हो जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इतनी वफ़ादारी ना कर किसी से यूँ मदहोश हो कर,
ये दुनियाँ वाले एक ख़ता के बदले सारी वफायें भुला देते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उम्र गुजर रही है तराजू के कांटे को संभालने में,
कभी फर्ज भारी होते है, तो कभी अरमान।❜❜
----------------------------------------------------------------
दबंग रोमांटिक स्टेटस इन हिंदी
❝पलकों से पानी गिरा है तो उसे गिरने दो,
सीने में जरूर कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝फा़सलों से अगर मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हें हक़ है कि तुम दूरियाँ बना लो मुझसे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो मेरे जिस्म में पैबस्त हो गया है खंजर की तरह,
जो निकालने की कोशिश करूँ तो दर्द बढ़ जाता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आखिर हम दोनों ने ही छोड़ दी फ़िक्र करनी,
उसने मेरी और मैंने खुद की।❜❜
----------------------------------------------------------------
लव वाले स्टेटस शायरी
❝तुम मेरी आँख के बारे में बहुत पूछते हो ना,
ये वो खिड़की है जो दरिया की तरफ़ खुलती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जिन्दगी है दो दिन की, कुछ भी न गिला कीजीए,
दवा, जहर, जाम, ईश्क जो भी मिले चखा कीजीए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे आग दबी होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक स्टेटस फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
❝फ़रियाद कर रही है ये तरसती हुई निगाह,
देखे हुए किसी को कई दिन गुज़र गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हाथ की लकीरें सिर्फ सजावट बयाँ करती है,
किस्मत अगर मालूम होती तो मेहनत कौन करता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,
जब मैं तुम्हे माँगू और हर तरफ आमीन-आमीन हो जाए।❜❜
----------------------------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Love Attitude
❝मेरी इस दीवानगी में कुछ कसूर तुम्हारा भी है,
तुम इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने दीवाने ना होत।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हम ने रोती हुई आँखों को हसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था,
जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में,
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box