love caption for fb | लव कैप्शन फॉर एफबी
❝बदलते लोग बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर दिल के कुछ अपने दर्द होते हैं,
कुछ के फ़ीके कुछ के लाजवाब होते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक उम्र वो थी कि जादू में भी यक़ीन था,
एक उम्र ये है कि हक़ीक़त पर भी शक़ है।❜❜
----------------------------------------------------------------
stylish 💕 😘 shayari प्यार❤ english
❝गजल लिखने लगा हूं मैं अब,
शायरियों में अब तुम समाती नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही,
पर दिल चाहता है आखरी सास तक तेरा इंतजार करू।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हमारी आंखों पर भरोसा कीजिए जनाब,
गवाही तो अदालतें मांगा करती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
दिलवाले लव स्टेटस
❝पास आने की ख्वाइशें तो बहुत थी मगर,
पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रात भर जागता हूँ एक एसे सख्श की खातिर,
जिसको दिन के उजाले मे भी मेरी याद नही आती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है,
सहारा कोई कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस 🍻 💑 😍 हिंदी Boyfriend
❝अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फीस अदा नही होती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे।❜❜
----------------------------------------------------------------
Facebook Status
❝अहसान रहा इलज़ाम लगाने वालो का मुझ पर,
उठती ऊँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दुआएँ मिल जाये यही काफी है,
दवाए तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
नए फेसबुक स्टेटस
❝कैसी अजीब सी है ये मोहब्बत की राहें,
रास्ता वो भटक गये और मंज़िल हमारी खो गयी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो न कागज रखता है न किताब रखता है,
फिर भी वह सारी दुनिया का हिसाब रखता हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
फेसबुक स्टेटस Hindi
❝हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝देखी है बेरुखी की आज हमने इन्तेहाँ,
हम पर नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मैं चीज़ महंगी और नायाब बेचता हूं जनाब,
लोग ईमान बेचते हैं और मैं मुस्कान बेचता हूं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box