dhoka status | धोखा स्टेटस
गिर रहा है दिन ब दिन इंसानियत का स्तर,
और इंसान का दावा है कि हम तरक्की पर हैं।
----------------------------------------------------------------
धोखेबाज पत्नी स्टेटस
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
----------------------------------------------------------------
ऐ कलम मत लिख दिल के
जख्मों से शाही भरकर,
मरहम कोई लगाएगा नहीं
वाह-वाह करेंगे सब अल्फाज पढ़कर
----------------------------------------------------------------
पीठ पीछे धोखा शायरी
रों रहा हूं एक मुद्दत से...
हो गया था जो इश्क़ सिद्दात से
तजुर्बा है तभी तो कहता हूं यारों
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से !!
----------------------------------------------------------------
दो-चार नहीं मुझको... बस एक दिखादो,
वो शख़्स जो बाहर से भी अन्दर की तरह हो।🙂
----------------------------------------------------------------
जीवन में धोखा
रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।
----------------------------------------------------------------
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।🙂
----------------------------------------------------------------
दोस्ती में धोखा स्टेटस
उन आँखों पर भी नींद कैसे आए,
जिनमे पहले से कोई जाग रहा हो.🙂
----------------------------------------------------------------
कुछ कह गए , कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही तू गलत के खेल में
ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।।
----------------------------------------------------------------
धोखा देने वाली शायरी
दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये,
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।🙂
----------------------------------------------------------------
उनके सहारे ग़म की रात हम काट ही लेंगे,
मुझे ख़बर थी दर्द मेरा दोस्त बाँट ही लेंगे।
----------------------------------------------------------------
प्यार में धोखा स्टेटस
क्या खूब कहा है किसी ने,
गंदगी देखने वालों की नज़रों में होती है,
वरना कचरा चुनने वालों को तो,
उसमें भी रोटी नज़र आती है।
----------------------------------------------------------------
दुवा कभी खाली नही जाती,
बस लोग ईन्तजार नही करते।
----------------------------------------------------------------
धोखा देने वाले के लिए एक शब्द
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर,
देखना अच्छा लगता है।
----------------------------------------------------------------
पलकें उठाए तो सुबह,झुकाए तो शाम हो जाए,
तुम ज़रा मुस्कुरादो तो कतल-ए-आम हो जाए।
----------------------------------------------------------------
अपनों से धोखा स्टेटस
ये नजर नजर की बात है,
कि किसे क्या तलाश है,
तू हँसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहटों की प्यास है।
----------------------------------------------------------------
दुनिया में बहुत कम लोग आपका दुःख समझते है,
बाकी तो सब कहानी सुनना पसंद करते है।
----------------------------------------------------------------
बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब तुझे,
खुशबु ने शहरभर में तमाशा कर दिया।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box