हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक | Hindi shayari love romantic
हमसफ़र तो हंसाने वाला चाहिए...
रूला तो ज़िंदगी भी रही है...!! 🙂
----------------------------------------------------------------
कभी तुम भी आवाज़ लगाओगे,
इस बार इसी आस में बैठे हैं तेरे दिवाने।।❤️
----------------------------------------------------------------
न्यू लव स्टोरी शायरी
तोड़ दी कलम, फाड़ दी डायरी
पत्थरों को रिझाने के लिए,
कब तक लिखता शायरी..
----------------------------------------------------------------
जैसे खुशी के आंसू होते हैं...!
वैसे ही गम की भी हंसी होती है...!!.
----------------------------------------------------------------
खतरनाक लव स्टोरी शायरी
अपनो से सम्पर्क नियमित रूप से बनाए रखना चाहिए क्योंकि..
अज़नबियों के शोर से ज्यादा अपनों की चुप्पी परेशान करती है!!
----------------------------------------------------------------
उम्र भर सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम..
मुद्दत्तो बाद किसी ने समेटा भी तो जलाने के लिए..
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2020
एक उमर बीत चली है उन्हें चाहते हुए,
वो आज भी बेखबर है कल की तरह..
----------------------------------------------------------------
नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
----------------------------------------------------------------
लव शायरी हिंदी में 2021
कसम से तुझे पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर,
मुझे तुझसे दुर करने की दुआ वाले ज्यादा निकले...
----------------------------------------------------------------
क्या सितम है कि अब तेरी सूरत गौर करने पे याद आती है
कौन इस घर की देख भाल करे रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।।
----------------------------------------------------------------
झूठी उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले
लौट कर कब आते हैं जाने वाले
----------------------------------------------------------------
दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी?
खौफ़ उसकी नाराज़गी का इतना है.....
वो आँखें बड़ी कर के देख ले...
मैं गलतियाँ अपनी सोचनें लगता हूँ..
----------------------------------------------------------------
सियासतों की तरह है मुहब्बतों का मिज़ाज़..........
जिसे भी सौंपी हुकूमत उसी ने लूट लिया.....!!
----------------------------------------------------------------
मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी
पता नहीं अब हक़ है या नहीं
पर आज भी तेरी परवाह करना अच्छा लगता है..
----------------------------------------------------------------
अपने हर गुनाह में सौ पर्दे डालकर,
वो कहते है,"जमाना खराब है"....
----------------------------------------------------------------
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है.
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है..!!
----------------------------------------------------------------
शायरी लव रोमांटिक 2022
दोस्त तेरे बिन जीने में,
सासें चुभे है सीने में..
----------------------------------------------------------------
इतने बैचेन, इतने बेकरार क्यूँ हैं,
लोग जरूरत से ज़्यादा होशियार क्यूँ हैं..
----------------------------------------------------------------
सब को सब की ख़बर चाहिए
सब चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं.. ??
----------------------------------------------------------------
गजब लव शायरी
समंदर किसीसे अपनी बेबसी कह नही सकता!
हजारों मील लंबा है साहब फिर भी बह नही सकता!❤️
----------------------------------------------------------------
धड़की थी जो तुम्हे देखकर,
याद है मुझे अभी भी वो पहली धड़कन..
----------------------------------------------------------------
खूबसूरत रोमांटिक शायरी
ढ़ल गया दिन, शाम भी कही खो गई,
आओ चांद की बाते करें रात हो गई..
----------------------------------------------------------------
खामोशी समझदारी भी है और मज़बूरी भी
कहीं नज़दीकियाँ बढ़ाती है और कहीं दूरी भी..
----------------------------------------------------------------
कोई ख्वाब होता जी लेते तुम बिन,,,,,,,,💏🌹
साँसों की डोर हो कैसे जिएंगे तुम बिन,,,,,,
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box