hasi shayari 2 lines in hindi

0

 hasi shayari 2 lines in hindi 

hasi shayari 2 lines in hindi

तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हँसाने को जी चाहता है

----------------------------------------------------------------

जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है।

----------------------------------------------------------------

Muskurahat shayari

अपने दुःख में रोने वाले, मुस्कुराना सीख ले
ओरों के दुःख में आँसू बहाना सीख ले। 

----------------------------------------------------------------

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और,
जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है

----------------------------------------------------------------

फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे 

----------------------------------------------------------------

गुड नाईट हँसी मजाक शायरी

न जाने कह गए क्या आप मुस्कुराने में,
है दिल को नाज़ कि जान आ गई फ़साने में।

----------------------------------------------------------------

कभी किसी को एक पल की मुस्कान देकर देखो,
असली ख़ुशी का एहसास तुम्हे उस दिन चलेगा।

----------------------------------------------------------------

तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है।

----------------------------------------------------------------

जब हमने जहाँ में कदम रखा तो पूरा जहाँ हिला दिया,
पर तेरी मुस्कान ने जहाँ हिलाने वाले को हिला दिया।

----------------------------------------------------------------

हंसी मजाक शायरी डाउनलोड

आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,
हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!

----------------------------------------------------------------

फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,
बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!

----------------------------------------------------------------

ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी.

----------------------------------------------------------------

खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!

----------------------------------------------------------------

हंसी पर शायरी रेख़्ता

वो मुस्कुरा के कोई बात कर रहा था ‘शुमार’
और उस के लफ़्ज़ भी थे चांदनी में बिखरे हुए।

----------------------------------------------------------------

कहीं मुस्कुराकर बात करने से
अगर किसी को ख़ुशी मिलती है
वहाँ अपना ईगो किनारे रखकर
उसे वो ख़ुशी देनी चाहिए।

----------------------------------------------------------------

हंसते-हंसते शायरी

जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!

----------------------------------------------------------------

जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!

----------------------------------------------------------------

मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!

----------------------------------------------------------------

हँसी स्टेटस

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये 
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है

----------------------------------------------------------------

क्या मुस्तक़िल इलाज किया दिल के दर्द का
वो मुस्कुरा दिए मुझे बीमार देख कर।

----------------------------------------------------------------

कहीं भी शांति के लिए
किसी रुतबे की जरुरत नहीं पड़ती,
बस प्यार की एक मुस्कान भी
शांति की शुरुवात कर देती है।

----------------------------------------------------------------

हंसी स्टेटस हिंदी

ईश्क की गहराईयो में खूब सूरत क्या है,
मैं हूं, तुम हो और कुछ की जरूरत क्या है।

----------------------------------------------------------------

कितना भी आँसू बहा लो
जिसे जो कहना है वो कहता ही रहेगा,
अगर तुम सही हो तो
हँसते रहो, और ग़लत हो तो सुधार करो।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !