हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक | Hindi shayari love romantic

0

हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक | Hindi shayari love romantic

हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक | Hindi shayari love romantic

हमसफ़र तो हंसाने वाला चाहिए...

रूला तो ज़िंदगी भी रही है...!! 🙂

----------------------------------------------------------------

कभी तुम भी आवाज़ लगाओगे,

इस बार इसी आस में बैठे हैं तेरे दिवाने।।❤️

----------------------------------------------------------------

न्यू लव स्टोरी शायरी

तोड़ दी कलम, फाड़ दी डायरी

पत्थरों को रिझाने के लिए,

कब तक लिखता शायरी..

----------------------------------------------------------------

जैसे खुशी के आंसू होते हैं...!

वैसे ही गम की भी हंसी होती है...!!.

----------------------------------------------------------------

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

अपनो से सम्पर्क नियमित रूप से बनाए रखना चाहिए क्योंकि..

अज़नबियों के शोर से ज्यादा अपनों की चुप्पी परेशान करती है!!

----------------------------------------------------------------

उम्र भर सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम..

मुद्दत्तो बाद किसी ने समेटा भी तो जलाने के लिए..

----------------------------------------------------------------

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2020

एक उमर बीत चली है उन्हें चाहते हुए, 

वो आज भी बेखबर है कल की तरह..

----------------------------------------------------------------

नए किरदार आते जा रहे हैं 

मगर नाटक पुराना चल रहा है

----------------------------------------------------------------

लव शायरी हिंदी में 2021

कसम से तुझे पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर, 

मुझे तुझसे दुर करने की दुआ वाले ज्यादा निकले...

----------------------------------------------------------------

क्या सितम है कि अब तेरी सूरत गौर करने पे याद आती है

कौन इस घर की देख भाल करे रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।।

----------------------------------------------------------------

झूठी उम्मीद दिलाते हैं जमाने वाले 

लौट कर कब आते हैं जाने वाले

----------------------------------------------------------------

दुनिया की सबसे बेस्ट लव शायरी?

खौफ़ उसकी नाराज़गी का इतना है.....

वो आँखें बड़ी कर के देख ले...

मैं गलतियाँ अपनी सोचनें लगता हूँ..

----------------------------------------------------------------

सियासतों की तरह है मुहब्बतों का मिज़ाज़..........

जिसे भी सौंपी हुकूमत उसी ने लूट लिया.....!!

----------------------------------------------------------------

मुझे तुमसे प्यार है शायरी लव स्टोरी हिंदी

पता नहीं अब हक़ है या नहीं 

पर आज भी तेरी परवाह करना अच्छा लगता है.. 

----------------------------------------------------------------

अपने हर गुनाह में सौ पर्दे डालकर,

वो कहते है,"जमाना खराब है"....

----------------------------------------------------------------

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है. 

पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है..!!

----------------------------------------------------------------

शायरी लव रोमांटिक 2022

दोस्त तेरे बिन जीने में,

सासें चुभे है सीने में..

----------------------------------------------------------------

इतने बैचेन, इतने बेकरार क्यूँ हैं,

लोग जरूरत से ज़्यादा होशियार क्यूँ हैं..

----------------------------------------------------------------

सब को सब की ख़बर चाहिए

सब चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं.. ??

----------------------------------------------------------------

गजब लव शायरी

समंदर किसीसे अपनी बेबसी कह नही सकता!

हजारों मील लंबा है साहब फिर भी बह नही सकता!❤️

----------------------------------------------------------------

धड़की थी जो तुम्हे देखकर, 

याद है मुझे अभी भी वो पहली धड़कन..

----------------------------------------------------------------

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

ढ़ल गया दिन, शाम भी कही खो गई,

 आओ चांद की बाते करें रात हो गई..

----------------------------------------------------------------

खामोशी समझदारी भी है और मज़बूरी भी

 कहीं नज़दीकियाँ बढ़ाती है और कहीं दूरी भी..

----------------------------------------------------------------

कोई ख्वाब होता जी लेते तुम बिन,,,,,,,,💏🌹

साँसों की डोर हो कैसे जिएंगे तुम बिन,,,,,,


إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !