husband ke liye shayari love image hindi mein
❝जवाब उसका बंद है ,मेरा सवाल बंद है,
कई दिनों से ज़िंदगी से बोल-चाल बंद है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
हस्बैंड वाइफ लव स्टेटस इन हिंदी
❝सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से,
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝भरी बरसात में उड़ के दिखा ऐ माहिर परिंदे,
आसमान खुला हो तो तिनके भी सफर किया करते हैं !!❜❜
----------------------------------------------------------------
हस्बैंड के लिए सैड शायरी
❝ईशक पाने की तमन्ना में कभी कभी,
जिंन्दगी खीलोना बनकर रह जाती ह,
जिनके दिल में रहना चाहते हैं,
वो सुरत बस याद बनकर रह जाती है❜❜
----------------------------------------------------------------
❝नही रहता कोई शख़्स अधूरा किसी के भी बिना,
वक़्त गुज़र ही जाता है, कुछ खोकर भी कुछ पाकर भी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में।❜❜
----------------------------------------------------------------
हसबैंड वाइफ लव शायरी image
❝क़दमों में भी थकान थी घर भी क़रीब था,
पर क्या करें कि अब के सफ़र ही अजीब था।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है,
तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कैसा अजीब रिश्ता है ये देखो,
दिल धोखे में है और धोखेबाज आज भी दिल में हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मिले जब चार कंधे तो दिल ने ये कहा मुझसे,
जीते जी मिला होता तो एक ही काफी था।❜❜
----------------------------------------------------------------
Shayari for Husband in Hindi
❝अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ वो किसी को पता नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मत सोना कभी किसी के कन्धे पर सर रख कर,
जब ये बिछडते है तो रेशम के तकिये पर भी नींद नहीं आती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अब तु ही बता क्या करे इस कमब्खत दिल का,
जो ना तन्हा जी सकता है और ना तेरे बिना।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हो सके तो पास आकर देख मेरे दिल का दर्द,
फांसले से तो हर चीज छोटी नजर आती है !❜❜
----------------------------------------------------------------
पति की याद में शायरी
❝तूने तो कह दिया अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं हैं,
फिर भी अगर तू आना चाहे तो रास्ता वही हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝थोड़ा बचा हूँ, बाकि हिसाब हो चुका है,
बहुत कुछ है, जो मुझमें राख़ हो चुका है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,
मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Husband ke Liye Shayari in English
❝जीवन का असली आनंद तो नादान ही लेता है,
समझदार तो समझदारी में ही उलझा रहता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝देखते हैं अब क्या मुकाम आता है साहब,
सूखे पत्ते को इश्क़ हुआ है बहती हवा से।❜❜
----------------------------------------------------------------
2 line Shayari for Husband
❝रुको मैं दिल दिखाता हूँ, नब्ज़ क्या खाक बोलेगी,
मरीज-ए-इश्क हूँ साहिब, दवाएं दूर ही रखो !!❜❜
----------------------------------------------------------------
❝टूट कर भी कम्बख्त धड़कता रहता है,
मैंने इस दुनिया में दिल सा कोई वफादार नहीं देखा !!❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box