shayar | शायर | बेस्ट शायर और उनकी शायरी इन हिंदी
ख्वाहिशो ने ही भटकाये है, जिंदगी के रास्ते..
वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे, मँजिल का पता लेकर.. !!
----------------------------------------------------------------
मशहूर शायरों की दो लाइन की
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई...
----------------------------------------------------------------
मैने देखी है तेरे चेहरे का चमक़,
मेरे करीब तू सुकून से रहती थी ☺️
----------------------------------------------------------------
दुनिया के मशहूर शायर
मिजाज अच्छा है आज हमारा
सितम करना हो तो लौट आओ…. 🙂
----------------------------------------------------------------
भटकते निकल गए वो सहारा मिला था,
कुछ मशवरों से उसे एक किनारा मिला था..
----------------------------------------------------------------
प्रसिद्ध हिंदी शायरों की शायरी
गुरुर अब भी वहीं है, बस गुमान छूटा है
कोई जान थोड़ी ही गयी है बस दिल टूटा है...
----------------------------------------------------------------
मशहूर होने का शौक किसे है साहेब,
हमें तो हमारे अपने ही पहचान लें तो, हम खुश हो जाते हैं ।
----------------------------------------------------------------
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई...
----------------------------------------------------------------
मशहूर शायरों के शेर
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं..
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं....
----------------------------------------------------------------
अजीब अदा है उस दोस्त की
नजरें भी हम पर है और नाराज़गी भी हम से ☺️🙈
----------------------------------------------------------------
चेहरे देख कर दिल लगाया ही नही कभी.
हां मुस्कुराहटो पर तेरी कई बार जान लुटाई है हमने..
----------------------------------------------------------------
महान शायरों के चंद शेर
यूँ तो हर शाम उम्मीदों मे गुजर जाती हैं
आज कुछ बात है जो शाम पे रोना आया..💖
----------------------------------------------------------------
तुमने मोहब्बत देखी है वफा नहीँ देखी,
पिँजरे खोल भी दो तो कुछ पंछी उड़ा नहीँ करते.!!
----------------------------------------------------------------
ना ढूंढ महोब्बत बाजारों में,
ये कही बिकती नहीं..
ये रहती है दिलों में,
पर बेकदरों को ये दीखती नहीं....
----------------------------------------------------------------
चुनिंदा शायरों की शायरी
ख़ुद्दार, ख़ुदग़र्ज़, मुझे वो बेवफ़ा निहायती कहता रहा...
ख़ुद हर रात बिस्तर बदलता रहा और मुझे तवायफ़ कहता रहा....
💔💔
----------------------------------------------------------------
दिल में खुदा का होना लाजिम है इक बार
सजदों में पड़े रहने से जन्नत नहीं मिलती
----------------------------------------------------------------
जाने माने शायरों की शायरी
नहीं जानता क्या रिश्ता है तुझसे फिर भी,
मन्नतों के हर धागे में एक गाँठ तेरे नाम की ही बांधता हूँ... ✍
----------------------------------------------------------------
कोई ढूंढ लाओ इश्क की वैक्सीन।
मरीज कम नहीं इसके भी जमाने में..
----------------------------------------------------------------
वो रोया तो बहुत होगा खाली कागज़ देख कर..
ज़िन्दगी कैसी बीत रही है..
उसने पूछा था ख़त में…
----------------------------------------------------------------
दुनिया का सबसे बड़ा शायर
छीन लेता है हर चीज़ मुझसे मेरी...
ए खुदा क्या तू इतना गरीब कब हुआ.. ✍
----------------------------------------------------------------
हमदर्दी अब मुझको कीलों की तरह चुभती है...
कोई खामख्वाह मेरा हाल ना पूछा करो...
----------------------------------------------------------------
सोच रहा हूं दिल पर भी गोरिल्ला ग्लास लगवा लूं....
अगर टूटेगा तो ग्लास टूटेगा दिल नहीं ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box