i love you status | आई लव यू स्टेटस
❝मिटता हुआ वजूद है एक तरफ,
एक तरफ ख्वाब है बहुत सारे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तेरी मोहोब्बत भी एक अजीब हादसा थी,
मैं बच भी गया हूँ और ज़िंदा भी नहीं हूँ।❜❜
----------------------------------------------------------------
आई लव यू जान शायरी फोटो
❝फैसला उसने लिखा कलम मैंने तोड़ दी,
आज हमारे प्यार को फांसी हो गई।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝ख़्वाहिश थी कि वो मुझे याद करे मेरी तरह,
ख़्वाहिश थी ख़्वाहिश ही रहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
आई लव यू जान शायरी
❝इतनी उदास न हो ऐ जिन्दगी,
खोते वही हैं, जो कुछ पाने की तमन्ना रखते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जिस्म की दरारों से रूह तक नज़र आने लगी है,
बहुत अंदर तक तोड़ गया है कोई शख़्स मुझे।❜❜
----------------------------------------------------------------
आई लव यू वाली शायरी
❝इससे बड़ी जीत मेरी क्या होगी,
की ये दिल सिर्फ तुमपे हारा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝क्या लाजवाब था तेरा छोड़ के जाना,
भरी-भरी आँखों से मुस्कुराये थे हम।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल अगर गलत जगह लग जाये,
तो एक ना एक दिन उसका टूटना तय ही है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝उठती है इबादत की खुशबुएँ क्यूँ मेरे इश्क से,
जैसे ही मेरे होंठ ये छू लेते है तेरे नाम को।❜❜
----------------------------------------------------------------
आई लव यू जान गुड नाईट शायरी
❝हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने,
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝एक मैं हूँ कि समझा नहीँ खुद को आज तक,
एक दुनिया है कि न जाने मुझे क्या-क्या समझ लेती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝अब उस चिठ्ठी की तरह, सफ़र में है ज़िन्दगी,
जिसे बगैर पता लिखे, रवाना कर दिया गया है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝आ लिख दूँ तेरी हथेली पर वो लफ्ज,
जिसे कहने को मैं और सुनने को तू बेकरार है।❜❜
----------------------------------------------------------------
आई लव यू मैसेज
❝मेरी शायरी के तरकश में इतने अल्फाज कहा,
जितनी आपके चेहरे पर अदायें हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मैनें उन तमाम लोगों से रिश्ता तोड़ दिया,
जो तुम्हें भूलने की सलाह दे रहे थे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कौन कहता है वक्त बहुत तेज है,
कभी किसी का इंतजार करके देखो।❜❜
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक लव यू शायरी
❝रास्ता सोचते रहने से, किधर बनता है,
सर में सौदा हो तो, दीवार में दर बनता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सोचते थे मिलेगा सुकून ऐ दिल उनसे मिलकर,
पर दर्द और बढ़ जाता है उन्हें देखने के बाद।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box