sad story status | सेड स्टोरी स्टेट्स

0

sad story status | सेड स्टोरी स्टेट्स 

sad story status | सेड स्टोरी स्टेट्स

❝चलो माना कि हमे प्यार का इज़हार करना नहीं आता,

जज़्बात ना समझ सको इतने नादान तो नहीं हो तुम।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝भूल गए हैं कुछ लोग हमे इस तरह,

​यकीन मानो, यकीन ही नहीं आता।❜❜

----------------------------------------------------------------

Heart Touching Sad Status in Hindi

❝खुद में समेटने की बात कह कर, 

वो शक़्स मेरे हर लम्हे को बिखेर गया।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝इक वीराना मेरे अंदर है, आबाद नहीं होता,

दिल ख़ुश तो बहुत होता है, शाद नहीं होता।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝फिर से अधूरी रह गयी इक खूबसूरत सी दास्ताँ मोहब्बत की, 

फिर किसी ने मंज़िल बदल ली फिर किसी ने रस्ता बदल लिया।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी,​

​जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।❜❜

----------------------------------------------------------------

Sad Status Hindi

❝दोस्ती रूह में उतरा हुआ मौसम है जनाब,​

​ताल्लुक कम करने से दोस्ती कम नहीं होती।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मिज़ाज-ए-मौसम गुलजार कर गये,

​उफ्फ वो मुस्कुराकर कर्ज़दार कर गये।❜❜

----------------------------------------------------------------

उदास sad स्टेटस

❝वो आज मशहूर हो गए जो कभी काबिल न थे,

और मंजिले उनको मिली जो दौड़ में कभी शामिल न थे।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝आशिक था जो मेरे अन्दर वो कई साल पहले मर गया,

अब तो एक शायर है जो बहकी बहकी बाते करता है।❜❜

----------------------------------------------------------------

New Sad Status in Hindi

❝कुछ तुमको भी अज़ीज़ है अपने सभी उसूल,

कुछ हम भी इत्तेफ़ाक से जिद्द के मरीज है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝काश बनाने वाले ने थोड़ी हौसियारी दिखाई होती,

इंसान थोड़े कम और इंसानियत ज्यादा बनाई होती।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जो निभा दे साथ जितना, उस साथ का शुक्रिया,

छोड़ दे जो बीच मे, उस हाथ का भी शुक्रिया।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कैसे कह दूँ कि बदले में कुछ नहीं मिला,​

​सबक भी कोई छोटी चीज तो नहीं हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

सैड स्टेटस इन हिंदी २ लाइन्स

❝जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,

उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝जो अन्दर से मर जाया करते हैं ना,

​वही औरो को जीना सिखाते हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

ShareChat sad status

❝अक्सर वही दिए हाथों को जला देते हैं,

जिन्हें हम हवा से बचा रहे होते हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝बुराई तो बिना हुनर के किसी की भी कर सकते हैं,

तारीफ किसी की करने के लिए जिगर चाहिये।❜❜

----------------------------------------------------------------

Sad Status in English

❝रुठने का हक़ तो अपने ही देते हैं,

परायों के सामने तो मुस्कुराना ही पड़ता हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝तौबा तुम्हारी ये गुस्ताख़ यादें,

उतर आती है, बिना दस्तक दिल में।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कुछ धुआँ भी है, थोड़ा शोर भी है,

सिर्फ इश्क़ ही क्यों, नशें और भीं हैं।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝राहों का ख़्याल है मुझे, मंज़िल का हिसाब नहीं रखता,​

​अल्फ़ाज़ दिल से निकलते है, मैं कोई किताब नहीं रखता।❜❜

----------------------------------------------------------------

फेसबुक सैड स्टेटस

❝मेरी चाहतो की शाम उस दिन हसीन हो जाए,

जब मैं दीदार-ए-यार माँगू और हर तरफ आमीन हो जाए।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝मेरी ख्वाहिश ये थी की सहरा समंदर से जा मिले,

होठों पे होठ रखकर उसने आमीन कह दिया।❜❜

----------------------------------------------------------------

Love उदास sad स्टेटस

❝रहने दो मुझे इन अंधेरों में ही कमबख्त,​

​रौशनी में अपनों के असली चहरे सामने आ जाते है।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝कसूर तो बहुत किये थे ज़िन्दगी में,

​पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकुसूर थे हम।❜❜

----------------------------------------------------------------

सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर

❝ये बुजदिलों की तरह आधा अधूरा इश्क़ हमसे नहीं होता,

हम जब भी करेंगे मोहब्बत बेइन्तहां ही होगी।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ,

आँखें तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝हर रोज़ दरवाजे के नीचे से सरक कर आती है सारे जहान की ख़बरें,

एक तेरा ही हाल जानना  इतना मुश्किल क्यूं है।।❜❜

----------------------------------------------------------------

❝इश्क किया या ख़ता ख़ुदा जाने,

तुम्हारे  पास वक्त नहीं हमारे पास तुम नहीं।।❜❜


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !