love couple shayari in Hindi| लव कपल शायरी

0

love couple shayari in Hindi| लव कपल शायरी 

love couple shayari in Hindi| लव कपल शायरी

दस्तक और आवाज तो कानों के लिए है,,

जो रुह को सुनाई दे उसे खामोशी कहते हैं...

----------------------------------------------------------------

यादों में न ढूंढो हमे, मन में हम बस जाएंगे।

तमन्ना हो अगर मिलने की,

तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनो में मिल जायेंगे......

----------------------------------------------------------------

उन्होंने कहा..
बहुत बोलते हो ..अब क्या बरस जाओगे..
.
हमने कहा..
चुप हो गये ना..तरस जाओगे..!!!

----------------------------------------------------------------

Cute couple shayari in english

याददाश्त का कमजोर होना उतनी भी बुरी बात नहीं,

बड़े बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हे हर बात याद रहती है।

----------------------------------------------------------------

सिर्फ शब्दों से न करना, किसी के वजूद की पहचान

हर कोई, उतना कह नहीं पाता,जितना समझता और महसूस करता है।

----------------------------------------------------------------

यादें दो दिलों के फासले को कम करती है,

ज़िन्दगी आप जैसे दोस्तों पर नाज़ करती हैं,

मत हो उदास कि आप दूर हैं हमसे ,

क्योंकि दूरियां ही रिश्तों को और खास करती हैं।

----------------------------------------------------------------

Sweet Couple shayari

गुज़ारो चंद लम्हें फुरसत से हमारे  साथ,

तुम्हें भी तो मालूम हो.. 

तुम बिन कितने तन्हा हैं हम।

----------------------------------------------------------------

कट रही है ज़िन्दगी कुछ ऐसे...

तितली का जिस्म जैसे दबा हो किताब में....

----------------------------------------------------------------

समंदर के बीच ले जाकर फ़रेब करने की जरूरत क्या थी.....🤔🤔

तुम कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम....!!

----------------------------------------------------------------

वो पसंद ही क्या साहब, 
जिसको पसंद आने के लिये 
खुद को बदलना पड़े !!

----------------------------------------------------------------

Couple Status in Hindi

चेहरा देख कर नही जान पाओगे हक़ीक़त मेरी.....

कहीं पत्थर कहीं मोती तो कहीं आईना हूँ मैं...!!

----------------------------------------------------------------

एक शख्स मेरी ज़िन्दगी में आकर चला गया, 

मुझे अपनी मोहब्बत बता कर चला गया,

दूर से हाथ हिलाकर चला जाता तो बात और थी,

कम्बख्त मुझसे हाथ मिलकर चला गया

----------------------------------------------------------------

Sweet couple shayari in Hindi

हम मर्दों को तुम्हारे झुमके तक से प्यार है

लड़कियों तुम्हें ये जिस्म की गलतफहमी मिटानी होगी

----------------------------------------------------------------

क्या हसीन इत्तेफ़ाक था तेरी गली में आने का,

किसी काम से आये थे, किसी काम के नहीं रहे...!!!😊

----------------------------------------------------------------

Couple Shayari 2 Line

मुझे नहीं आती है उड़ती पतंगों सी चालाकियाँ......💐💐

गले मिलकर गला काटूँ....वो मांझा नहीं हूँ मैं...!!💐💐

----------------------------------------------------------------

कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने....

मैं जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये....

----------------------------------------------------------------

यहाँ तहज़ीब बिकती है यहाँ फ़रमान बिकते हैं......

जरा तुम दाम तो बदलो यहाँ ईमान बिकते हैं...!!!

----------------------------------------------------------------

नुमायश करने से चाहत बढ़ नहीं जाती,

मोहब्बत वो भी करते हैं जो इजहार नही करते....

----------------------------------------------------------------

Love couple shayari in english

मत किया कर अपने दर्द को शायरी में बयाँ ऐ दिल.....♥

लोग और टूट जाते हैं हर लफ्ज़ को अपनी दास्तान समझ कर..!!💐💐

----------------------------------------------------------------

*हैरान हूँ मैं ख़ुद, अपने सब्र का पैमाना देखकर...*💕💕

*उसने याद नहीं किया, और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा....!!!!* 💕💕

----------------------------------------------------------------

भले ही भगवान ने हमें वक्त को रोकने की शक्ति ना दी हो,

पर आने वाले अपने वक्त को बदलने की शक्ति ज़रूर दी है।

----------------------------------------------------------------

गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पर लाकर क्या होगा..

समझकर भी जो न समझे उसको समझाकर भी क्या होगा

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !