love images, photos, pictures

0

love narazgi images, photos, pictures

 




love narazgi images, photos, pictures

उठती नहीं है आँख किसी और की तरफ,
 
पाबन्द कर गयी है किसी की नजर मुझे, 

ईमान की तो ये है कि ईमान अब कहाँ, 

काफ़िर बना गई तेरी काफ़िर-नज़र मुझे। 

----------------------------------------------------------------

Beautiful images lovers

असली मोहब्बत तो

सांवले रंग से ही है

गोरे तो आजादी से 

पहले भी बेवफा थे।

----------------------------------------------------------------

बहुत लोगों ने दिल तोड़ा है

एक पत्थर ऐ राज तेरे नाम का सही।

अब तक तो दुनिया ही कहती थी

आज आपने भी कह दिया मेरे काम का नही।।

----------------------------------------------------------------

मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये,

जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाये,

हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए,

और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये।

----------------------------------------------------------------

मौसम बदल गया ज़माने बदल गए,

लम्हों मे लोग बरसों पुराने बदल गए,

दिनभर रहे जो मेरी मुहब्बत की छाओं मे,

वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए।

----------------------------------------------------------------

Love Images Wallpaper

यूँ तो मुझे बदनामी अपनी 

अच्छी नहीं लगती, 

मगर लोग तेरे नाम से छेड़ें

तो बुरा भी नहीं लगता !!

----------------------------------------------------------------

बिन फेरे के ही तय हो गया हमारा एक दूसरे का होना

हमने प्रेम में अग्नि से पहले ईश्वर को साक्षी माना था❣️

----------------------------------------------------------------

मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,

खैरात में चाहता हूं महबूब को।

----------------------------------------------------------------

मेरी ज़िन्दगी के राज़ में एक राज़  तुम भी हो....

मेरी बंदगी की आस में एक आस तुम भी हो....

तुम क्या हो मेरे, कुछ हो या कुछ भी नहीं मगर....

मेरी ज़िन्दगी के काश में एक काश तुम भी हो.....

----------------------------------------------------------------

Love sin Photo Wallpaper

तुम्हारे ख़त में नया इक सलाम किस का था

न था रक़ीब तो आख़िर वो नाम किस का था.

वो क़त्ल कर के मुझे हर किसी से पूछते हैं

ये काम किस ने किया है ये काम किस का था.🥀

----------------------------------------------------------------

कुछ इन्तेहाँ अभी बाकी है अभी मेरे इश्क़ में 🖤

अभी तो बस उनसे मोहब्बत जुड़ी है मेरा ❤️

 इश्क़ में अभी तो टूटना बाकी है मेरा 💔🥀

----------------------------------------------------------------

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथो से किसने तोड़ा ये भी किसी से कह नहीं पयेगा

----------------------------------------------------------------

पत्ते गिर सकते है पर पेड़ नहीं,

सूरज दुब सकता है पर आसमान नहीं,

धरती सुख सकती है पर सागर नहीं,

तुम्हे दुनिया भूल सकती है पर हम नहीं।

----------------------------------------------------------------

Love images download

उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,

कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,

मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,

कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।

----------------------------------------------------------------

!!,,निखरि हैं मेरी  मोहब्बत,,!!
              तेरी हर  आजमाइश के बाद!!

!!,,सवरता जा रहा है इश्क,, 
            तेरी हर फरमाइश के बाद!!🥀🥀

----------------------------------------------------------------

मोहब्बत की है तुमसे यार बेफ़िकर रहो, 

नाराजगी हो सकती है नफरत नही.🥀

----------------------------------------------------------------

पाया तुम्हे तो सपने सच लगने लगे

तुम अज़नबी आज अपने लगने लगे

होता नहीं यकीं खुद की किस्मत पर

तुम मेरी धड़कन मे बसने लगे।

----------------------------------------------------------------

New love Photo

तारीफे फिर सुन रहा हूं मै कुछ लोगो से

लगता है फिर किसी को मुझसे काम पड़ने वाला है...

----------------------------------------------------------------

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, 

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो.

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू, 

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.🥀

----------------------------------------------------------------

Love images hd download

🥀तोड़ेंगे गुरूर इश्क़ का और इस क़दर सुधर जाएंगे,

खड़ी रहेगी मुहब्बत रास्ते पर, हम सामने से गुज़र जाएंगे.!.🥀

----------------------------------------------------------------

बुलाओ "आज सब 'आशिक़ों को- ग़मों की 

महफ़िल : लगाते हैं...!!!

तुम ग़ालिब की किताबें  उठा लाओ

हम दिल का हल "सुनाते हैं

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !