romantic shayari download | रोमांटिक शायरी डाउनलोड
तुम्हें जो देखा तो लहजा बदल गया मेरा,
कहीं ये दिल में मोहब्बत की आयतें तो नहीं,
और तू अब उदास जो बैठेगा सामने उनके,
तो फिर वो रहम करेंगे, मोहब्बतें तो नहीं.....!!!!!
❤️❤️❤️
----------------------------------------------------------------
ना जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी है आपसे
कि मैंने आखिरी खवाहिश में भी आपकी
मोहब्बत ही मांगी थी..
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Download HD
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है...
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है.....!!!!
----------------------------------------------------------------
तुम्हे खुद में छिपाना अब...
तकरीबन नामुमकिन,
छलक पड़ते हो तुम
मेरी हर बात में,
मेरे हर एहसास में......!!!!!
----------------------------------------------------------------
क्या करूँ
तुम्हें दिल में रखूं या किसी,
शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ,
तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ.....!!!!
----------------------------------------------------------------
तेरी बातों का मेरे पास...💕
कोई जवाब नहीं है..
मौहब्बत है तुमसे..
इतना ही जानो, कि मेरी मौहब्बत
का कोई हिसाब नहीं है,,
❤️❤️
----------------------------------------------------------------
Shayari photo Download Free
खुशबु की तरह मेरी हर साँस मैं,
प्यार अपना बसने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहबत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो....!!!!!
💕👩👩💕
💕👩👩💕
----------------------------------------------------------------
दूर रहकर भी आपको याद किया हमने,
दिल के रिश्तों का हर फर्ज अदा किया हमने,
कभी भी मत सोचना आपको भुला दिया हमने,
आज फिर सोने से पहले आपको याद किया हमने.. ......!!!!
😘😘😘
----------------------------------------------------------------
हमारा हर लम्हा चुरा लिया तुमने,
आँखों को इक चाँद दिखा दिया तुमने,
हमे ज़िंदगी दी खुदा ने पर,
इतना प्यार देकर जीना सीखा दिया तुमने...!!
----------------------------------------------------------------
❛❛कुछ इस तरह से जुड़ गये दिलों के धागे,
तुम वहाँ, मै यहाँ, दोनो ही आधे आधे।❜❜
----------------------------------------------------------------
Best Shayari Images in Hindi
सुबह की पहली ख्वाहिश हो तुम,
रात का पहले ख्वाब हो तुम,
दिल की पहली धड़कन हो तुम,
ज़िन्दगी की आखरी ख्वाहिश हो तुम,
खैर जो भी हो तुम,
मेरी मोहब्बत हो तुम।....
---------------------------------------------------------------
तुम्हारे आने से भी सज सकता है
मेरे घर का आँगन...
ये जरूरी तो नहीं
चाँद को उतारा जाए.......!!!!
----------------------------------------------------------------
वो भी क्या अजीब चीज थी जिसको ये दिल।भुला ही नहीं पाता है।
हर वक्त जहा भी देखू बस उसका चेहरा ही याद आता है......!!!!!!
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Download
❝सोचते थे मिलेगा सुकून ऐ दिल उनसे मिलकर,
पर दर्द और बढ़ जाता है उन्हें देखने के बाद.....!!!!
----------------------------------------------------------------
होशवालों को खबर क्या
कि बेखुदी क्या चीज़ है,
इश्क़ कीजिये फिर समझिये
कि ज़िंदगी क्या चीज़ है....!!!!!
----------------------------------------------------------------
बेशुमार हसीन चेहरे थे, ज़हन में मेरे,
ना जाने क्यों, दिल में तुझे ही बसा लिया.
----------------------------------------------------------------
Whatsapp Shayari Download
अच्छी थी मोहब्बत,
पर अधूरी रह गई...
इतनी मोहब्बत के बाद भी
दूरी रह गई....!!!
----------------------------------------------------------------
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए...
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम...
----------------------------------------------------------------
तुम्हारा ख्याल मेरे मन से जाये भी .......तो जाये कैसे,
कि तुम मेरे ख्याल के.......
......... ख़्यालों मे भी शामिल हो...!!
----------------------------------------------------------------
कितनी बेचैनियाँ है
ज़हन में तुझे लेकर..!!
पर तुझ-सा सुकून भी
और कहीं नहीं...!
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo Download
इश्क़ तो मेरा महफूज़ है तुझ में...
ज़िस्म अलग है पर रूह है तुझमें,
यादें और शमाँ भरी हैं बस इस दिल में...
बस तू है तू है और सिर्फ तू है मुझमे
❤️❤️❤️❤️❤️
----------------------------------------------------------------
कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझो न जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कहा देंगे.......!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box