Love Sad Shayari downloading in hindi
❛❛मुस्कुराहट इसलिए नहीं,
कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा हैं।
मुस्कुराहट इसलिए है,
कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛शायरों से ताल्लुक रखो तबियत ठीक रहेगी।
यह वो हकीम है, जो अलफ़ाज़ो से इलाज करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Image Life
❛❛पर्सनल्टी कपड़ों की होगी तो लोग ‘लाइक’ करेंगें,
और विचारो की हो तो ‘फॉलो’ करेंगें।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛जुबां से माफ़ करने में ‘वक़्त’ नहीं लगता,
दिल से माफ़ करने में ‘उम्र’ बीत जाती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life girl
❛❛मुश्किलें लाख मिलें राह में रोड़ो की तरह,
हौसलें दौड़ते हैं रेस में घोड़ों की तरह।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛तूफानों से आँख मिलाओ, शैलाबों पर वार करो,
मल्लाहों का चक्कर छोड़ो, तैरकर दरिया पार करो।❜❜
----------------------------------------------------------------
शायरी इमेज डाउनलोड
❛❛लड़ लिया सब से,
पर हार गए नसीब से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛मौहब्बत की मिसाल में बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है किसी बेगुनाह के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
sad shayari😭 life
❝आसान तो कुछ भी नहीं है इस संसार में,
एक साँस लेने के लिए भी पहली साँस छोड़नी पड़ती है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛तुम्हारा बदलना मुबारक हो तुम्हे,
हम बदले तो मोहब्बत बदनाम हो जाएगी।❜❜
----------------------------------------------------------------
So Sad Shayari dp girl
❛❛दर्द को सजाकर पेश करना पड़ता है,
यू ही नही लोग महफिलो में तालियाँ बजाते है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛वो ना माने तो ना माने ये उसकी जिद है,
मै देखलू जो एक झलक तो मेरी ईद है।❜❜
----------------------------------------------------------------
So Sad Shayari DP
❛❛ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛नाज़ुक लगते थे जो हसीन लोग
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।❜❜
----------------------------------------------------------------
सैड इमेज डाउनलोड
❛❛मुक्कमल कहाँ हुई जिन्दगी किसी की,
आदमी कुछ खोता ही रहा कुछ पाने के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛बड़े हसीन थे वो बेसब्र लम्हे जो लिफाफे में बंद थे,
ये फोन क्या चले साहिब बेसब्री का कोई जरिया ही न रहा।❜❜
----------------------------------------------------------------
Very sad images of love
❛❛फकीरों की सोहबत में बैठा कीजिए साहब,
बादशाही का अंदाज खुद ब खुद आ जायेगा।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛बेमतलब बेफजूल बेकार नहीं है,
नये दौर के रिश्तें है साहब बस वफादार नहीं है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Very Sad Shayari Image
❛❛लोग आँखों में आँखें डालकर प्यार की बात करते हैं,
हमारी तो पलकें उनके नाम से ही झुक जाती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛बिछड़ते वही हैं जो साथ चलते हैं,
वर्ना आगे-पीछे तो हजारों चलते हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box