sad shayari in hindi download
❛❛पढ़ तो लेते है सब मुझे अच्छे से,
बस समझते है अपने नजरिए से।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛समय हर समय को बदल देता हैं,
बस समय को थोडा समय चाहिये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मैं तंग हूँ, मेरे अंदर के शोर से।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Image Hindi
❛❛दर्द सबके एक हैं मगर हौंसले सबके अलग अलग हैं,
कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛इश्क का ख्याल और ख्यालो में भी इश्क,
मत पूछो यारो किस हाल में है इश्क। ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है परिवर्तन का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है,
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari DP
❛❛आज मुद्दतो बाद तेरा दीदार हुआ,
फिर हमें मुद्दतो बाद दुआओं पर एतबार हुआ।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛असल मोहब्बत तो वो पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में सिर्फ उसी को ढूँढा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛अधूरी कहानी पर खामोश लबो का पहरा हैं,
चोट रूह पर है इसलिए दर्द गहरा है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛एक हसीन शाम खिलने को है,
एक शायर से उसकी नज़्म मिलने को है❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Image Download
❛❛आँखों में तेरी कोई करिश्मा ज़रूर है,
तू जिसको देख ले; वो बहकता ज़रूर है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛अजीब किस्सा देखा आज हमने खुदकुशी का,
एक आदमी ने जिंदगी से तंग आकर 'मोहब्बत' कर ली।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛उसने पुछा जिंदगी किसने बरबाद की,
हमने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पर रख ली।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛ख़ामोशी बहुत कुछ कहती हे,
कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो।❜❜
----------------------------------------------------------------
उदास जिंदगी शायरी डाउनलोड
❛❛लोग शोर से जाग जाते हैं साहब,
मुझे एक इंसान की ख़ामोशी सोने नही देती।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛जितने वाला ही नहीं बल्कि ‘कहाँ पे क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛न रुकी वक़्त की गर्दिश और न ज़माना बदला,
पेड़ सुखा तो परीन्दो ने ठिकाना बदला।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं।
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक़ नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad Shayari Image Life
❛❛थक गया दर्द भी, अपनी अदाकारी करते करते,
ऐ खुशी कभी तु भी अपना किरदार निभा दे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛टूटा हुआ दिल करता है मजबूर अपना फ़साना लिखने को,
वरना किसे ख़ुशी मिलती है अपना दर्द लिख कर।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛खुदा जाने क्या था उन अजनबी आंखों में,
मैंने बस एक नज़र में ज़िन्दगी खो दी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛खत्म होने को है दौर ख़्वाहिशों का,
तुझे पा लूँ ये आखिरी ख्वाहिश है मेरी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛हमें इक बार मरना है, इक बार ही मरने दो,
यूँ इश्क करवा के, हर रोज ना मारो।❜❜
----------------------------------------------------------------
Sad shayari download ShareChat
❛❛इश्क़ जिस तरफ निग़ाह कर गया,
झोपड़ी हो या महल सब तबाह कर गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛थक गया दर्द भी, अपनी अदाकारी करते करते,
ऐ खुशी कभी तु भी अपना किरदार निभा दे।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛खुदा जाने क्या था उन अजनबी आंखों में,
मैंने बस एक नज़र में ज़िन्दगी खो दी।❜❜
----------------------------------------------------------------
सेड शायरी फोटो Download
❛❛खत्म होने को है दौर ख़्वाहिशों का,
तुझे पा लूँ ये आखिरी ख्वाहिश है मेरी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❛❛हमें इक बार मरना है, इक बार ही मरने दो,
यूँ इश्क करवा के, हर रोज ना मारो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝सुनकर शायरी हमारी वो अंदाज बदलकर ईस तरह बोले,
कि कोई छिन लो कलम इनसे ये तो जान ले रहि हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box