love shayari for wife in hindi english
❝कैसी अजीब सी है ये मोहब्बत की राहें,
रास्ता वो भटक गये और मंज़िल हमारी खो गयी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝वो न कागज रखता है न किताब रखता है,
फिर भी वह सारी दुनिया का हिसाब रखता हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝तय है बदलना हर चीज़ बदलती है इस जहाँ में,
किसी का दिल बदल गया किसी के दिन बदल गये।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताक़त की दवा देते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝देखी है बेरुखी की आज हमने इन्तेहाँ,
हम पर नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मैं चीज़ महंगी और नायाब बेचता हूं जनाब,
लोग ईमान बेचते हैं और मैं मुस्कान बेचता हूं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝चलो समेट लेते हैं आज फिर अपने ग़म को,
कोई बड़े दिल से अलविदा कह गया है हमको।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नही,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝काफी है तेरा अहसास ही जीने के लिये,
रूबरू होने की इतनी ख्वाहिश भी नहीं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝बड़ा खुश नसीब है वो जिसके नसीब मे तुम हो,
उसे और क्या चाहिये जिसके तुम करीब हो।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिमाग वाला दिल मुझे भी दे ऐ खुदा,
ये दिल वाला दिल तकलीफ ही देता है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक ना रहा,
मेरा कौन हैं यही सोचने में रात गुजर जाती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कोई बेवफाई कि तालिम हम को भी तो दे,
बड़े वफादार बने फिरते है इस दगाबाज शहर मे हम।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝दिल को वीरान हुए एक ज़माना गुज़रा,
इस हवेली में कोई अब नहीं आता जाता।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝मोहब्बत अब नहीं रही जमाने में,
अब लोग इश़्क नहीं मज़ाक किया करते हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝जाने क्या असर कर गयीं तेरी बातें,
वर्ना इस तरह कभी याद किसी की आयी न थी।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूंछू की मेरा कुसूर क्या है।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝रिवाज़ों से तो रिश्ते चलते होंगे,
मुहब्बत तो बस मुहब्बत से चलती हैं।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝कितना महफूज था गुलाब काँटों की गोद में,
लोगों की मोहब्बत में पत्ता पत्ता बिखर गया।❜❜
----------------------------------------------------------------
❝न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं,
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box