love shayari pic | लव शायरी पिक
रों रहा हूं एक मुद्दत से...
हो गया था जो इश्क़ सिद्दात से
तजुर्बा है तभी तो कहता हूं यारों
मौत अच्छी है इस मोहब्बत से !!
----------------------------------------------------------------
ऐ कलम मत लिख दिल के
जख्मों से शाही भरकर,
मरहम कोई लगाएगा नहीं
वाह-वाह करेंगे सब अल्फाज पढ़कर
----------------------------------------------------------------
दो-चार नहीं मुझको... बस एक दिखादो,
वो शख़्स जो बाहर से भी अन्दर की तरह हो।🙂
----------------------------------------------------------------
रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे ।
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo Download
आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।🙂
----------------------------------------------------------------
उन आँखों पर भी नींद कैसे आए,
जिनमे पहले से कोई जाग रहा हो.🙂
----------------------------------------------------------------
कुछ कह गए , कुछ सह गए
कुछ कहते कहते रह गए ,
मैं सही तू गलत के खेल में ना जाने कितने रिश्ते ख़त्म हो गए।।
----------------------------------------------------------------
दौड़ में दौलत की तुम्हें जो भी मुक़ाम मिल जाये,
नाम बदल देना मेरा जो इत्मिनान मिल जाये।🙂
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Dp
अब ये आलम है कि ग़म की भी ख़बर होती नहीं
अश्क बह जाते हैं लेकिन आँख तर होती नहीं
----------------------------------------------------------------
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।🙂
----------------------------------------------------------------
लव शायरी फोटो HD
"नफरत सी क्यों होती है इस ज़माने से हमको,
मोहब्बत में तो उम्मीद किसी एक से ही की थी !!"
----------------------------------------------------------------
पूछा किसी ने की याद आती है उसकी ,
मैं मुस्करया और बोला तभी तो जिन्दा हूँ ।।
----------------------------------------------------------------
रोमांटिक शायरी फोटो
पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालो को क्या पता,
रोने 😭वाला किस कदर रोया है,
ये तो बस वही जान सकता है💔
मेरी तनहाई का आलम
जिसने जिन्दगी में किसी को
पाने से पहले खोया है..!!
----------------------------------------------------------------
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
----------------------------------------------------------------
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है…
…लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!!
💘
----------------------------------------------------------------
Love Shayari Photo HD
खास थे तभी तुमसे लड़ते थे...
गैरों की तरफ तो हम नजर
उठाकर भी नहीं देखते हैं...
✨
----------------------------------------------------------------
सीखी है उसने मोहब्बत मुझ से
जिससे भी करेगी, कमाल करेगी
✨
----------------------------------------------------------------
यहाँ हर कोई रखता है ख़बर ग़ैरों के गुनाहों की,*
*अजब फितरत हैं, कोई आइना नहीं रखता।🙂
----------------------------------------------------------------
Shayari Photo Hindi
दे इजाजत कि रूह बनके,
तेरे जिस्म मे ढल जाऊँ,
दे इजाजत कि तेरे सीने में,
दिल बन के धड़क जाऊँ,
तेरी सांस महके मेरे "इश्क" के इत्र से,
मै मैं ना रहूँ मुझ में यूँ तुझ में
समा जाऊँ।
----------------------------------------------------------------
अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।🙂
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box